कभी फ्लाइट में नहीं बैठ पाऊंगा: प्लेन हादसे के बाद सदमे में वीडियो बनाने वाला लड़का
News Image

अहमदाबाद में 12 जून को हुए विमान हादसे का वीडियो जिसने भी देखा, वो सहम गया. वीडियो में विमान ज़मीन के बेहद करीब उड़ता हुआ आगे जाकर क्रैश हो जाता है. फिर आग का एक बड़ा गोला उठता है. घटना के बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ.

हादसे का वीडियो रिकॉर्ड करने वाला 17 साल का लड़का आर्यन, वह मंजर देखकर बुरी तरह डर गया है. उसने कहा कि इस हादसे के बाद अब वह जिंदगी भर प्लेन में नहीं बैठ पाएगा.

आर्यन अहमदाबाद का रहने वाला है और उसे शौक के चलते प्लेन के वीडियो बनाना पसंद है. गुरुवार को भी वह नॉर्मल वीडियो बना रहा था. जब वह वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था, तो उसे लगा कि प्लेन रनवे पर लैंड हो रहा है, लेकिन कुछ ही सेकंड बाद हुए धमाके ने उसे अंदर तक हिला कर रख दिया.

प्लेन क्रैश के बाद से आर्यन सदमे में है. शनिवार को मीडिया से बात करते हुए उसने कहा कि वह हमेशा से चाहता था कि एक बार तो प्लेन में जरूर बैठेगा, लेकिन इस हादसे के बाद अब हिम्मत नहीं हो पा रही है. उसे लगता है कि अब वह जिंदगी भर प्लेन में नहीं चढ़ पाएगा.

आर्यन की बहन ने बताया कि प्लेन हादसे के बाद से ही आर्यन बहुत ज्यादा परेशान है. आर्यन ने उसे वीडियो दिखाया और कहा कि वह यहां नहीं रहना चाहता क्योंकि यह खतरनाक है. वह बहुत डरा हुआ है और उस दिन ठीक से बोल भी नहीं पा रहा था.

एयरपोर्ट के पास आर्यन के किराए के घर की मकान मालकिन ने भी आर्यन की परेशानी के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि जब मैं घटना के बाद आई, तो मैंने देखा कि वह बोल नहीं पा रहा था. मैंने उसे काफी समझाया. वह पूरी रात जागता रहा. वह शांत हो गया है और कुछ भी नहीं खा रहा है.

गौरतलब है कि गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार दोपहर लगभग 2 बजे प्लेन क्रैश हुआ था. इस हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री समेत प्लेन में सवार 242 में से 241 लोगों की मौत हो गई थी. इसके अलावा जिस जगह पर प्लेन क्रैश हुआ था, वहां भी कई मौतें हुई हैं. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इस हादसे में अब तक 275 लोगों की जान जा चुकी है.

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

एंकर पढ़ रही थी खबर, तभी हुआ हमला! धूल से भरा स्टूडियो, जान बचाकर भागी

Story 1

यशस्वी जायसवाल: शाहिद अफरीदी का विश्व रिकॉर्ड खतरे में, युवा सुपरस्टार इतिहास रचने को तैयार

Story 1

जिप लाइन हादसा या लापरवाही? मनाली में 30 फीट नीचे गिरी लड़की का सच

Story 1

कोलकाता के खिदिरपुर बाजार में भीषण आग, सैकड़ों दुकानें खाक

Story 1

लापरवाही का नतीजा: रैपिडो ड्राइवर ने महिला को मारा थप्पड़, वीडियो वायरल!

Story 1

मोदी ने दबाई दुश्मन के दोस्त की दुखती रग! क्या यही था साइप्रस दौरे का असली मकसद?

Story 1

ईरान में फंसे भारतीय छात्रों के लिए सरकार का बड़ा कदम!

Story 1

गाजा पर पोस्ट कर ट्रोल हुईं स्वरा भास्कर, यूजर्स ने पहलगाम हमले पर चुप्पी को लेकर घेरा

Story 1

अल्लाह हू अकबर... TV पर न्यूज़ पढ़ते वक़्त ईरानी एंकर पर गिरी इजरायली मिसाइल!

Story 1

ट्रेन के जनरल कोच में मार-पिटाई: ऊपर से लातें, नीचे से चांटे - वीडियो वायरल