बिहार विधानसभा के मानसून सत्र में बुधवार को राजनीतिक मर्यादाएं तार-तार हो गईं. सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच हाथापाई की नौबत आ गई, जिसके चलते मार्शलों को हस्तक्षेप करना पड़ा.
यह सब उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बीच तीखी बहस के दौरान हुआ. आरोप-प्रत्यारोप का स्तर निजी कटाक्षों तक पहुंच गया.
सम्राट चौधरी ने तेजस्वी को लुटेरे का बेटा कहा, तो जवाब में तेजस्वी ने उन्हें बंदर की तरह कूदने वाला बताकर सदन को सियासी अखाड़ा बना दिया.
गुरुवार को सदन में सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव पर उनके पिता लालू यादव को लेकर टिप्पणी की, जिससे माहौल बिगड़ गया. उन्होंने कहा, जिसका बाप अपराधी हो वो कौन होता है बोलने वाला, जो लुटेरा हो वह क्या बोलेगा.
तेजस्वी ने सम्राट चौधरी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया और मंत्री अशोक चौधरी से उनकी तीखी बहस हुई. तेजस्वी ने अशोक चौधरी से कहा, बैठ जाइए... काहे बंदर के जैसे कूदने लगते हैं?
दरअसल, तेजस्वी यादव नीति आयोग की बैठक, इन्वेस्टर समिट और कानून-व्यवस्था पर सवाल उठा रहे थे. उन्होंने नीतीश सरकार को नकलची बताया और कहा कि बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति क्रिमिनल डिसऑर्डर हो चुकी है.
उन्होंने पेपर लीक पर भी सरकार को घेरा. सम्राट चौधरी ने इस पर खंडन करते हुए कहा कि कोई पेपर लीक नहीं हुआ. जैसे ही तेजस्वी ने मतदाता सूची के पुनरीक्षण का मुद्दा उठाया, सम्राट चौधरी भड़क गए और लालू यादव पर टिप्पणी कर बैठे.
बुधवार को भी तेजस्वी यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच तीखी बहस हुई थी. नीतीश ने तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा था कि पटना में पहले शाम होते ही लोग घरों से बाहर नहीं निकलते थे.
*सम्राट ने तेजस्वी को कहा-जिसका बाप अपराधी वो क्या बोलेगा:चल हट, लुटेरे हो लुटेरे; ज्यादा जोर से बोलोगे तो गिला हो जाएगा#SamratChoudhary #TejashwiYadav #PoliticalClash #BiharAssembly #LaluYadav #BiharPolitics #VerbalAttack #NDAvsRJD pic.twitter.com/THfEdb5bua
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) July 24, 2025
कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में वायरल हुए HR हेड ने भी दिया इस्तीफा
800 करोड़ कमाने वाली हीरोइन के साथ फिल्म बनाकर करण जौहर को 8 साल बाद हुआ अफसोस
बिहार विधानसभा परिसर में तेजप्रताप की गाड़ी ने डिप्टी CM की कार को मारी टक्कर!
भारत की रक्षा शक्ति में इजाफा: DRDO ने ड्रोन से दागी गाइडेड मिसाइल, दुश्मनों में दहशत!
फ्रांस देगा फिलिस्तीन को मान्यता, नेतन्याहू ने दी चेतावनी, मचा हड़कंप!
बालकनी में चप्पल स्टैंड पर चढ़ी 3 साल की बच्ची, 12वीं मंजिल से गिरकर मौत
सड़क पर उतरा शेरों का झुंड, नजारा देख थम गया ट्रैफिक!
आधी रात को डिविलियर्स का तूफान: 41 साल की उम्र में 41 गेंदों पर तूफानी शतक!
थाईलैंड-कंबोडिया सीमा पर भीषण जंग: विश्व धरोहर तबाह, हवाई हमले जारी
जो रूट का ऐतिहासिक शतक, ब्रैडमैन का रिकॉर्ड टूटा, बने नंबर वन!