अलकायदा से दूरी: भारत में मुसलमानों की संख्या पर गुलाम नबी आजाद का बड़ा बयान
News Image

गुलाम नबी आजाद ने बहरीन में ऑल पार्टी डेलिगेशन के हिस्से के तौर पर कहा कि दो दिनों में उनकी कई महत्वपूर्ण मीटिंग्स हुई हैं. उन्होंने बहरीन को मिनी इंडिया बताते हुए पाकिस्तान पर निशाना साधा.

आजाद ने कहा कि वे अलग-अलग पार्टियों से संबंध रखते हैं, लेकिन बहरीन में एक भारतीय के तौर पर आए थे. उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत में सभी धर्मों के लोग प्यार से रहते हैं, जो पूरी दुनिया के लिए एक बड़ा संदेश है. उन्होंने पाकिस्तान पर तंज कसते हुए कहा कि वह धर्म के आधार पर बना था, लेकिन पूर्वी और पश्चिमी पाकिस्तान के मुसलमान भी एकजुट नहीं रह पाए और कुछ ही सालों में दो देश बन गए.

आजाद ने आगे कहा कि पाकिस्तान जितना आतंकवाद पूरी दुनिया में नहीं होगा. उन्होंने आरोप लगाया कि पाकिस्तान 1947 से भारतीय क्षेत्रों पर नजर रखता है और कई बार आक्रमण कर चुका है, जिसमें 1947, 1965 और 1999 के आक्रमण शामिल हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने जितना आतंकवाद फैलाया है, शायद उतने आतंकवादी पूरी दुनिया में नहीं होंगे.

गुलाम नबी आजाद ने इस बात पर हैरानी जताई कि इतने बड़े देश और मुसलमानों की इतनी बड़ी आबादी होने के बावजूद भारत से एक भी नौजवान अलकायदा में शामिल नहीं हुआ. उन्होंने सवाल किया कि पाकिस्तान ऐसे संगठनों को क्यों शरण देता है, जिनके हमलों में हजारों लोग मारे गए हैं.

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान की फौज जिंदा रहने के लिए ही आतंकवाद को बढ़ावा देती है, अन्यथा पाकिस्तान को फौज की जरूरत ही नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि पाकिस्तानी जनरल बजट का बड़ा हिस्सा आतंकवाद को बढ़ावा देने में इस्तेमाल करते हैं ताकि वे शान से रह सकें.

आजाद ने कहा कि पाकिस्तान ने मुसलमानों के जज्बातों से खिलवाड़ करके देश बनाया, वरना भारत में ही 22-23 करोड़ मुसलमान रह सकते थे. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को खुद भी शांति से रहना चाहिए और भारत को भी शांति से रहने देना चाहिए.

उन्होंने कहा कि भारत सरकार और लोगों ने 75 सालों से पाकिस्तान के हमलों और आतंकवाद को बर्दाश्त किया, लेकिन अब पूरा देश चाहता है कि इसे और बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए.

आजाद ने कहा कि सरकार ने संयम बरतते हुए पाकिस्तानी आर्मी पर सीधे अटैक नहीं किया, बल्कि उन जगहों पर अटैक किया जहां आतंकवादी रहते हैं और ट्रेनिंग लेते हैं. उन्होंने कहा कि भारत ने 9 जगहों पर अटैक किया, जिसमें कई आतंकवादी मारे गए.

गुलाम नबी आजाद ने कहा कि आतंकवाद पाकिस्तान को खुद खत्म कर देगा, क्योंकि आतंकवादी कैंप बनाने और आतंकियों को भेजने में ही उनका पैसा खर्च हो जाता है और वे शिक्षा और विकास पर ध्यान नहीं दे पाते. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जिस थाली में खाता है, उसी में छेद करता है.

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

ऋषभ पंत की तूफानी सेंचुरी पर संजीव गोएनका का एक शब्द में रिएक्शन: पंतास्टिक!

Story 1

IPL 2025: प्लेऑफ का शेड्यूल जारी, जानिए कब और कहाँ होगी टक्कर, फाइनल की तारीख!

Story 1

दो बार आउट, फिर भी जितेश चमके: पंत ने RCB को पहुंचाया टॉप-2 में!

Story 1

IPL 2025: शतक के बाद पंत का मैदान पर फ्रंट फ्लिप, दर्शक और खिलाड़ी दंग!

Story 1

TATA की सस्ती कार में महंगा स्टील का कमाल! क्रैश टेस्ट में दिखा दम, बॉडी बेदाग

Story 1

ऑपरेशन सिंदूर का लोगो: सिर्फ 45 मिनट में बना, जानिए किसने किया डिजाइन!

Story 1

थरूर पर कांग्रेस नेता का हमला: भाजपा के सुपर प्रवक्ता

Story 1

इंग्लैंड दौरे से पहले अपने ही शतकवीरों की पोल खोल रहे दिग्गज!

Story 1

ऐसी खुन्नस! बोनट पर लटका रहा शख्स, ड्राइवर दौड़ाता रहा कार, मुंबई में दहशत

Story 1

इटावा रेलवे स्टेशन पर तेल का तालाब: यात्री से लेकर RPF जवान तक फिसले!