भोपाल में ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश: लड़कियों को नशा देकर शोषण, वीडियो बनाकर ब्लैकमेल!
News Image

भोपाल में एक बड़े ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है, जिसमें युवतियों को नशे का आदी बनाकर उनका शोषण और ब्लैकमेल किया जाता था. क्राइम ब्रांच की जांच में सामने आया है कि क्लब और जिम में आने वाली युवतियों को शिकार बनाया जाता था.

आरोपी न सिर्फ ड्रग्स बेचते थे, बल्कि उन्हें ब्लैकमेलिंग और यौन शोषण के लिए भी इस्तेमाल करते थे. पकड़े गए आरोपियों के मोबाइल से कई आपत्तिजनक वीडियो मिले हैं. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से महंगी गाड़ियां और पिस्टल भी जब्त की हैं. जांच में आरोपी के भाजपा से जुड़ाव के आरोप भी सामने आए हैं.

भोपाल क्राइम ब्रांच की जांच में एक ऐसा ड्रग रैकेट सामने आया है, जिसमें ड्रग्स के साथ-साथ युवतियों के यौन शोषण की भी खौफनाक साजिश का खुलासा हुआ है. दो आरोपियों के मोबाइल से ऐसे वीडियो मिले हैं जो पूरे शहर को हिला देने के लिए काफी हैं.

पुलिस ने यासीन और शावर नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यासीन एक क्लब में डीजे है और शावर प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है. इनके पास से एमडी ड्रग्स, अवैध हथियार और दो महंगी गाड़ियां बरामद की गई हैं.

यासीन के मोबाइल में लड़कियों के साथ नशे में बलात्कार करते और उन्हें पीटते हुए 20 से ज्यादा वीडियो मिले हैं. कई लड़कों को बंधक बनाकर मारते हुए भी वीडियो सामने आए हैं.

आरोपी लड़कियों को पार्टी और क्लबों में ड्रग्स देते थे. ड्रग्स की लत लगाकर उनके साथ दुष्कर्म करते और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते थे. इन युवतियों में कॉलेज छात्राएं भी शामिल हैं.

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि वे जिम और क्लब आने वाली लड़कियों को अपना निशाना बनाते थे. जिम में वेट लॉस मेडिसिन और क्लब में डिप्रेशन की दवा बताकर एमडी ड्रग्स दी जाती थी.

तीन दिन पहले क्राइम ब्रांच ने सैफुद्दीन और शाहरुख नाम के दो तस्करों को पकड़ा था. उन्हीं से पूछताछ में इस बड़े गिरोह का खुलासा हुआ. इसके बाद यासीन और शावर की गिरफ्तारी हुई.

पुलिस ने यासीन से एक पिस्टल और स्कॉर्पियो कार बरामद की है. शावर के पास से बीई-6 महिंद्रा कार और 2.052 ग्राम एमडी ड्रग्स मिली है.

पुलिस अब मोबाइल में मिले वीडियो और चैट के आधार पर उन लड़कियों की पहचान कर रही है, जो इस जाल में फंसाई गई थीं. इनमें से कुछ वीडियो में मारपीट और धमकी भी साफ देखी जा सकती है.

कांग्रेस का दावा है कि यासीन अहमद के पिता और शावर अहमद के भाई बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा से जुड़े हैं. इनके भाजपा नेताओं के साथ फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

पुलिस ने आरोपियों की रिमांड मांगी है ताकि उनसे और पूछताछ की जा सके. पुलिस को शक है कि इस रैकेट से कई और लोग जुड़े हो सकते हैं. फिलहाल, इस मामले में आगे की जांच तेज़ कर दी गई है. कांग्रेस के कई नेताओं ने भी इस मामले में बीजेपी नेताओं के साथ आरोपियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

वहीं, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्य प्रियांक कानूनगो ने भी सोशल मीडिया पर आरोप लगाया है कि आरोपियों का रसूख बहुत ज्यादा है, इसलिए इस मामले की गंभीरता से जांच होनी चाहिए. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इस गिरोह का उद्देश्य हिंदू लड़कियों को निशाना बनाकर उन्हें ड्रग्स देना, बलात्कार करना, वीडियो बनाना, ब्लैकमेल करना और फिर धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर करना है.

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

अयोध्या में हृदयविदारक घटना: परिवार ने बुजुर्ग मां को सड़क पर बेसहारा छोड़ा

Story 1

मालदीव को भारत का तोहफा! 4,850 करोड़ और 72 सैन्य वाहन

Story 1

हवा में उड़ेगी बाइक! दुनिया की पहली एयरबाइक लॉन्च, जानिए कीमत और खासियत

Story 1

जेल से भागा सौम्या रेप-मर्डर का दोषी गोविंदचामी, चंद घंटों में फिर धरा गया!

Story 1

थाईलैंड-कंबोडिया सीमा पर भीषण संघर्ष, मिसाइल हमलों के वीडियो से युद्ध का खतरा!

Story 1

तूफानी गेंद से उड़ी पंत की गिल्ली, आर्चर ने मारी ज़ोरदार लात!

Story 1

तेजस्वी CM बने तो मुझे मरवा देंगे - पप्पू यादव का सनसनीखेज दावा

Story 1

हाईवे पर विमान हादसा: जैसे किसी ने आसमान से पटका, वीडियो से मचा हड़कंप

Story 1

भारतीय स्टार बल्लेबाज वेदा कृष्णमूर्ति ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, बनाए 1704 रन

Story 1

सुस्त बाजार में कहां लगाएं पैसा? एक्सपर्ट ने बताए कमाई के दमदार तरीके