कथावाचक अनिरुद्धाचार्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें महिलाओं को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की गई है। इस बयान ने संत समाज की गरिमा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं और सोशल मीडिया पर उनकी गिरफ्तारी की मांग उठने लगी है।
वीडियो में अनिरुद्धाचार्य को यह कहते सुना जा सकता है कि 25 वर्ष की लड़की जवान होकर आती है और चार जगह मुंह मार चुकी होती है । इस बयान पर महिला संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने तीव्र विरोध जताया है और राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) से शिकायत करने की तैयारी की जा रही है।
ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर #AniruddhacharyaControversy से जुड़ा वीडियो लाखों बार देखा जा चुका है। लोग सवाल पूछ रहे हैं कि क्या ऐसे अपमानजनक शब्द किसी धर्मगुरु या कथावाचक को शोभा देते हैं? क्या मर्यादा भूल गए संत?
इस वीडियो में अनिरुद्धाचार्य (असली नाम अनुरुद्ध राम तिवारी) कहते सुनाई दे रहे हैं, 25 वर्ष की लड़की जब आती है, तो पूरी जवान होकर आती है। जब जवान होकर आएगी तो स्वाभाविक है कि वह अपनी जवानी कहीं ना कहीं फिसला चुकी होगी। सब नहीं, लेकिन बहुत-सी तो चार जगह मुंह मार चुकी होती हैं।
महिला अधिकार संगठनों, सोशल एक्टिविस्ट्स और युवाओं ने इस बयान की कड़ी निंदा की है। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी इस बयान को घोर आपत्तिजनक बताते हुए तुरंत कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
सूत्रों के अनुसार, मुंबई और दिल्ली में इस वीडियो को लेकर शिकायत दर्ज की जा चुकी है। IPC की धारा 294 (अश्लील कार्य), 509 (महिला की गरिमा को ठेस पहुँचाना) और IT Act के तहत कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।
अनिरुद्धाचार्य के नाम पहले भी कई विवादित बयान दर्ज हैं। अतीत में भी उनके कई वीडियो सामने आए हैं जिनमें महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक या दोहरे अर्थों वाले बयान पाए गए हैं।
प्रसिद्ध समाजशास्त्री डॉ. राकेश गुप्ता का कहना है - जब धार्मिक मंचों से इस प्रकार के स्त्रीविरोधी कथन सामने आते हैं, तो यह केवल महिलाओं का ही नहीं, धर्म और संस्कृति का भी अपमान है।
धर्म का मंच अनुशासन, संयम और मर्यादा का प्रतीक होता है। ऐसे मंच से चार जगह मुंह मार चुकी होती है जैसे शब्दों का प्रयोग न केवल शर्मनाक है बल्कि यह दर्शकों को गलत संदेश देता है। विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे वायरल वीडियो युवाओं की सोच और दृष्टिकोण को गलत दिशा में मोड़ सकते हैं।
ट्विटर पर #AniruddhacharyaControversy और #ArrestAniruddhacharya जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं।
हिंदू महासभा ने इस बयान को धर्म का अपमान बताते हुए सार्वजनिक माफी और संत समाज से बहिष्कार की मांग की है। ISKCON और अन्य संतों ने भी इस बयान पर नाराज़गी जताई है।
नेशनल कमीशन फॉर वूमेन (NCW) ने इस बयान को लेकर स्वतः संज्ञान लिया है और संबंधित राज्य सरकार को नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय अनिरुद्धाचार्य के यूट्यूब चैनल के कंटेंट की समीक्षा कर रहा है और अश्लील या अपमानजनक सामग्री पाए जाने पर चैनल को ब्लॉक भी किया जा सकता है।
अनिरुद्धाचार्य विवाद ने धार्मिक मंचों की ज़िम्मेदारी पर बहस छेड़ दी है। क्या धार्मिक मंच अब अश्लीलता का अड्डा बन रहे हैं? क्या कथावाचकों के भाषणों पर कोई सेंसर नहीं होना चाहिए?
यह स्पष्ट हो गया है कि अब समय आ गया है जब संत या कथावाचकों की मर्यादा पर सवाल उठाना आवश्यक है। धर्म का नाम लेकर महिलाओं को अपमानित करना न तो सामाजिक रूप से स्वीकार्य है, न ही धार्मिक दृष्टिकोण से। अब बारी समाज, कानून और मीडिया की है - कि वो तय करें, क्या ऐसे लोगों को मंच दिया जाना चाहिए, या इनकी जगह हाशिये पर होनी चाहिए।
25 वर्ष की लड़की 4 जगह मुंह मार चुकी होती है, सब नहीं लेकिन बहुत |
— गहड़वाल साहब (@The_Gaharwar) July 18, 2025
25 वर्ष की जो आती है पुरी जवान होकर आती है, जब जवान होकर आयेगी तो स्वाभाविक है वह अपनी जवानी कहीं ना कहीं फिसल जायेगी..
- अनिरुध्दाचार्य (अनुरुद्ध राम तिवारी)
क्या यह शब्द एक संत या कथावाचक के हो सकते हैं ? pic.twitter.com/oYYuXg5E2M
बटलर का तूफान! टी20 में रचा इतिहास, गेल-विराट की लिस्ट में शामिल
मोहम्मद शमी की बेटी और पूर्व पत्नी हसीन जहां पर केस दर्ज, पड़ोसियों ने लगाए गंभीर आरोप
नए आका के इशारे पर हमला, रोहित पवार का आरोप, बोले- भाड़े से लाए गुंडे
महाराष्ट्र सीएम का धर्मांतरण पर कड़ा रुख: हिंदू, बौद्ध, सिख के अलावा सबका SC सर्टिफिकेट रद्द!
पुर्ज़े विदेश से, जोड़ते हम: मेक इन इंडिया पर राहुल का हमला
चीनी बच्चों ने बोतल और पानी से बनाया रॉकेट, दुनिया हुई हैरान
रील बनाने की धुन में मां ने गंवाई सुध, समुद्र में समा गई मासूम!
क्रिकेट में अविश्वसनीय उलटफेर: 2 गेंदों में 10 रन, 8 विकेट गिरे, गेंदबाज ने ठोके 2 छक्के!
साकेत कोर्ट में वकीलों का प्रदर्शन, पुलिस को सख्त चेतावनी!
मौत का लाइव वीडियो: पत्नी से परेशान युवक ने फांसी लगाकर दी जान, बेटे के भविष्य की चिंता जताई