पाकिस्तान इन दिनों नशे में है। प्रधानमंत्री से लेकर फील्ड मार्शल तक, सब क्या बोल रहे हैं, क्या कर रहे हैं, किसी को कुछ नहीं पता। पाकिस्तान से आई एक ताजा तस्वीर भी इस बात पर मुहर लगाती है।
फील्ड मार्शल बनने के बाद आसिम मुनीर ने एक डिनर पार्टी रखी थी, जिसमें प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और बड़े मंत्रियों को बुलाया गया था। इसी पार्टी में मुनीर ने शहबाज शरीफ को एक पेंटिंग गिफ्ट की।
पेंटिंग में आर्टिलरी गन फायर होते दिख रहे थे, जिसके नीचे लिखा था ऑपरेशन बुनयान अल मरसूस । दावा किया गया कि ये तस्वीर पाकिस्तानी आर्मी की है और पाकिस्तान ने इसी तरह भारत पर हमला किया था। शहबाज शरीफ शान से उस पेंटिंग के साथ तस्वीर खिंचवा रहे थे।
लेकिन पेंटिंग के वायरल होते ही सच्चाई सामने आ गई। दरअसल, आसिम मुनीर ने गूगल से फोटो डाउनलोड कर उसे थोड़ा एडिट किया और फ्रेम करवाकर प्रधानमंत्री को गिफ्ट कर दिया। शहबाज शरीफ को भी लगा कि ये उनकी फौज का पराक्रम है। उन्होंने तो तस्वीर अपने दफ्तर में टांग भी दी होगी।
इस पेंटिंग की सच्चाई ये है कि ये चीन की आर्टिलरी गन ड्रिल है, जो 6 साल पुरानी, यानी 2019 की है। चाइना मिलिट्री ऑनलाइन की वेबसाइट पर इस आर्टिलरी ड्रिल की तारीख 20 अगस्त 2019 है। तस्वीर में जो आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम दिख रहा है, उसका नाम PHL-03 है, जिसे पाकिस्तानी फौज इस्तेमाल तक नहीं करती।
सच सामने आने के बाद अब शहबाज शरीफ को समझ नहीं आ रहा कि दीवार पर टंगी इस पेंटिंग का क्या करें। सोशल मीडिया पर लोग मुनीर और शहबाज को टैग कर कह रहे हैं कि अगर झूठी तस्वीर ही गिफ्ट करनी है तो कुछ और तस्वीरें इस्तेमाल कर लेते, कम से कम वो चीनी रॉकेट की तरह झूठी तो नहीं होतीं।
फील्ड मार्शल से लेकर प्रधानमंत्री तक सब नशे में चूर लगते हैं। पाकिस्तानी फौज के बड़े अफसर और पाकिस्तान के नेता-मंत्री आजकल सस्ते नशे कर रहे हैं, तभी तो कॉपी-पेस्ट भी ढंग से नहीं कर पा रहे हैं। कुछ दिन पहले पाकिस्तानी नेवी समंदर में अपनी ताकत का बखान कर रही थी। बखान करते वक्त बैकग्राउंड में जो तस्वीर टंगी थी, वो भी दो साल पुरानी थी और फोटोशॉप की हुई थी।
पाकिस्तान ने हाल ही में एक कार्गो हेलीकॉप्टर के पायलट को झूठ-मूठ का हीरो घोषित कर दिया था। झूठा दावा किया गया था कि इस पायलट ने भारत की सीमा में घुसकर एक एयरबेस को तहस-नहस कर दिया। पाकिस्तान की जनता को मानो सेना ने अफीम चटा दिया है। लोग ढोल ताशे लेकर पायलट के घर पहुंचने लगे और उसके नाम पर गाने तक बन गए।
पाकिस्तान की हालत देखकर तो यही कहा जा सकता है कि पूरे कुएं में भांग मिली है। पूरा का पूरा पाकिस्तान इस वक्त नशे में है। लेकिन उस दिन की सोचिए, जिस दिन इनका नशा टूटेगा।
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की रिपोर्ट के मुताबिक, अगले 2 साल में दुनिया के सामने आने वाले 10 सबसे बड़े जोखिमों में सबसे ऊपर है मिसइंफॉर्मेशन या डिसइंफॉर्मेशन , यानी फेक न्यूज। ऐसा लगता है कि पाकिस्तान के फील्ड मार्शल आसिम मुनीर और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ इस व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी से PhD होल्डर हैं।
#DNAWithRahulSinha | पाकिस्तान के झूठ का एक और सबूत... कट, कॉपी, पेस्ट वाली पेंटिंग का DNA Test
— Zee News (@ZeeNews) May 26, 2025
मुनीर-शहबाज व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी के टॉपर!#DNA #Pakistan #PakistanArmy #AsimMunir #ShehbazSharif @RahulSinhaTV pic.twitter.com/fRVXfmeov0
राठी की हरकत से कोहली हुए आग-बबूला, पंत ने संभाला मामला!
ऋतिक रोशन करेंगे KGF और सालार के मेकर्स के साथ पैन-इंडिया फिल्म!
रेगिस्तान में तड़पते ऊंट को ट्रक ड्राइवर ने पिलाया पानी, मानवता की मिसाल!
करदाताओं के लिए बड़ी राहत, अब 15 सितंबर तक भर सकेंगे ITR!
एक्सपर्ट की राय: ये तीन स्टॉक दिला सकते हैं बंपर मुनाफा, जानिए टारगेट प्राइस!
वह आदमी जो नेहरू था, अब मुट्ठीभर राख...
दो बार आउट, फिर भी जितेश चमके: पंत ने RCB को पहुंचाया टॉप-2 में!
भारी ड्राइवर! रेल की पटरी पर दौड़ा दी JCB, बगल में खड़ी थी ट्रेन
IPL 2025: मांकड़ अपील पर दिग्वेश राठी का अपमान करने पर ऋषभ पंत पर आर अश्विन का गुस्सा
पत्नी का वीडियो वायरल: पति की पसंद पर पत्नी ने फेरा पानी, देखकर पकड़ लेंगे माथा!