महाराष्ट्र में मराठी भाषा को लेकर चल रहे विवाद के बीच, मंत्री नितेश राणे के एक और बयान ने तूल पकड़ लिया है. राणे ने कहा था कि मदरसों में उर्दू की जगह मराठी पढ़ाई जानी चाहिए और मस्जिदों में अजान भी मराठी में होनी चाहिए.
इस बयान पर महाराष्ट्र अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष प्यारे खान ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि नितेश राणे को गंभीरता से लेने की कोई आवश्यकता नहीं है और उन्हें मुसलमानों को सिखाने की भी कोई जरूरत नहीं है.
प्यारे खान ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के कार्यकाल में आधुनिक मदरसों पर जोर दिया गया था, जहां बच्चे अच्छी मराठी बोलते हैं. उन्होंने कहा कि मुसलमानों को भी यह बात समझ आ गई है कि महाराष्ट्र में रहने के लिए मराठी का ज्ञान होना आवश्यक है. यह भाषा उनकी पहचान से जुड़ी है. नौकरी या पुलिस भर्ती के लिए मराठी आना अनिवार्य है.
खान ने आगे कहा कि कोल्हापुर की मस्जिदों में जुमे की नमाज के दिन होने वाली तकरीर भी मराठी में होती है. उन्होंने नितेश राणे को वहां जाकर देखने और फडणवीस द्वारा स्थापित आधुनिक मदरसों का दौरा करने की सलाह दी.
प्यारे खान ने नितेश राणे पर निशाना साधते हुए कहा कि समझाने का एक तरीका होता है. मुसलमान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की बातों को मानते हैं. उन्होंने बताया कि पहले मदरसों में केवल अरबी पढ़ाई जाती थी, लेकिन आज हर आधुनिक मदरसे में मराठी शिक्षक हैं, क्योंकि मुसलमानों को यह एहसास हो गया है कि बेहतर नौकरी के अवसरों के लिए मराठी का ज्ञान अनिवार्य है.
प्यारे खान ने जोर देकर कहा कि मुसलमानों का मराठियों से कोई विरोध नहीं है. उन्हें पता है कि मराठी भाषा का ज्ञान ही महाराष्ट्र में उनकी तरक्की का रास्ता है, ठीक उसी तरह जैसे तमिलनाडु में तमिल भाषा का ज्ञान. उन्होंने कहा कि पूरे देश के मुसलमान अरबी में बात नहीं करते, इसलिए मुसलमानों के खिलाफ बोलना और उन पर टिप्पणी करना अनुचित है.
Nagpur, Maharashtra: On Minister Nitesh Rane’s statement that Marathi should be taught in madrasas, Minority Commission Chairman Pyare Khan says, There is no need to take Nitesh Rane seriously, nor does he need to teach Muslims anything. Chief Minister Devendra Fadnavis has… pic.twitter.com/VIgYUxRdr9
— IANS (@ians_india) July 17, 2025
45 डिग्री गर्मी में बंधक बुजुर्ग! ताजमहल देखने गया परिवार, कार में तड़पती रही जान
आधी रात को दो तेंदुओं संग ब्लैक पैंथर की सैर, नीलगिरि में दिखा अद्भुत नज़ारा
स्कूल में महापाप! मास्टरजी ने 50 से ज्यादा छात्राओं का किया शोषण, वीडियो से खुला राज
6,6,6,6,6,6,6.. इस बल्लेबाज में हेड, एबी और सूर्या का अद्भुत संगम, वनडे में ठोके 404 रन!
अब इस शॉट का क्या नाम होगा? बल्लेबाज का अनोखा कारनामा!
महाराष्ट्र सीएम का धर्मांतरण पर कड़ा रुख: हिंदू, बौद्ध, सिख के अलावा सबका SC सर्टिफिकेट रद्द!
युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी ने कोच रॉबिन सिंह पर लुटाया प्यार, जन्मदिन पर खास संदेश वायरल
कामरान अकमल की लड्डू स्टंपिंग मिस! देखकर सिर पकड़ लेंगे आप
वायरल वीडियो: क्या एक संत कह सकते हैं, 25 साल की लड़की चार जगह मुंह मार चुकी होती है? अनिरुद्धाचार्य के बयान से मचा बवाल!
रहना है तो... : नितेश राणे के बयान पर अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष प्यारे खान का पलटवार