भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को तीसरे और अंतिम एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 13 रन से हराकर सीरीज 2-1 से जीत ली है। टीम ने इससे पहले टी20 सीरीज में भी 3-2 से जीत हासिल की थी।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट पर 318 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम 49.5 ओवर में 305 रन पर सिमट गई।
क्रांति गौड़ ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 52 रन देकर 6 विकेट झटके। वह भारत के लिए वनडे में पांच विकेट लेने वाली दूसरी सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बन गई हैं।
कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 84 गेंद में 102 रन की शानदार पारी खेली, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच और सीरीज चुना गया। उन्होंने अपनी पारी में 14 चौके लगाए। जेमिमा रोड्रिग्ज ने भी तेजतर्रार अर्धशतक लगाया।
हरमनप्रीत कौर ने हरलीन देओल (45) के साथ 81 रन और जेमिमा रोड्रिग्स (50) के साथ 110 रन की महत्वपूर्ण साझेदारियां कीं। रिचा घोष ने अंत में 18 गेंद में नाबाद 38 रन बनाकर टीम के स्कोर को और आगे बढ़ाया।
इससे पहले स्मृति मंधाना और प्रतीका रावल की सलामी जोड़ी ने 64 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। मंधाना ने 45 रन बनाए, जबकि प्रतीका ने 26 रन का योगदान दिया।
यह इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट में भारत का दूसरा सर्वोच्च स्कोर है। टीम ने सितंबर 2022 में कैंटरबरी में इंग्लैंड के खिलाफ पांच विकेट पर 333 रन का सर्वोच्च स्कोर बनाया था।
भारत ने दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बाद इंग्लैंड की धरती पर भी वनडे और टी20 सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया है।
𝗢𝗗𝗜 𝘀𝗲𝗿𝗶𝗲𝘀 𝗶𝗻 𝘁𝗵𝗲 𝗯𝗮𝗴! 👍 👍
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 22, 2025
A fantastic show from #TeamIndia to win the series decider by 13 runs.
Updates ▶️ https://t.co/8sa2H24aBL#ENGvIND pic.twitter.com/HE8uR0DjSm
तुर्किए ने दिखाई ताकत, बनाई हाइपरसोनिक मिसाइल Tayfun Block-4
होटल के रिसेप्शन पर भालू का धावा! इंतज़ार किया, गुस्सा हुआ, वापस लौटा
देश चलाने के लिए भीख चाहिए! प्लेन क्रैश पर चंदा मांगकर फंसे यूनुस, डिलीट किया पोस्ट
भारतीय पासपोर्ट ने लगाई लंबी छलांग, शक्तिशाली पासपोर्ट की नई रैंकिंग जारी
मस्जिद में अखिलेश, कांवड़ शिविर में इकरा: सपा की सद्भाव पॉलिटिक्स के मायने क्या?
सनसनाती गेंद से जायसवाल का बल्ला चकनाचूर!
बाइक पर हीरो बनने चला था, सड़क पर बना जीरो !
आंद्रे रसेल को आखिरी इंटरनेशनल मैच में गार्ड ऑफ ऑनर और खास तोहफा!
म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं? दीप्ति शर्मा के इस हैरतअंगेज कैच ने कर दिया साबित!
ये क्या हुआ! वोक्स की गेंद ने जायसवाल का बल्ला तोड़ा, खिलाड़ी देखते रह गए!