कानपुर नगर के बदलापुर में सड़क निर्माण विवाद में भाजपा कार्यकर्ता पर मुकदमा दर्ज होने से बवाल मच गया। महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला अकबरपुर कोतवाली में धरने पर बैठ गईं।
मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने इंस्पेक्टर पर फर्जी मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगाते हुए तत्काल थाने से हटाने की मांग की। देर शाम पुलिस कप्तान के पहुंचने और लालपुर चौकी प्रभारी को लाइनहाजिर करने व इंस्पेक्टर के खिलाफ जांच कराने के आश्वासन के बाद मंत्री ने धरना समाप्त किया।
धरने के दौरान मंत्री के पति और पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से फोन पर बात की। शिकायती लहजे में उन्होंने कहा, राजनीति छोड़ दें या हम फांसी पर लटक जाएं। आप अगर हम लोगों की सुरक्षा नहीं कर सकते हो? आपको डिप्टी सीएम इसलिए बनाया गया है कि आप ब्राह्मणों की सुरक्षा करें, न कि ब्राह्मणों के खिलाफ मुकदमे फर्जी लिखे जाएं।
कथित तौर पर फोन कटने के बाद पूर्व सांसद ने समर्थकों से कहा, लाओ रस्सी, यहीं फांसी पर लटक जाएं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मंत्री के पति की भाजपा सांसद के खिलाफ टिप्पणी ने कानपुर क्षेत्र में नेताओं के आपसी टकराव को उजागर कर दिया है।
अकबरपुर नगर पंचायत के बदलापुर में विधायक निधि से सड़क का निर्माण हो रहा है। सभासद शमशाद ने गलत स्थान से सड़क बनाने की बात कहते हुए काम बंद करा दिया था। राज्यमंत्री के हस्तक्षेप के बाद काम शुरू हुआ था। ठेकेदार की तहरीर पर सभासद के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसके बाद नगर पंचायत चेयरमैन ने काम बंद करा दिया था।
इसके बाद बदलापुर गांव के बाबूराम की तहरीर पर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष सहित अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ, जिसके विरोध में राज्यमंत्री धरने पर बैठ गईं थीं। पुलिस कप्तान के कार्रवाई के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ।
*DCM साहब पहले अपने लोगों पर दें ध्यान, उसके बाद दें दूसरों को ज्ञान।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 24, 2025
पहले दो DCM में केवल एक डपट खानेवाले ‘डपटी सीएम’ थे अब दो हो गये हैं। pic.twitter.com/ecqBdde1pD
मोदी जैसा कोई नहीं! ग्लोबल लीडर रेटिंग में फिर टॉप
800 करोड़ कमाने वाली हीरोइन के साथ फिल्म बनाकर करण जौहर को 8 साल बाद हुआ अफसोस
झारखंड के सीएम फिर जाएंगे जेल, राहुल गांधी महामूर्ख : निशिकांत दुबे का तीखा हमला
जो रूट का महारिकॉर्ड : सचिन-पोंटिंग के बाद टेस्ट इतिहास में तीसरा मुकाम!
मुंबई में दर्दनाक हादसा: 4 साल की बच्ची 12वीं मंजिल से गिरी, मां की चीखें थम नहीं रही!
सिल्क, लेदर, चावल और केसर... अब ब्रिटेन में खूब बिकेंगी भारत की ये चीजें
महावतार नरसिम्हा देख भावुक हुए दर्शक, बोले - सैयारा का एंटी-वायरस!
रेलवे ने रचा इतिहास: हाइड्रोजन ट्रेन का सफल परीक्षण, आम ट्रेन से कैसे होगी अलग?
प्लेन में 1 करोड़, स्कूल में 10 लाख! झालावाड़ हादसे पर पूर्व मंत्री का तीखा सवाल
राहुल गांधी का कबूलनामा: जाति जनगणना न कराना हमारी बड़ी भूल थी