सोशल मीडिया पर एक दिल दहला देने वाली तस्वीर वायरल हो रही है. इसमें एक महिला का शव फ्रीजर में रखा हुआ दिख रहा है. दावा किया जा रहा है कि असम में एक मुस्लिम युवक, मोहम्मद साबिर मियां ने अपनी हिंदू लिव-इन पार्टनर काजल के साथ सामूहिक बलात्कार किया और फिर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद उसने शव को फ्रीजर में डाल दिया.
कहा जा रहा है कि इस तस्वीर को हर हिंदू लड़की तक पहुंचाया जाए.
लेकिन इस वायरल दावे की पड़ताल की गई तो पता चला कि यह दावा झूठा है. फ्रीजर में लड़की की लाश की वायरल तस्वीर का सच्चाई से कोई लेना-देना नहीं है.
सच्चाई जानने के लिए काजल , असम और फ्रीजर जैसे कीवर्ड गूगल पर सर्च किए गए. इस तरह की किसी घटना की कोई विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली.
इसके बाद वायरल तस्वीर को रिवर्स इमेज टूल के जरिए जांचा गया. यह तस्वीर 8 फरवरी, 2010 की एक रिपोर्ट में मिली, जो वेबसाइट Documenting Reality पर प्रकाशित हुई थी.
रिपोर्ट के अनुसार, यह तस्वीर ब्राजील की है. साओ पाउलो में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसकी लाश को फ्रीजर में छुपा दिया था.
मार्च 2010 की एक ब्लॉग पोस्ट में भी यही तस्वीर ब्राजील की घटना से जुड़ी हुई मिली. इसका मतलब है कि यह तस्वीर 14 साल पुरानी है और भारत से इसका कोई संबंध नहीं है.
यह झूठा दावा पहले भी 2022 में फैलाया गया था जब दिल्ली में श्रद्धा वालकर हत्याकांड की खबरें थीं.
असम पुलिस ने भी 8 दिसंबर 2022 को इस दावे को गलत बताते हुए कहा था कि यह खबर पूरी तरह फर्जी है और तस्वीर को गलत संदर्भ में फैलाया जा रहा है. पुलिस ने भ्रामक जानकारी फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी थी.
जांच के बाद यह स्पष्ट है कि असम में काजल नाम की लड़की के साथ ऐसी कोई वारदात नहीं हुई है. वायरल तस्वीर ब्राज़ील की है और करीब 14 साल पुरानी है. इसे जानबूझकर नफरत फैलाने और गुमराह करने के लिए फैलाया जा रहा है.
#FakeAlert
— Assam Police (@assampolice) December 7, 2022
An image from a Portuguese blog of 2010 is being shared with a completely false context on Social Media.
Appropriate action will be taken against those found sharing such messages.
Original source of image: https://t.co/XXRwBjiKve pic.twitter.com/r6dcGnIXAK
तेजस्वी को सता रहा हार का डर, राबड़ी देवी के बयान पर सम्राट चौधरी का पलटवार
टीम से बाहर होने पर फूट-फूट कर रोए करुण नायर, केएल राहुल ने दिया सहारा
अग्निवीरों के लिए खुशखबरी: पुलिस भर्ती में 20% आरक्षण की घोषणा
कारगिल विजय दिवस से पहले पुंछ में बारूदी सुरंग विस्फोट, अग्निवीर शहीद, दो जवान घायल
करिश्मा के पूर्व पति संजय कपूर की मौत पर मां रानी कपूर ने उठाए सवाल, कहा - सामान्य नहीं थी घटना
थाईलैंड-कंबोडिया सीमा पर भीषण संघर्ष, मिसाइल हमलों के वीडियो से युद्ध का खतरा!
बालकनी में चप्पल स्टैंड पर चढ़ी 3 साल की बच्ची, 12वीं मंजिल से गिरकर मौत
दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बने पीएम मोदी, ट्रंप पछाड़कर आठवें नंबर पर
बाढ़ निरीक्षण के दौरान बाल-बाल बचे सांसद पप्पू यादव, कैमरे में कैद हुआ भयावह मंजर
पहले अंगूठे पर प्रहार, फिर विकेट लेकर लात: आर्चर की हरकत पर बवाल!