अहमदाबाद ग्रामीण पुलिस ने प्याज की आड़ में शराब की तस्करी का बड़ा मामला पकड़ा है। एलसीबी पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई।
पुलिस ने बगोदरा में एक ट्रक को रोका, जिसमें प्याज की बोरियों के नीचे शराब छिपाई गई थी। ट्रक, सेलवास वापी से सौराष्ट्र के गोंडल की ओर जा रहा था।
इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दूसरा फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक से 700 से अधिक पेटियां बरामद की हैं।
इन पेटियों में अंग्रेजी शराब की 17940 बोतलें थीं, जिनकी कीमत लगभग 1.25 करोड़ रुपये आंकी गई है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
गौरतलब है कि गुजरात में 1960 से शराबबंदी लागू है, लेकिन इसके बावजूद शराब की तस्करी और अवैध बिक्री के मामले सामने आते रहते हैं।
एक दिन पहले ही, अहमदाबाद ग्रामीण पुलिस ने धंधुका और धोलेरा थाना क्षेत्र से लाखों रुपये की विदेशी शराब नष्ट की थी। इस कार्रवाई में 44.11 लाख रुपये की 14,029 बोतलें नष्ट की गई थीं।
हाल ही में साणंद के एक क्लब में शराब पार्टी का मामला सामने आया था, जिसमें पुलिस ने लगभग 100 लोगों को हिरासत में लिया था।
इन घटनाओं ने गुजरात में शराबबंदी की प्रभावशीलता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जनता भी पूछ रही है कि यह कैसी शराबबंदी है, जहां हर रोज लाखों की शराब पकड़ी जाती है, नष्ट की जाती है, और फिर भी उससे कहीं ज्यादा शराब शहर में पहुंच जाती है, और लोग शराब पार्टियों में शामिल होते हैं।
अन्य खबरें:
गुजरात एटीएस ने एक आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है, जो जाली भारतीय मुद्रा (FICN) नेटवर्क से जुड़ा था। अरवल्ली जिले से एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से जाली नोट और डिजिटल सबूत बरामद हुए हैं। माना जा रहा है कि यह मॉड्यूल आतंकी फंडिंग में जाली नोटों का इस्तेमाल कर रहा था। एटीएस ने दिल्ली और यूपी से भी तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है।
एयर इंडिया ने अपने बेड़े में शामिल बोइंग 787 और बोइंग 737 विमानों के फ्यूल कंट्रोल स्विच (FCS) के लॉकिंग मैकेनिज्म का एहतियाती निरीक्षण पूरा कर लिया है। निरीक्षण में कोई समस्या नहीं पाई गई। यह जांच एक विमान दुर्घटना की प्रारंभिक रिपोर्ट के बाद शुरू की गई थी, जिसमें फ्यूल स्विच के कट ऑफ होने की आशंका जताई गई थी।
*Air India has completed precautionary inspections on the locking mechanism of Fuel Control Switch (FCS) on all Boeing 787 and Boeing 737 aircraft in its fleet. In the inspections, no issues were found with the said locking mechanism. Air India had started voluntary inspections on… pic.twitter.com/SZL2zEPHtw
— ANI (@ANI) July 22, 2025
पाकिस्तान की इज़्ज़त साहिबज़ादा फरहान ने बचाई, बांग्लादेश ने फिर भी जीती सीरीज
सत्ता पक्ष नाली के : तेजस्वी यादव पर हमले के आरोप पर डिप्टी सीएम सिन्हा का पलटवार, वीडियो वायरल
थाईलैंड-कंबोडिया सीमा पर भीषण संघर्ष, मिसाइल हमलों के वीडियो से युद्ध का खतरा!
बायकॉट इंडिया से वेलकम मोदी तक: मुइज्जू की वो 5 मजबूरियां जो भारत-मालदीव को फिर करीब ले आईं
झालावाड़ स्कूल हादसा: टीचर पोहा खा रहे थे, शिकायत की तो अंदर भगा दिया!
एमपी से झारखंड तक नाम बदलने की जंग! नवाब पर क्यों तनाव ?
संजय कपूर की मौत स्वाभाविक नहीं, मां रानी कपूर का सनसनीखेज खुलासा!
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर में एयरो ब्रिज की मजबूती जांचने का अनोखा तरीका, 300 सुरक्षा गार्डों ने एक साथ लगाई छलांग!
तेजस्वी CM बने तो मुझे मरवा देंगे - पप्पू यादव का सनसनीखेज दावा
डॉल्फिन से दोस्ती: कुत्ता रोज नदी में करता है घंटों इंतजार, गजब है ये याराना!