लखनऊ में बुधवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में कुलदीप उर्फ़ ढेला नामक एक बदमाश घायल हो गया, जबकि उसके तीन साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।
घायल बदमाश को इलाज के लिए तत्काल सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने घटनास्थल से बिना नंबर की एक मोटरसाइकिल, दो कारतूस, एक तमंचा और 25,000 रुपये नकद बरामद किए हैं।
एडीसीपी मध्य लखनऊ ममता रानी चौधरी ने बताया कि तीन-चार दिन पहले महानगर क्षेत्र में 47,000 रुपये की जेबकतरी की घटना हुई थी। पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी थी और इसके लिए तीन टीमें गठित की गई थीं।
बुधवार रात पुलिस गश्त पर थी, उसी दौरान चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने भागने की कोशिश की। उनमें से एक ने पुलिस पर गोली चला दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई और बदमाश के पैर में गोली लग गई।
एडीसीपी ने बताया कि बाकी बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए, लेकिन पुलिस ने एक बदमाश को घायल हालत में पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम कुलदीप उर्फ़ ढेला बताया, जो फर्रुखाबाद का रहने वाला है। उसके खिलाफ कई जिलों में मुकदमे दर्ज हैं।
महानगर पुलिस और दो बाइक सवार चार बदमाशों के बीच यह मुठभेड़ अकबरनगर सौमित्र वन के पास हुई। पुलिस के मुताबिक, पकड़ा गया बदमाश कुलदीप अपने साथियों के साथ मिलकर कुछ दिन पहले महानगर इलाके में लूट में शामिल था।
एडीसीपी ममता रानी ने आगे बताया कि दो दिन पहले महानगर इलाके में एक व्यक्ति से 47 हजार रुपये की लूट की वारदात हुई थी। इस मामले में डीसीपी मध्य ने तीन टीमों को बदमाशों की धर-पकड़ के लिए लगाया था। कुलदीप के खिलाफ कई जिलों में आपराधिक मामले दर्ज हैं। आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
*#WATCH | Lucknow: One miscreant named Kuldeep alias Dhela was injured and three others escaped during a police encounter. The injured is shifted to the civil hospital for treatment. A non-number plated motorcycle, two cartridges, one pistol and Rs 25,000 cash have been recovered.… pic.twitter.com/zEZG8Mt4oL
— ANI (@ANI) July 23, 2025
संघ और भाजपा: खरगे ने बताया ज़हर , कांग्रेस ओबीसी सम्मेलन में मचा हड़कंप
कौन सी दुनिया और कौन 4 लोग? प्यार में आदमी ने नंगे पैर चलकर दिखाया!
कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में वायरल हुए HR हेड ने भी दिया इस्तीफा
इमारत से कूदकर आत्महत्या करने जा रही थी लड़की, बालों ने बचाई जान!
राहुल गांधी का कबूलनामा: जाति जनगणना न कराना हमारी बड़ी भूल थी
केरल: सौम्या रेप केस का दोषी गोविंदाचामी कन्नूर जेल से फरार!
अनुवादक अटके, पीएम मोदी ने संभाला मोर्चा, ब्रिटिश पीएम बोले - हम एक-दूसरे को समझते हैं
वायरल वीडियो: पत्नी ने छुपाए नोट, पति ने चलवाई रेड , देखिए कैसे डर से उगलवाए पैसे!
शादी करने से बच्चा पैदा होता है, घर पर सोने से नहीं : खरगे का पीएम मोदी पर विवादित बयान
जो रूट का ऐतिहासिक शतक, ब्रैडमैन का रिकॉर्ड टूटा, बने नंबर वन!