महाराष्ट्र में हिंदी-मराठी भाषा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के बयान पर पलटवार किया है।
दुबे ने राज ठाकरे के मारो लेकिन वीडियो मत बनाओ वाले बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि राज ठाकरे और शिवसेना बीएमसी चुनाव के चलते सस्ती राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि राज ठाकरे हिम्मत है तो बिहार, उत्तर प्रदेश या तमिलनाडु जाएं, जहां उन्हें पटक-पटक कर मारेंगे ।
अब राज ठाकरे ने मीरा रोड में एक जनसभा में पलटवार करते हुए कहा, मैं दुबे को बोलता हूं, तुम मुंबई में आ जाओ। मुंबई के समंदर में डुबा-डुबा कर मारेंगे।
राज ठाकरे ने यह भी कहा कि अगर किसी ने मराठी भाषा की इज्जत नहीं की तो हम उसके गाल और हाथ दोनों लाल कर देंगे।
राज ठाकरे ने निशिकांत दुबे पर हमला करते हुए कहा, एक सांसद है, वो कहता है कि वो हमें पटक-पटक कर मारेगा। तू हमको मारेगा दुबे? तू मुंबई आ जा, मुंबई के समंदर में डुबा-डुबा कर मारेंगे।
उन्होंने कहा कि 56 इंच की छाती लेकर तुम भी घूमो, तुम महाराष्ट्र के मालिक हो, लेकिन किसी ने यहां मराठी का अपमान किया तो उनके गाल और हमारे हाथ का मिलन जरूर होकर रहेगा।
ठाकरे ने सवाल किया कि दुबे ने जो कहा, उसे हिंदी चैनलों ने क्यों नहीं चलाया? उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार उन्हें बचा रही है। तुम्हारी सरकार लोकसभा और विधानसभा में रहेगी, हमारी सरकार रस्ते पर रहेगी, उन्होंने कहा।
राज ठाकरे ने यह भी कहा कि वह मराठी और महाराष्ट्र के लोगों के लिए किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि जो कोई यहां बिना मराठी के रहता हो, उन्हें जल्द से जल्द मराठी बोलना सीख लेना चाहिए।
मीरा रोड की घटना का जिक्र करते हुए राज ठाकरे ने कहा कि मीरा रोड में जो कुछ हुआ, जिसे पीटा गया, वो सही हुआ। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति पानी खरीदने के बाद भी हिंदी में बात कर रहा था, उसे महाराष्ट्र की स्टाइल में जवाब दिया गया।
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में रह रहे हो तो शांति से रहो और मराठी सीखो। हमारा तुमसे कोई झगड़ा नहीं है, लेकिन मस्ती करोगे तो महाराष्ट्र के स्टाइल में समझा देंगे।
राज ठाकरे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर भी निशाना साधा, जिन्होंने कहा था कि हिंदी भाषा अनिवार्य की जाएगी। उन्होंने कहा कि पहले से पांचवी तक हिंदी को अनिवार्य करने की कोशिश करके तो दिखाओ, दुकानें बंद कर देंगे।
उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ गुजराती व्यापारी और नेता मुंबई और महाराष्ट्र में भेदभाव लाना चाहते थे।
राज ठाकरे ने कहा कि मराठी भाषा का इतिहास ढाई से तीन हजार साल पुराना है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से मराठी को अभिजात भाषा का दर्जा देने का आग्रह किया था।
उन्होंने लोगों से सवाल किया कि अगर उन्हें खुशी है कि दूसरे राज्य में हिंदी बोली जाती है, तो फिर कमाने-खाने के लिए महाराष्ट्र में क्यों आते हो?
राज ठाकरे ने दावा किया कि हिंदी पूरे देश में किसी की मातृभाषा नहीं है। यह मिलाकर बनाई गई एक 200 साल पुरानी भाषा है जिसने 250 से ज्यादा भाषाओं को खा लिया है।
जोरदार, जोरदार स्वागत 🔥🔥🔥🔥
— RajTfanclub (@rajbhakt16) July 18, 2025
राज ठाकरे ह्यांचे मीरा रोड मध्ये जोरदार स्वागत🙌#RajThackeray_In_MiraRoad pic.twitter.com/ybBkhbzY90
रूस-चीन-भारत: क्या अमेरिका और नाटो के लिए खड़ी होगी चुनौती?
बुमराह को आराम चाहिए तो... कुंबले ने वर्कलोड पर निकाला बीच का रास्ता
क्रांति गौड़: टीम इंडिया की नई सनसनी, बुमराह स्टाइल से ढाया कहर!
अब इस शॉट का क्या नाम होगा? बल्लेबाज का अनोखा कारनामा!
मोहम्मद शमी की बेटी और पूर्व पत्नी हसीन जहां पर केस दर्ज, पड़ोसियों ने लगाए गंभीर आरोप
ये क्या गज़ब था! बल्लेबाज ने मारा ऐसा शॉट, गेंदबाज भी रह गए दंग
EU प्रतिबंधों पर भारत का कड़ा रुख: ऊर्जा सुरक्षा पर दोहरे मापदंड मंजूर नहीं!
कांवड़ यात्रा पर विवादित बयान: क्या रशीदी के लिए भगवा आतंक है कांवड़?
गले तक पानी, हाथ में माइक, फिर बह गया पत्रकार!
बंगाल बनेगा भारत की विकास यात्रा का मजबूत इंजन: दुर्गापुर में पीएम मोदी