अमेरिका ने भारत को कड़ी चेतावनी दी है. यदि भारत रूस से तेल, गैस या पेट्रोकेमिकल्स खरीदता रहा, तो उस पर 500% टैरिफ लगाया जा सकता है.
यह बात अमेरिकी सीनेटर रिचर्ड ब्लूमेंथल ने यूक्रेन की राजधानी कीव में कही. उन्होंने भारत और चीन को निशाने पर लेते हुए कहा कि रूस से तेल, गैस और पेट्रोकेमिकल खरीदने वाले देशों पर 500% टैरिफ लगाया जाना चाहिए. उनका कहना है कि दोनों देश रूस का 70% तेल खरीदते हैं.
अमेरिका का यह बयान तब आया है जब रूस ने भारत-चीन-रूस (RIC) त्रिकोण को फिर से शुरू करने की वकालत की है.
अमेरिकी सांसद रूस पर दबाव बनाने के लिए एक नया बिल ला रहे हैं. इसमें रूस से तेल, गैस और यूरेनियम खरीदने वाले देशों पर 500% टैरिफ लगाने की बात कही गई है. सीनेटर ब्लूमेंथल और लिंडसे ग्राहम का मानना है कि अगर रूस यूक्रेन के साथ शांति वार्ता नहीं करता है, तो यह सजा लागू होगी. इस पर अमेरिकी सीनेट में अगले सप्ताह चर्चा हो सकती है.
दूसरी ओर, रूस ने 2020 की गलवान झड़प के बाद ठप पड़े भारत-चीन-रूस त्रिकोण (RIC) को फिर से शुरू करने की बात कही है. रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा है कि भारत-चीन के बीच सीमा तनाव कम हुआ है, अब RIC की बैठकें शुरू करने का सही समय है.
रूस का मानना है कि यह त्रिकोण एशिया में उसकी ताकत बढ़ाएगा और भारत को पश्चिमी देशों के खेमे से थोड़ा दूर रखेगा. रूस यह भी चाहता है कि भारत क्वाड से दूरी बनाए रखे, क्योंकि उसका मानना है कि यह चीन को घेरने के लिए है.
भारत इस मामले में संतुलन बनाकर चल रहा है. एक तरफ अमेरिका के टैरिफ का डर है, तो दूसरी तरफ रूस की पुरानी दोस्ती. भारत न तो पूरी तरह पश्चिम के साथ जा सकता है और न ही चीन के साथ तनाव भूलकर RIC में बिना सोचे समझे शामिल हो सकता है. भारत की नीति हमेशा से अपनी स्वतंत्रता बनाए रखने की रही है. अमेरिका ने कई बार दबाव बनाने की कोशिश की है, लेकिन भारत ने उसकी अनसुनी कर रूस से तेल खरीदता रहा है.
Dem war hawk Blumenthal wants to PUNISH India and China with 500% TARIFF
— RT (@RT_com) May 30, 2025
Because they buy 70% of Russian oil
Think Trump agrees with him? pic.twitter.com/YePn1MlcEX
हमारे पापा मंत्री हैं : मंत्री पुत्र का अस्पताल निरीक्षण, विवादों में मंत्री का बचाव
ना बिजली, ना बिल: बिहार की मुफ्त बिजली पर यूपी के मंत्री का तंज!
साजिश या हादसा? ईरान की सबसे बड़ी ऑयल रिफाइनरी में भीषण आग, एक की मौत
स्लीपिंग प्रिंस का निधन, 20 साल कोमा में रहने के बाद दुनिया को कहा अलविदा
राजस्थान में बारिश का कहर: शहर बने समंदर , सड़कों पर तैरती मछलियां!
मीनाक्षी लेखी की चोट कितनी गंभीर? तिब्बत में घोड़े से गिरने के बाद यात्रा रोकी
टी20 में सालों बाद बॉल आउट! रोमांचक मुकाबले में डिविलियर्स की टीम विजयी
भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच रद्द! इन 5 खिलाड़ियों ने किया खेलने से इनकार
लॉस एंजिलिस में बेकाबू कार का कहर, 20 से ज़्यादा लोग घायल!
कांवड़ियों के पैर दबाती महिला पुलिस अधिकारी: सेवा भाव की मिसाल, अखिलेश यादव ने भी की तारीफ