पटना: लालू प्रसाद यादव के परिवार में चल रही कलह खुलकर सामने आ गई है। तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से निकाले जाने के बाद उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय ने पहली बार मीडिया के सामने आकर लालू परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
ऐश्वर्या राय ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जब लालू परिवार को तेजप्रताप की हरकतों के बारे में पता था तो उन्होंने मेरी शादी क्यों कराई? मेरी जिंदगी क्यों बर्बाद की?
उन्होंने आगे कहा कि मुझसे पूछिए कि मुझे मारा क्यों गया? अब इन लोगों का सामाजिक न्याय कहां गया? ये सभी लोग मिले हुए हैं, कोई भी अलग नहीं है। कल भी राबड़ी देवी तेजप्रताप के आंसू पोछने गई होंगी और कहा होगा कि शांत रहो, मैं सब ठीक कर दूंगी।
ऐश्वर्या ने यह भी आरोप लगाया कि चुनाव नजदीक हैं, इसलिए लालू परिवार ने यह सब ड्रामा रचा है।
उन्होंने कहा कि मुझे अपने तलाक के मामले की जानकारी भी मीडिया से ही मिली। मुझे नहीं पता था कि क्या हो रहा है। मेरी जिंदगी बर्बाद करने की क्या जरूरत थी? जब मुझे पीटा गया, तब उनका सामाजिक न्याय कहां था? मेरा क्या होगा?
ऐश्वर्या ने आरोप लगाया कि लालू परिवार हर चीज का दोष मुझ पर मढ़ता है। अब जब यह बात सामने आ गई है कि तेजप्रताप का 12 साल से अफेयर चल रहा है, तो क्या लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को यह पता नहीं होगा?
उन्होंने कहा कि अपने बेटे की गलती को छुपाने के लिए मेरे ऊपर दोष लगाया जा रहा है। सब मिले हुए हैं, मुझे कब न्याय मिलेगा? मैं अपनी लड़ाई जारी रखूंगी।
दूसरी ओर, लालू प्रसाद यादव द्वारा तेजप्रताप को पार्टी से निष्कासित किए जाने पर मीसा भारती ने कहा कि लालू यादव ने अपना स्टैंड स्पष्ट कर दिया है और उन्हें इस बारे में कुछ नहीं कहना है।
गौरतलब है कि इससे पहले तेजप्रताप यादव की तस्वीरें और वीडियो एक अन्य महिला के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। तेजप्रताप ने सफाई दी थी कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर लिया गया था।
विवाद बढ़ने पर लालू प्रसाद यादव ने तेजप्रताप यादव को पार्टी और परिवार से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। इसके बाद ऐश्वर्या राय मीडिया के सामने आईं और लालू यादव परिवार को कठघरे में खड़ा कर दिया।
*#WATCH | Patna, Bihar: ... Why was my life ruined? Why was I beaten? Now they have suddenly had a social awakening. They are all together. They have not separated... The elections are near, that is why they have taken such a step and created this drama..., says RJD leader Tej… pic.twitter.com/DC2BXUdJO2
— ANI (@ANI) May 26, 2025
MCL: सपना या सच्चाई? पूरी टीम 2 रन पर ऑल आउट, क्रिकेट बोर्ड भी शर्मसार!
दक्षिण कोरिया में कोरियाई बिहारी : सांसद संजय झा हैरान, कोरियन लड़के ने हिंदी-मैथिली में कहा - दही-चूड़ा मेरा फेवरेट!
पनामा में मंदिर पहुंचे JMM सांसद, थरूर ने की जमकर तारीफ
साउथ कोरिया में लहराया तिरंगा: भारत ने 4x400 मीटर मिक्स्ड रेस में जीता गोल्ड
कुत्ते ने तेंदुए के साथ खेला छुपन-छुपाई, अंत में बना बाहुबली , दुम दबाकर भागा तेंदुआ!
HAL यूनिट को आंध्र प्रदेश शिफ्ट करने की खबर पर कर्नाटक में सियासी घमासान
रिलायंस जियो या बीएसएनएल: किसका फ़ैमिली प्लान है सबसे सस्ता?
मणिपुर में सरकार बनाने का दावा: BJP विधायकों ने राज्यपाल से मिलकर पेश किया 44 विधायकों का समर्थन पत्र
शतक के बाद ऋषभ पंत का फ्रंट फ्लिप सेलिब्रेशन, स्टेडियम में मचा हड़कंप
इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया में बड़ा बदलाव, पुराने कोच की वापसी!