इंदौर के खजराना इलाके में आधुनिक शैली में गणेश प्रतिमा बनाने को लेकर विवाद हो गया है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रतिमा बनाने वाले बंगाली कलाकारों पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया है।
कार्यकर्ताओं ने मूर्ति बनाने वाले कलाकारों का मुंह कालिख से पोत दिया। पुलिस ने तीन कारीगरों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। इन कलाकारों पर पहले भी देवी प्रतिमाओं को बुर्का पहनाने का आरोप लग चुका है।
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रतिमा बनाने वाले बंगाली कलाकारों को पहले कालिख से मुंह काला किया और फिर उन्हें खजराना थाने लेकर पहुंचे, जहां पुलिस ने कारीगरों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
हालांकि, पुलिस की जांच में पहले की शिकायत सही नहीं पाई गई थी, लेकिन इस बार शिकायत सही पाए जाने पर पुलिस ने इन बंगाली कारीगरों के खिलाफ कार्रवाई की है।
तीनों मूर्तिकार भगवान गणेश की पहले से तैयार तस्वीरों की नकल करते हुए उनकी आपत्तिजनक प्रतिमाएं बना रहे थे। एक तस्वीर में भगवान गणेश किसी मॉडल की तरह मंच पर कैटवॉक करते नजर आ रहे हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में उन्हें एक महिला को गोद में उठाते देखा जा सकता है।
कारीगरों को भी समझाया जा रहा है कि किसी भी प्रकार की विवादित प्रतिमा न बनाए, जिससे किसी के धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचे। विवादित प्रतिमा बनाए जाने पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाएगी।
शहर के बंगाली चौराहे के पास भगवान गणेश की प्रतिमाएं बनाने वाले तीन मूर्तिकारों - चंद्रनाथ पाल, रतनलाल पाल और राजू पाल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 299 (धार्मिक भावनाओं को जान-बूझकर ठेस पहुंचाना) और अन्य संबद्ध प्रावधानों के तहत खजराना पुलिस थाने में रविवार शाम प्राथमिकी दर्ज की गई। यह प्राथमिकी बजरंग दल के विरोध प्रदर्शन के बाद दर्ज की गई।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अमरेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि कुछ ग्राहकों के ऑर्डर के आधार पर खजराना क्षेत्र में भगवान गणेश की आपत्तिजनक प्रतिमाएं बनाई जा रही हैं। शिकायत पर तत्परता से कदम उठाकर उन्होंने तीन मूर्तिकारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है और उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की जा रही है।
उन्होंने बताया कि वे शहर में देवी-देवताओं की प्रतिमाएं बनाने वाले सभी कलाकारों के साथ बैठक करने जा रहे हैं, ताकि वे धार्मिक परंपराओं के अनुसार ही मूर्तियां बनाएं।
बजरंग दल के जिला संयोजक लकी रघुवंशी ने दावा किया कि हिंदू समुदाय के कुछ लोगों ने तीनों मूर्तिकारों का मुंह काला करके आपत्तिजनक प्रतिमाओं के खिलाफ अपना विरोध जताया।
आरोपी मूलतः पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं और आजीविका के लिए परंपरागत तौर पर मूर्तियां बनाने का काम करते हैं। उन्होंने कलात्मक नवाचार के चक्कर में धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाने का काम किया है। मामले की विस्तृत जांच चल रही है।
आरोपियों के साथ काम करने वाले मूर्तिकार अतुल पाल ने बताया कि विवाद के बाद भगवान गणेश की आपत्तिजनक मूर्तियां बनाने का काम बंद कर दिया गया है। देवास शहर के कुछ ग्राहकों ने सोशल मीडिया पर सामने आईं तस्वीरों के आधार पर ये मूर्तियां बनाने का ऑर्डर दिया था। बजरंग दल कार्यकर्ताओं के विरोध के बाद ग्राहकों ने अपना ऑर्डर रद्द कर दिया क्योंकि वे गणेशोत्सव पर भगवान गणेश के पारंपरिक स्वरूप वाली मूर्तियां ही स्थापित करेंगे।
*इंदौर में मॉडर्न शैली में गणेश प्रतिमा बनाने पर बवाल, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कलाकारों को पोती कालिख, 3 मूर्तिकारों पर FIR दर्ज #Indore pic.twitter.com/AreoqW3GBP
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) July 22, 2025
करनाल का लाल करेगा धमाल: अंशुल कंबोज टीम इंडिया में शामिल!
धनखड़ का इस्तीफ़ा: मैं दबाव में काम नहीं करता , इस्तीफे के बाद वायरल हुआ पुराना बयान
न दबाव में काम करता हूं... इस्तीफे के बाद जगदीप धनखड़ का बयान आया सामने
जगदीप धनखड़ का इस्तीफ़ा: अटकलें तेज़, विवादों से क्यों जुड़ा रहा सियासी सफ़र?
गहरी नींद में सो रही महिला पर फन फैलाकर बैठ गया नाग, फिर...
IND vs ENG: कौन हैं एकांश सिंह, जिन्होंने भारत के खिलाफ जड़ा शानदार शतक?
रेडमी ला रहा है 7000mAh बैटरी वाला दमदार स्मार्टफोन, 50MP कैमरा करेगा कमाल!
भारतीय खिलाड़ी के हटने से पाकिस्तानी खिलाड़ी की किस्मत चमकी, इंग्लैंड से बुलावा!
उन्नाव: राह चलती छात्रा से छेड़छाड़, मनचले को ईंट-थप्पड़ से मिला सबक
सिर्फ गोली मारने की इजाजत: पाकिस्तान में हॉरर किलिंग का खौफनाक मंजर, वीडियो वायरल