वायरल वीडियो पर महिला का खुलासा: भाजपा नेता भाई समान, गलत तरीके से पेश किया गया सच
News Image

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में भाजपा जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप और एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सियासी हलचल मच गई थी. इस वीडियो ने कई सवाल खड़े कर दिए थे.

अब इस मामले में नया मोड़ आया है. वीडियो में दिख रही महिला ने खुद सामने आकर पूरी सच्चाई बताई है और थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई है.

वायरल वीडियो के कारण भाजपा नेता की छवि को नुकसान पहुंचा, साथ ही महिला की गरिमा पर भी सवाल उठाए गए. वीडियो को लेकर कई झूठी और भ्रामक बातें फैलाई जा रही थीं.

महिला ने छपिया थाने में एफआईआर दर्ज करवाते हुए और सोशल मीडिया पर वीडियो बयान जारी करते हुए कहा कि भाजपा जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप उनके बड़े भाई जैसे हैं.

उन्होंने बताया कि वह लखनऊ से गोंडा लौट रही थीं और तबीयत खराब होने के कारण स्टेशन पर फंस गई थीं. उन्होंने अध्यक्ष जी को फोन किया और मदद मांगी.

महिला के अनुसार, अध्यक्ष जी ने खुद आकर उन्हें रिसीव किया और पार्टी कार्यालय में थोड़ी देर रुकने के लिए जगह दी. सीढ़ी चढ़ते समय हिल वाली सैंडल के कारण उनका पैर फिसल गया, जिस कारण उन्होंने अध्यक्ष जी का हाथ पकड़ लिया. उसी पल का वीडियो किसी ने बना लिया और उसे गलत तरीके से पेश कर दिया.

अमर किशोर कश्यप ने भी सफाई देते हुए कहा कि वो महिला पार्टी की सक्रिय कार्यकर्ता हैं और उस दिन सिर्फ मानवीय आधार पर मदद की गई थी. उन्होंने कहा कि उन्हें इस वीडियो में कुछ भी आपत्तिजनक नजर नहीं आता.

छपिया थाने के प्रभारी संजीव वर्मा ने बताया कि महिला की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू हो गई है. महिला ने चेतावनी दी है कि अगर यह सब बंद नहीं हुआ तो वह मानहानि का मुकदमा और महिला आयोग तक भी जा सकती हैं.

इस पूरे मामले में वायरल वीडियो से ज्यादा, एक महिला की गरिमा और एक सामाजिक रिश्ते को गलत तरीके से पेश किया गया है. अब देखना यह है कि जांच के बाद सच्चाई किस रूप में सामने आती है. सोशल मीडिया की ताकत जितनी बड़ी है, जिम्मेदारी भी उतनी ही जरूरी है.

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड लाहौर में रैली करते दिखा, भारत को खुली धमकी!

Story 1

मुंगेर में प्रोफेसर की शर्मनाक हरकत: छात्र से खैनी बनवाकर खाई, वीडियो वायरल!

Story 1

कराची एयरपोर्ट पर पानी का संकट! पाकिस्तानी अभिनेत्री ने खोली अपने देश की पोल

Story 1

थरूर के बोल पर कांग्रेस में भूचाल, उदित राज बोले - बीजेपी बना दे इन्हें मुख्य प्रवक्ता!

Story 1

मैदान पर गुंडागर्दी: बांग्लादेश और अफ्रीकी खिलाड़ी भिड़े, अंपायर भी नहीं बचे!

Story 1

रिश्वत लेते पकड़ा गया पटवारी, 500 के नोट चबाकर निगले; CT स्कैन से खुला चौंकाने वाला सच!

Story 1

नशे में धुत्त युवक का देशभक्ति का प्रदर्शन, पुलिस ने दिखाया असली रंग!

Story 1

क्या हार्वर्ड ने ट्रंप के बेटे का एडमिशन रोका, इसलिए ट्रंप ने बंद की फंडिंग?

Story 1

बीजेपी विधायक का सनसनीखेज आरोप: ऑपरेशन सिंदूर के वक्त सो रहे थे एयरफोर्स के जवान!

Story 1

ये पाप है या पुण्य! सड़क पर अल्कोहल का भंडारा? वीडियो वायरल