वायरल वीडियो पर महिला का खुलासा: भाजपा नेता भाई समान, गलत तरीके से पेश किया गया सच
News Image

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में भाजपा जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप और एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सियासी हलचल मच गई थी. इस वीडियो ने कई सवाल खड़े कर दिए थे.

अब इस मामले में नया मोड़ आया है. वीडियो में दिख रही महिला ने खुद सामने आकर पूरी सच्चाई बताई है और थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई है.

वायरल वीडियो के कारण भाजपा नेता की छवि को नुकसान पहुंचा, साथ ही महिला की गरिमा पर भी सवाल उठाए गए. वीडियो को लेकर कई झूठी और भ्रामक बातें फैलाई जा रही थीं.

महिला ने छपिया थाने में एफआईआर दर्ज करवाते हुए और सोशल मीडिया पर वीडियो बयान जारी करते हुए कहा कि भाजपा जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप उनके बड़े भाई जैसे हैं.

उन्होंने बताया कि वह लखनऊ से गोंडा लौट रही थीं और तबीयत खराब होने के कारण स्टेशन पर फंस गई थीं. उन्होंने अध्यक्ष जी को फोन किया और मदद मांगी.

महिला के अनुसार, अध्यक्ष जी ने खुद आकर उन्हें रिसीव किया और पार्टी कार्यालय में थोड़ी देर रुकने के लिए जगह दी. सीढ़ी चढ़ते समय हिल वाली सैंडल के कारण उनका पैर फिसल गया, जिस कारण उन्होंने अध्यक्ष जी का हाथ पकड़ लिया. उसी पल का वीडियो किसी ने बना लिया और उसे गलत तरीके से पेश कर दिया.

अमर किशोर कश्यप ने भी सफाई देते हुए कहा कि वो महिला पार्टी की सक्रिय कार्यकर्ता हैं और उस दिन सिर्फ मानवीय आधार पर मदद की गई थी. उन्होंने कहा कि उन्हें इस वीडियो में कुछ भी आपत्तिजनक नजर नहीं आता.

छपिया थाने के प्रभारी संजीव वर्मा ने बताया कि महिला की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू हो गई है. महिला ने चेतावनी दी है कि अगर यह सब बंद नहीं हुआ तो वह मानहानि का मुकदमा और महिला आयोग तक भी जा सकती हैं.

इस पूरे मामले में वायरल वीडियो से ज्यादा, एक महिला की गरिमा और एक सामाजिक रिश्ते को गलत तरीके से पेश किया गया है. अब देखना यह है कि जांच के बाद सच्चाई किस रूप में सामने आती है. सोशल मीडिया की ताकत जितनी बड़ी है, जिम्मेदारी भी उतनी ही जरूरी है.

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

कांवड़ यात्रा: जवान की पिटाई से लेकर तोड़फोड़ तक, 15 दिनों में 20 घटनाएं

Story 1

बाप पुलिस में है, गोली मार देगा! रोते हुए बच्चे की धमकी से टीचर भी हंसी से लोटपोट

Story 1

मुंबई में दृश्यम जैसा हत्याकांड: पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को घर में दफनाया!

Story 1

IND vs PAK मैच पर बवाल जारी: पाकिस्तान ने अंक बांटने से किया इनकार!

Story 1

भारत को क्यों नहीं मिली WTC फाइनल की मेजबानी? ये हैं 5 कारण!

Story 1

निमिषा प्रिया होंगी रिहा, ईसाई प्रचारक के.ए. पॉल का दावा; पीएम मोदी को कहा धन्यवाद

Story 1

चलती ट्रेन के नीचे से खिसकी ज़मीन, बाल-बाल बचा रेल पुल!

Story 1

इस्कॉन मंदिर में चिकन खाने पर हंगामा: बादशाह ने कहा, चिकन के लिए नहीं, चप्पलों के लिए था भूखा!

Story 1

सपा सांसद प्रिया सरोज ने सहेलियों संग खेत में की धान की रोपाई, वीडियो वायरल!

Story 1

एक साल बाद केयरटेकर को देख खुशी से झूम उठा हाथियों का झुंड!