वृंदावन में प्रेमानंद जी महाराज के आश्रम में शुक्रवार को एक 12 साल के बच्चे ने अपनी गलत आदतों को लेकर प्रश्न पूछा। उसने बताया कि दोस्तों के कारण उसे गलत आदतें लग गई हैं।
बच्चे ने महाराज को बताया कि उसे हस्तमैथुन की आदत लग गई है और वह छोड़ने का प्रयास कर रहा है, लेकिन छोड़ नहीं पा रहा है।
महाराज तब और हैरान रह गए जब उन्हें पता चला कि 12 साल के बच्चे की गर्लफ्रेंड भी है। उन्होंने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा, इतने छोटे बच्चों की भी गर्लफ्रेंड होती है?
प्रेमानंद महाराज ने कहा कि उनके सामने ऐसे कई बच्चे आते हैं। उन्होंने कहा कि इस उम्र के बच्चों को यह आदतें बहुत ज्यादा पीड़ा पहुंचा रही हैं। आजकल के बच्चे मोबाइल के कारण और अपने मित्रों से सीखकर यह सब कर रहे हैं।
महाराज ने कहा कि इसका कोई वैक्सीन नहीं है जिसे लगाया जाए और मन से ऐसी आदतें हट जाए। यह ऐसी आदत है जिसमें किसी दूसरे के सहयोग की जरूरत भी नहीं होती। अपने हाथ की क्रिया से ही यह हो जाता है। छोटे-छोटे बच्चों को सुख का कोई और साधन नहीं मिलता तो वह दिन में कई बार करना सीख जाते हैं। इससे उनका जीवन बर्बाद हो जाता है।
महाराज ने उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे गेहूं की फसल में बाली निकलते ही काट लें तो न सही भूसा निकलेगा और न ही दाना आएगा। ऐसे में अभी यह बच्चे हैं। इनका वीर्य परिपक्व नहीं हुआ है, न इनकी बुद्धि परिपक्व हुई है। हस्तमैथुन में चले गए तो आगे चलकर डिप्रेशन में पहुंच जाएंगे। इनकी बुद्धि भी गिर जाएगी और शरीर भी गिर जाएगा। यह लोग गृहस्थी के लायक भी नहीं रहेंगे।
हस्तमैथुन करने से नस नाड़िया सामर्थ्य खो देती हैं। ऐसे में माता-पिता को बच्चों को मित्रवत बैठाकर उनसे पूछना चाहिए और उन्हें बताना चाहिए कि यह बहुत खतरनाक खेल है।
महाराज ने बच्चे को समझाते हुए कहा कि आज के बाद ऐसा मत करना। नाम जप करो और एक किलोमीटर रोज दौड़ो।
महाराज ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि 18 साल से पहले वीर्य निकलने पर वह हमारी हड्डियों के पावर को नष्ट कर देता है। बच्चे ऐसे संभलने लायक नहीं रहते। ऐसे बच्चों की मानसिकता कमजोर हो जाती है। छोटी-छोटी बातों में माता-पिता को मार देना, यह सब मानसिक कमजोरी के कारण ही होता है।
मैं 12 साल का हूँ, हस्तमैथुन की आदत को छोड़ नहीं पा रहा हूँ ! Bhajan Marg pic.twitter.com/F6gAfoGC2D
— Bhajan Marg (@RadhaKeliKunj) June 13, 2025
करण देव हत्याकांड: संपत्ति के लिए पत्नी ने देवर संग मिलकर रची खौफनाक साजिश!
दिल्ली में बीच सड़क पर हाथापाई, बाइक सवार ने राहगीर को पीटा
किडनी फेलियर से जूझते एक्टर फिश वेंकट का निधन, कुछ दिन पहले मांगी थी मदद
शारदा यूनिवर्सिटी: बेटी के गम में टूटी मां का फूटा गुस्सा, विभाग प्रमुख को जड़ा थप्पड़!
बटलर का तूफान! टी20 में रचा इतिहास, गेल-विराट की लिस्ट में शामिल
भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता: पांचवां दौर समाप्त, टैरिफ पर टकराव बरकरार
पाकिस्तान के लिए सिरदर्द, ब्रह्मोस मिसाइल कैसे बनी - एक अनकही कहानी
मुंबई आओ, डुबो-डुबोकर मारेंगे : राज ठाकरे का निशिकांत दुबे पर पलटवार, वीडियो वायरल
सीरिया में छिड़ा महासंग्राम: US और SDF के खिलाफ कबीले ने बनाई अकीदत आर्मी , शहरों में घुसी
सन ऑफ सरदार 2 तूफान में फंसी, रिलीज की तारीख बदली!