भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच में ऋषभ पंत ने अपने जुझारूपन से सबका दिल जीत लिया. पहले दिन उंगली में फ्रैक्चर होने के बावजूद, पंत दूसरे दिन लंगड़ाते हुए बल्लेबाजी करने उतरे और अर्धशतक जमाया.
पंत के मैदान पर वापस आने से भारतीय दर्शकों में खुशी की लहर दौड़ गई, लेकिन इंग्लैंड ने एक विवादास्पद हरकत की. जोफ्रा आर्चर ने पंत के उसी पैर को निशाना बनाना शुरू कर दिया जो पहले से ही चोटिल था.
पंत ने चोट से बचने की कोशिश करते हुए भी हार नहीं मानी और अगली ही गेंद पर आर्चर को चौका जड़ दिया. उन्होंने 37 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई और 54 रन बनाकर आउट हुए, जिससे भारत का स्कोर 349/9 हो गया.
पंत की साहसिक पारी में बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर ने लगातार उनके घायल पैर को निशाना बनाया. बीसीसीआई ने बताया है कि पंत की उंगली में फ्रैक्चर है और उनकी जगह ध्रुव जुरेल बाकी मैच में विकेटकीपर होंगे. हालांकि, बीसीसीआई ने यह भी कहा कि पंत टीम की जरूरत के हिसाब से बल्लेबाजी के लिए तैयार हैं.
उम्मीद है कि पंत दूसरी पारी में भी बल्लेबाजी करेंगे, क्योंकि आईसीसी के नियमों के तहत सिर्फ कनकशन यानी सिर में चोट लगने पर ही प्रतिस्थापन्न खिलाड़ी दिया जाता है. अगर पंत बल्लेबाजी नहीं कर पाएंगे तो भारत को 10 बल्लेबाजों के साथ मैदान पर उतरने की अनुमति होगी.
पहले दिन के खेल में इंग्लैंड ने चाय काल तक बिना किसी नुकसान के 77 रन बनाए थे, लेकिन चाय के बाद भारत ने दो विकेट चटकाकर दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया. जैक क्रॉली और बेन डकेट, दोनों अपने शतकों से चूक गए. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 2 विकेट के नुकसान पर 225 रन बना लिए थे. ओली पोप और जो रूट अभी क्रीज पर मौजूद हैं.
Rishabh-Panti Max! 🔥😎
— Star Sports (@StarSportsIndia) July 24, 2025
They tried to hit him where it hurts... Pant responds by hitting it out of the park!
Toughness has a new name @RishabhPant17 🙌🏻#ENGvIND 👉 4th TEST, DAY 2 | LIVE NOW on JioHotstar 👉 https://t.co/Y3btplYguV pic.twitter.com/6a2zPCQsr5
जो रूट का ऐतिहासिक शतक, ब्रैडमैन का रिकॉर्ड टूटा, बने नंबर वन!
गिल की खराब कप्तानी पर सवाल, सुंदर के विकेटों ने दिया करारा जवाब!
थाईलैंड-कंबोडिया सीमा पर भीषण जंग: विश्व धरोहर तबाह, हवाई हमले जारी
पीएम किसान योजना: 20वीं किस्त का इंतजार, मंत्रालय ने जारी की चेतावनी!
कंबोडिया का थाईलैंड पर RM-70 वैम्पायर रॉकेट से हमला: 20 सेकंड में 40 रॉकेट दागे!
जो रूट ने बढ़ाई भारतीय फैंस की धड़कनें, मैनचेस्टर में तोड़ा द्रविड़ का रिकॉर्ड, तेंदुलकर के करीब!
संजय कपूर की मौत स्वाभाविक नहीं, मां रानी कपूर का सनसनीखेज खुलासा!
भारतीय स्टार बल्लेबाज वेदा कृष्णमूर्ति ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, बनाए 1704 रन
तेजस्वी को 4 बार मारने की कोशिश! नीतीश-राबड़ी में नाली के कीड़े तक पहुंची बात
मुंबई लोकल में फिर लीक: एसी कोच में छाता खोलकर बैठीं महिलाएं, वीडियो वायरल