जयपुर के मानसरोवर थाना क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. एक महिला अपनी बेटी को स्कूटी पर स्कूल से लेकर लौट रही थी, तभी एक बाइक सवार ने उसके गले से सोने की चेन छीन ली. यह घटना थाने से महज 50 मीटर की दूरी पर हुई.
पीड़िता प्रेरणा जैन, अपनी 6 साल की बेटी के साथ सेक्टर-5 स्थित स्कूल से घर जा रही थीं. दोपहर लगभग 2:15 बजे, महिला थाने (साउथ) के पास, एक युवक ने उनकी स्कूटी के पास अपनी बाइक धीमी की और झपट्टा मारकर उनके गले से चेन और पेंडल छीन लिए.
घटना इतनी तेजी से हुई कि प्रेरणा को समझने में थोड़ा समय लगा. जब उन्होंने गले में हाथ लगाया तो चेन गायब थी. उन्होंने शोर मचाया और बदमाश का पीछा करने की कोशिश की, लेकिन बेटी साथ होने के कारण वे ज्यादा दूर नहीं जा पाईं.
प्रेरणा ने तुरंत महिला थाने में घटना की लिखित शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है. फुटेज में आरोपी टी-शर्ट और जींस पहने हुए दिख रहा है.
सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि घटना के समय वहां पुलिसकर्मी मौजूद थे. महिला का आरोप है कि उन्होंने मदद के लिए शोर मचाया, लेकिन पुलिस ने कोई तत्काल कार्रवाई नहीं की और न ही लुटेरे का पीछा किया.
पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान करने की कोशिश कर रही है. चेन स्नेचिंग की इस घटना ने जयपुर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. थाने के पास पुलिसकर्मी मौजूद होने के बावजूद वारदात हो जाना बेहद चौंकाने वाली बात है.
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश जारी है. महिला और उनके परिवार ने जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ने और सख्त सजा दिलाने की मांग की है.
*जयपुर के मानसरोवर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े थाने से 50 मीटर दूर एक महिला से चेन स्नेचिंग हुई. बाइक सवार युवक सोने की चेन झपटकर फरार हो गया.इस घटना का पूरा वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. pic.twitter.com/2OtpqQ1G3b
— Abhishek Kumar (ABP News) (@pixelsabhi) July 22, 2025
संसद की सीढ़ियों पर ठहाकों का शोर: जब राहुल गांधी ने बनाया था धनखड़ के मजाक का वीडियो
अपाचे: 300 KMPH की रफ़्तार, हर मिनट 625 राउंड फायरिंग - भारतीय सेना के लिए उड़ता काल
सेवा की कोई उम्र नहीं: 88 वर्षीय पूर्व IPS अधिकारी की सफाई देख आनंद महिंद्रा हुए भावुक
इंदौर में आधुनिक गणेश प्रतिमा पर बवाल, बजरंग दल ने पोती कालिख, तीन पर FIR
दुनिया ने मानी भारत की ताकत, पासपोर्ट रैंकिंग में बड़ी उछाल!
मैं बहुत सुंदर हूं, इसलिए निशाना बनाया गया : नाबालिग छात्र से यौन संबंध के आरोपी शिक्षिका का दावा
दिल्ली में 20 साल बाद ऐसी बारिश, हिमाचल-उत्तराखंड में रेड अलर्ट जारी!
चंदन मिश्रा हत्याकांड: आरा में मुठभेड़, दो शार्प शूटर घायल, पुलिस हिरासत में इलाज जारी
विदेशी क्लाइंट के स्वागत में कर्मचारियों का नाच: शर्मनाक या सौहार्दपूर्ण? सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
कोच्चि से उड़ान: मरम्मत के बाद ब्रिटिश लड़ाकू विमान एफ-35बी रवाना