मैनचेस्टर में भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम मजबूत स्थिति में दिख रही है। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों, बेन डकेट और जैक क्रॉली ने शानदार शुरुआत की, जिससे भारतीय गेंदबाज दबाव में थे।
जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे अनुभवी गेंदबाज भी दूसरे दिन विकेट नहीं ले पाए। सलामी बल्लेबाजों ने तेज गेंदबाजों के खिलाफ जमकर रन बनाए, जिसके बाद कप्तान शुभमन गिल ने स्पिनरों को गेंद सौंपी और रवींद्र जडेजा को गेंदबाजी करने बुलाया।
जडेजा की भी शुरुआत में पिटाई हुई, उन्होंने पहले ओवर में 11 रन दिए। अक्सर जडेजा गेंदबाजी के दौरान नो-बॉल जैसी गलती करते हैं और दूसरे दिन भी ऐसा ही हुआ, लेकिन इस बार जडेजा की गलती से टीम इंडिया को फायदा हुआ।
दूसरे दिन टीम इंडिया को पहला विकेट हासिल करने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। दोनों सलामी बल्लेबाजों के बीच 166 रनों की साझेदारी के बाद टीम इंडिया को पहला विकेट मिला। जडेजा 32वां ओवर कर रहे थे और ओवर की आखिरी गेंद पर जैक क्रॉली ने चौका लगाया। जब जडेजा ओवर पूरा करने के बाद जाने लगे तो अंपायर ने आखिरी गेंद को नो-बॉल दे दिया।
इसके बाद जडेजा फिर से आखिरी गेंद डालने आए और इस गेंद पर उन्हें विकेट मिल गया। नो-बॉल के बाद 32वें ओवर की आखिरी गेंद पर जडेजा ने क्रॉली को केएल राहुल के हाथों स्लिप में कैच करवाया। इस तरह टीम इंडिया को जडेजा की नो-बॉल वाली गलती का फायदा मिला।
इंग्लैंड ने दूसरे दिन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। मेजबान टीम ने 2 विकेट खोकर 225 रन बना लिए थे। बेन डकेट ने 94 और जैक क्रॉली ने 84 रनों की पारी खेली और दोनों बल्लेबाज शतक बनाने से चूक गए। ओली पोप 20 और जो रूट 11 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजी करते हुए जडेजा और अंशुल कंबोज ने 1-1 विकेट लिया। इसके अलावा किसी गेंदबाज को कोई विकेट नहीं मिला।
Sir Ravindra Jadeja breaks the Englands opening partnership and what a brilliant catch by KL Rahul. pic.twitter.com/q2K6aAwULI
— CricVipez (@CricVipezAP) July 24, 2025
डॉल्फिन से दोस्ती: कुत्ता रोज नदी में करता है घंटों इंतजार, गजब है ये याराना!
हिंदू लड़कियों को ड्रग्स, यौन शोषण और अत्याचार: भोपाल में चाचा-भतीजा गिरफ्तार
SIR पर सवाल उठाने पर जदयू सांसद गिरिधारी यादव को नोटिस, पार्टी ने मांगा जवाब!
पत्नी ने 150 रुपये में ज़हर मंगाकर पति को खिलाया, दो महीने तक घर में रही, फिर खुली खौफनाक सच्चाई
बेन स्टोक्स दर्द से कराह उठे, सिराज की गेंद ने किया बेहाल!
मुंबई में भारी बारिश का कहर, ऑरेंज अलर्ट जारी, हाई टाइड का खतरा!
800 करोड़ कमाने वाली हीरोइन के साथ फिल्म बनाकर करण जौहर को 8 साल बाद हुआ अफसोस
मुंबई लोकल में फिर लीक: एसी कोच में छाता खोलकर बैठीं महिलाएं, वीडियो वायरल
राहुल गांधी का हमला: मोदी सिर्फ शो-बाजी , उनमें दम नहीं!
ऑपरेशन सिंदूर जारी: सीडीएस चौहान का बड़ा बयान, हर स्तर पर सेना तैयार