भारतीय और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन एक अप्रत्याशित घटना घटी, जब शुभमन गिल बेन स्टोक्स की गेंद पर LBW आउट हो गए। इस घटना के बाद इंग्लिश दर्शकों ने गिल की जमकर हूटिंग की, जिससे मैदान पर तनाव का माहौल बन गया।
इंग्लैंड के दर्शक आमतौर पर खेल भावना के लिए जाने जाते हैं, लेकिन गिल के विकेट के बाद जिस तरह से उन्होंने हूटिंग की, वह हैरान करने वाला था। इससे यह स्पष्ट हो गया कि लॉर्ड्स में हुई नोकझोंक के बाद भी माहौल अभी तक शांत नहीं हुआ है।
दूसरे सेशन में यशस्वी जायसवाल के आउट होने के बाद गिल बल्लेबाजी करने आए और साई सुदर्शन के साथ पारी को आगे बढ़ाने की कोशिश करने लगे। गिल एक बड़ा स्कोर बनाना चाहते थे, खासकर लॉर्ड्स टेस्ट की दोनों पारियों में असफल रहने के बाद।
लेकिन गिल से एक चूक हो गई। स्टोक्स ने राउंड द विकेट से गेंद फेंकी, जो अंदर की ओर आ रही थी और गिल ने उसे खेलने का प्रयास नहीं किया। गेंद सीधे पैड्स पर लगी और इंग्लिश खिलाड़ियों ने जोरदार अपील की। अंपायर रॉड टकर ने गिल को LBW आउट करार दिया।
शुभमन गिल अपने टेस्ट करियर में पहली बार बेन स्टोक्स के खिलाफ आउट हुए। वे केवल 12 रन (23 गेंद) बनाकर आउट हुए और जब पवेलियन की ओर लौट रहे थे, तो इंग्लैंड के दर्शकों ने जोरदार हूटिंग करते हुए उन्हें विवादित अंदाज में विदा किया।
गौरतलब है कि एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में गिल ने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का प्रदर्शन किया था, लेकिन उसके बाद से उनका बल्ला शांत है। लॉर्ड्स टेस्ट की दोनों पारियों में फ्लॉप रहने के बाद अब मैनचेस्टर में भी उन्हें बड़ी पारी खेलने का मौका मिला था, जिसे उन्होंने गंवा दिया।
इससे पहले, केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने भारत को एक मजबूत शुरुआत दिलाई थी। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 94 रन जोड़े। राहुल 46 रन (98 गेंद) पर क्रिस वोक्स का शिकार बने, जबकि जायसवाल ने 58 रन (107 गेंद) की जुझारू पारी खेली और लियाम डॉसन की गेंद पर हैरी ब्रूक को कैच थमा बैठे। इसके बाद भारत को बड़ा झटका तब लगा जब ऋषभ पंत चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 4 विकेट गंवाकर 264 रन बना लिए थे।
Shubman Gill followed his own ‘no time-wasting’ policy too literally 😬#ENGvIND pic.twitter.com/buPBV5YLGY
— England s Barmy Army 🏴🎺 (@TheBarmyArmy) July 23, 2025
चहलकदमी के लिए निकला शेरों का झुण्ड! सड़क पर थमा ट्रैफिक, इंटरनेट पर सांसें अटकीं
पीएम मोदी ने किंग चार्ल्स को क्या भेंट किया? रॉयल फैमिली का खुलासा
कुत्ते से बचने के लिए बकरी ने लगाई ऊंची पहाड़ी से छलांग, अविश्वसनीय वीडियो वायरल
बीजेपी सांसद देवेंद्र सिंह भोले को औकात दिखाने की धमकी, योगी सरकार के मंत्री के पति का वीडियो वायरल
ऐतिहासिक ट्रेड डील के बाद पीएम मोदी की महाराजा चार्ल्स से मुलाकात, मालदीव रवाना
असम में फ्रीजर में मिली लाश? वायरल तस्वीर का सच
भारत ने गंवाया वापसी का सुनहरा मौका, रूट को मिला जीवनदान
पीएम किसान योजना: 20वीं किस्त का इंतजार, मंत्रालय ने जारी की चेतावनी!
हवा में उड़ेगी बाइक! दुनिया की पहली एयरबाइक लॉन्च, जानिए कीमत और खासियत
जो रूट का ऐतिहासिक शतक, ब्रैडमैन का रिकॉर्ड टूटा, बने नंबर वन!