उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार शाम को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपना इस्तीफा भेज दिया, जिसे तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया गया है।
इस बीच, संसद का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि बहस के बाद ही धनखड़ ने इस्तीफा दिया।
वायरल वीडियो राज्यसभा का है, जहां भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा संबोधित कर रहे हैं। नड्डा के संबोधन के दौरान विपक्ष की ओर से टिप्पणी की गई और सदन में हंगामा हो गया।
हंगामे के बाद, नड्डा ने कहा कि सदन में हो रही कोई भी बात रिकॉर्ड में नहीं जाएगी, सिर्फ वही रिकॉर्ड में लिया जाएगा जो मैं बोलूंगा।
इस बात को लेकर सवाल उठ रहे हैं कि सदन की कार्यवाही के दौरान क्या रिकॉर्ड में जाएगा और क्या नहीं, यह तय करने वाले नड्डा कौन होते हैं। सदन की कार्यवाही का कोई भी फैसला लेने का अधिकार केवल सदन के अध्यक्ष को होता है।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद, अटकलें तेज हो गई हैं कि नड्डा के इस व्यवहार के चलते ही धनखड़ ने इस्तीफा दिया है।
हालांकि, नड्डा के वायरल वीडियो को धनखड़ के इस्तीफे की असली वजह नहीं कहा जा सकता, क्योंकि उन्होंने खुद अपने त्यागपत्र में स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया है।
धनखड़ ने राष्ट्रपति को लिखे अपने पत्र में कहा, स्वास्थ्य देखभाल को प्राथमिकता देने और चिकित्सीय सलाह का पालन करने के लिए, मैं संविधान के अनुच्छेद 67 (ए) के अनुसार, तत्काल प्रभाव से भारत के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देता हूं।
धनखड़ (74) ने अगस्त 2022 में उपराष्ट्रपति का पदभार संभाला था और उनका कार्यकाल 2027 तक था। वह राज्यसभा के सभापति भी थे। हाल में उनकी दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में एंजियोप्लास्टी हुई थी।
राज्यसभा के सभापति के रूप में अपने कार्यकाल में, धनखड़ का विपक्ष के साथ कई बार टकराव हुआ, जिसने उन पर महाभियोग चलाने का प्रस्ताव भी पेश किया था। यह प्रस्ताव बाद में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने खारिज कर दिया था।
धनखड़ पद पर रहते हुए इस्तीफा देने वाले दूसरे उपराष्ट्रपति हैं। इससे पहले वी वी गिरि ने 20 जुलाई, 1969 को स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
12 PM — JP Nadda insulted Vice President #JagdeepDhankhar dictating “Nothing will go on record”
— Ankit Mayank (@mr_mayank) July 21, 2025
9 PM — Jagdeep Dhankhar resigned with immediate effect 🤯
His EGO got hurt or Modi-Shah showed him his AUKAT? 🚨 pic.twitter.com/bfKxW6hdR4
झुंझुनू के लाल का अप्रत्याशित निर्णय: उपराष्ट्रपति धनखड़ ने दिया इस्तीफा
विफा तूफान का कहर: चीन और हांगकांग में तबाही, 400 फ्लाइट रद्द, 80,000 यात्री फंसे!
पेट्रोल पंप पर झाड़ू लगा रही महिला को क्रेटा ने कुचला, दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल
पैरों पर मां काली का टैटू: वीडियो वायरल, भड़के यूजर्स
सैयारा देख थिएटर में रो पड़ी लड़की, बॉयफ्रेंड भी हुआ इमोशनल!
सरकार किसकी बनेगी? तेजप्रताप यादव की रहस्यमयी मुस्कुराहट!
धनखड़ का इस्तीफा: स्वास्थ्य कारण या सियासी चाल? अनिल विज ने दिया जवाब!
मानसून सत्र: पहले दिन ही संसद में कोहराम, कांग्रेस की मांग - हर बहस में PM मोदी आएं!
बिहार में SIR के खिलाफ विपक्ष का प्रदर्शन, तेजस्वी ने चुनाव आयोग को बताया बेशर्म
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का इस्तीफा, राष्ट्रपति को पत्र में बताया कारण