मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के लोगों के लिए 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की घोषणा की है। इस घोषणा के बाद एनडीए नेताओं की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं।
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने गुरुवार, 17 जुलाई, 2025 को पटना में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने 125 यूनिट बिजली माफ कर दी है और यह स्वागत योग्य कदम है।
मांझी ने कहा, मैं समझता हूं कि इससे राजस्व की कोई कमी नहीं होगी। उनका मानना है कि मुफ्त बिजली देने से राज्य के राजस्व पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा।
राजस्व नहीं घटने के पीछे का कारण बताते हुए मांझी ने कहा, बिजली विभाग के जो कर्मचारी हैं, वो ध्यान नहीं देते हैं और लोग अपना काम कर ही लेते हैं, तो उससे अच्छा है कि फ्री कर दिया जाए। उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से बिजली विभाग के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया।
तेजस्वी यादव द्वारा इस योजना को नकलची सरकार बताने और यह कहने पर कि उन्हें कॉपी किया जा रहा है, मांझी ने जवाब दिया, अब उनके (तेजस्वी यादव) मन में जो बात आती है, वो बोलते रहते हैं। वो चार दिन के आदमी हैं। ये (नीतीश कुमार) 20 साल से सरकार चला रहे हैं। अनुभवी हैं। अच्छा काम कर रहे हैं।
मांझी ने कहा कि विपक्ष का काम है बोलते रहना, लेकिन नीतीश कुमार समय-समय पर देश और राज्य के लिए जो उचित निर्णय होता है, वो ले रहे हैं।
पटना के पारस अस्पताल में गोली मारकर हत्या की घटना पर मांझी ने कहा, निजी अस्पताल है। घुसकर मारा है तो किसी आदमी को नहीं मारा है। गैंगवार में हुआ है। सरकारी अस्पताल में घटना होती तो मैं कुछ कह सकता था। उसके बावजूद भी घटना घटी है तो कार्रवाई होती है। अब तो नीतीश कुमार जी ने एक नया आयाम शुरू कर दिया है कि जो अपराधी होते हैं उनको ठोक दिया जाता है। एनकाउंटर कर दिया जाता है।
*#WATCH पटना (बिहार): केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, नीतीश सरकार का फैसला स्वागत योग्य है। 125 यूनिट बिजली फ्री की गई है। इससे लोगों को राहत मिलेगी। इससे राजस्व में कोई कमी नहीं होगी। pic.twitter.com/ep7LbMFMvv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 17, 2025
भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य ED की गिरफ्त में, कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प
बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री यूके में, ब्रिटिश संसद में पहली बार हुआ हनुमान चालीसा का पाठ
मोहम्मद शमी की बेटी और पूर्व पत्नी हसीन जहां पर केस दर्ज, पड़ोसियों ने लगाए गंभीर आरोप
अखिलेश का नाम हिंदू-मुस्लिम से जोड़ने पर रिंकू सिंह की होने वाली पत्नी अनिरुद्धाचार्य पर क्यों बरसीं?
महाराष्ट्र में अनुसूचित जाति प्रमाणपत्र: अब सिर्फ हिन्दू, बौद्ध और सिखों के ही मान्य, CM का बड़ा ऐलान
पीएम किसान की 20वीं किस्त कब? जानिए ₹2000 ट्रांसफर की तारीख और स्टेटस चेक करने का तरीका!
पांच राज्यों के चुनावी सर्वे: बिहार-असम में फिर बीजेपी, बंगाल में ममता का दबदबा, तमिलनाडु-केरल की स्थिति जानें
कामरान अकमल की विकेटकीपिंग फिर सवालों के घेरे में, सोशल मीडिया पर हो रही थू-थू
सैयारा सिनेमाघरों में रिलीज, दर्शकों ने दिए मिले-जुले रिव्यू
डॉलर का दर्जा छिनना विश्व युद्ध हारने जैसा: ट्रंप का बड़ा बयान, BRICS पर फिर हमला!