उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में बीजेपी सांसद रवि किशन पर चुटकी लेते हुए सबको चौंका दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि रवि किशन ने रामगढ़ ताल इलाके में नाले के ऊपर अपना घर बना लिया है।
177 परियोजनाओं के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जहां भी नाले के ऊपर घर बने हैं, उन्हें मशीन पकड़ लेगी। मशीन से पता चल जाएगा कि कहां नाला जाम है और फिर वहीं से बटन दबाकर उसे साफ कर दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने मुस्कुराते हुए कहा, सांसद जी ने भी अपना घर नाले पर बनवाया है। हमने कहा कि नाले के ऊपर मत बनाओ। जनता को परेशानी होगी तो कार्रवाई तय है। इसलिए हमने उनको कहा कि नाले से थोड़ा हटकर बनाइए। इससे जल निकास में कोई समस्या नहीं आएगी।
योगी आदित्यनाथ ने रामगढ़ ताल क्षेत्र में नाले पर अतिक्रमण का भी मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि अगर नाला चोक हुआ तो नगर निगम से एक बटन दबेगा और नाला साफ हो जाएगा।
मजाकिया अंदाज में उन्होंने कहा, ऐसा ना हो कि पता लगे कि कालीबाड़ी के बाबा और रवि किशन साथ चल रहे हैं और केला खाकर सड़क पर फेंक रहे हैं। आप इन लोगों की हरकतों को अक्सर देखते होंगे। अब तो CCTV कैमरे में सब दिखाई देता है। अब ये छिप नहीं सकते हैं, तो आदतों में सुधार लाना भी जरूरी है।
मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि गोरखपुर में अब अर्बन फ्लड मैनेजमेंट सेंट सेंसर टेक्नोलॉजी और मॉर्न ड्रेनेज सिस्टम जैसे इनोवेशन लागू हो चुके हैं। ये व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगी कि नालों पर कोई अवैध निर्माण न हो और यदि जलभराव की स्थिति बनती है तो तुरंत ट्रेस कर समाधान किया जा सके।
योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के विकास की चर्चा करते हुए कहा कि एक समय था जब यह शहर माफियाओं और गंदगी के लिए बदनाम था। अब यह स्वच्छता और विकास का प्रतीक बन रहा है। उन्होंने नागरिकों के सहयोग की सराहना की, जिन्होंने सड़कों की चौड़ाई, ड्रेनेज व्यवस्था और सार्वजनिक निर्माण कार्यों में पूरा सहयोग दिया है।
*नाले के ऊपर बनाया घर, CM Yogi ने खींची Ravi Kishan की टांग!
— News18 Uttar Pradesh (@News18UP) July 24, 2025
#ravikishan #cmyogi #uppolitics #gorakhpur #bjp #ravikishanshukla pic.twitter.com/83Qjrx9QDL
800% रिटर्न! क्या ये शेयर देगा छप्पर फाड़ मुनाफा? जानिए एक्सपर्ट की राय
मुंबई में तूफानी बारिश का कहर! पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, शहर का बुरा हाल
फ्रांस देगा फिलिस्तीन को मान्यता, नेतन्याहू ने दी चेतावनी, मचा हड़कंप!
झालावाड़ में दर्दनाक हादसा: स्कूल की इमारत गिरी, 4 की मौत, मलबे में दबे 40 बच्चे!
सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी: बुजुर्ग माता-पिता की देखभाल के लिए 30 दिन की छुट्टी!
रेलवे ने रचा इतिहास: हाइड्रोजन ट्रेन का सफल परीक्षण, आम ट्रेन से कैसे होगी अलग?
जो रूट बने टेस्ट में तीसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़, सचिन तेंदुलकर शीर्ष पर
मुंबई में भारी बारिश का कहर, ऑरेंज अलर्ट जारी, हाई टाइड का खतरा!
सिराज और डकेट की मैदान पर तीखी बहस, अंपायर को करना पड़ा हस्तक्षेप
41 साल के डिविलियर्स का तूफान! 41 गेंद पर शतक, दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 10 विकेट से रौंदा