मैनचेस्टर में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम ने पहले दिन 4 विकेट खोकर 264 रन बनाए।
पहले दिन कप्तान शुभमन गिल का बल्ला फिर खामोश रहा, और ऋषभ पंत की चोट ने टीम इंडिया की चिंता बढ़ा दी है। बल्लेबाजी करते समय ऋषभ पंत को चोट लगने के बाद एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। उन्हें चोट के कारण रिटायर हर्ट होना पड़ा। अब सवाल है कि क्या ऋषभ पंत की जगह कोई दूसरा खिलाड़ी बल्लेबाजी करेगा, और इसके बारे में कन्कशन सब्स्टीट्यूट नियम क्या कहता है?
क्या पंत की जगह भारत को मिलेगा दूसरा बल्लेबाज? ऋषभ पंत पहले दिन अच्छी लय में दिख रहे थे। क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप मारने की कोशिश में गेंद सीधे उनके पैर पर लगी। गेंद लगने से उन्हें खून भी निकला और फिजियो को मैदान पर बुलाया गया, लेकिन वे खेलने की स्थिति में नहीं थे।
अब पंत की चोट के बाद चर्चा है कि क्या टीम इंडिया को दूसरा बल्लेबाज मिलेगा? कन्कशन सब्स्टीट्यूट नियम के तहत अगर किसी खिलाड़ी के सिर में चोट लगती है तो टीम को दूसरा खिलाड़ी मिलता है जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी कर सकता है। लेकिन पंत के पैर में गेंद लगी है, सिर में नहीं। इसलिए टीम इंडिया को कन्कशन सब्स्टीट्यूट नियम के तहत दूसरा खिलाड़ी नहीं मिलेगा।
टीम इंडिया सिर्फ सब्स्टीट्यूट के तौर पर खिलाड़ी को शामिल कर सकती है, जो सिर्फ फील्डिंग कर सकता है। ऐसे में ध्रुव जुरेल को विकेटकीपिंग करते हुए देखा जा सकता है।
पंत की चोट पर BCCI का अपडेट भी आया है। बीसीसीआई ने बताया कि बल्लेबाजी के दौरान पंत को दाहिने पैर में चोट लग गई, जिसके बाद उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है। पहले दिन पंत ने 48 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्के के साथ 37 रन बनाए।
COMEBACK STRONG, RISHABH PANT. 🤞pic.twitter.com/eTNeOV1wI2
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 23, 2025
कौन सी दुनिया और कौन 4 लोग? प्यार में आदमी ने नंगे पैर चलकर दिखाया!
तेजस्वी को सता रहा हार का डर, राबड़ी देवी के बयान पर सम्राट चौधरी का पलटवार
मुंबई में दर्दनाक हादसा: मां की लापरवाही से 4 साल की बच्ची 12वीं मंजिल से गिरी, मौत
तेजस्वी को 4 बार मारने की कोशिश! नीतीश-राबड़ी में नाली के कीड़े तक पहुंची बात
मालदीव को मोदी का दोस्ती का तोहफा: ₹4,850 करोड़ का लोन और सैन्य सहायता!
मोदी ने इंदिरा गांधी को पछाड़ा, नेहरू का रिकॉर्ड टूटने की ओर? बीजेपी का कांग्रेस पर करारा वार
तेजस्वी यादव को चार बार मारने की कोशिश, कौन कर रहा है? राबड़ी देवी का बड़ा आरोप!
अनुवादक अटके, पीएम मोदी ने संभाला मोर्चा, ब्रिटिश पीएम बोले - हम एक-दूसरे को समझते हैं
बेन स्टोक्स दर्द से कराह उठे, सिराज की गेंद ने किया बेहाल!
बायकॉट इंडिया से वेलकम मोदी तक: मुइज्जू की वो 5 मजबूरियां जो भारत-मालदीव को फिर करीब ले आईं