लखनऊ: CBI दफ्तर में ASI पर धनुष-बाण से हमला, आरोपी ने बताई बदले की वजह
News Image

लखनऊ: राजधानी लखनऊ स्थित सीबीआई दफ्तर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। दफ्तर में तैनात एएसआई (Assistant Sub-Inspector) पर धनुष-बाण से हमला किया गया, जिसका वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।

वीडियो में दिख रहा है कि आरोपी, जिसकी पहचान दिनेश मुर्मू के रूप में हुई है, मुख्य गेट पर पहले बाण से हमला करता है। एएसआई बचने के लिए अंदर भागता है, लेकिन दिनेश उसका पीछा करते हुए अंदर घुस जाता है और बाण मारकर उसे घायल कर देता है। सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत दिनेश को पकड़ लिया।

गिरफ्तारी के बाद दिनेश मुर्मू ने अपने कृत्य पर कोई अफसोस नहीं जताया। हजरतगंज कोतवाली में पूछताछ के दौरान उसने बताया कि दस दिन पहले वह दफ्तर आया था, लेकिन वीरेन्द्र नामक एएसआई ने उसे अंदर नहीं जाने दिया और धक्का देकर भगा दिया था।

दिनेश के अनुसार, उसे यह अपमान बर्दाश्त नहीं हुआ और उसने बदला लेने की ठान ली। उसने सोचा कि एएसआई को सबक सिखाना जरूरी है, इसलिए वह घर से धनुष-बाण लेकर आया।

दिनेश ने पुलिस को यह भी बताया कि उसने सीबीआई को भ्रष्टाचार की सूचना दी थी, लेकिन उसे ही आरोपी बना दिया गया, जिसके चलते उसकी नौकरी चली गई और परिवार का भरण-पोषण मुश्किल हो गया।

पूछताछ के दौरान दिनेश ने बताया कि लखनऊ आने के बाद वह चारबाग स्टेशन पर रुका था। वह एएसआई वीरेन्द्र को तलाशते हुए सीबीआई दफ्तर गया, लेकिन उसे वह दिखा नहीं। अगले दिन, वह दोबारा सीबीआई दफ्तर पहुंचा, जहां वीरेन्द्र के दिखने पर उसने बाण से हमला कर दिया।

धनुष और बाण के बारे में पूछने पर दिनेश ने बताया कि उसके समुदाय में इन हथियारों का इस्तेमाल आम बात है। उसके परिवार में पहले से ही धनुष था, और उसने हमला करने के लिए बाण तैयार किया था, जिसे वह पिछले दस दिनों से धार लगाकर नुकीला बना रहा था।

डीसीपी पूर्वी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि एएसआई वीरेन्द्र ने मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी दिनेश के पास से धनुष और पांच बाण बरामद किए हैं। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

गोंडा भाजपा जिलाध्यक्ष का अश्लील वीडियो वायरल, प्रदेश नेतृत्व ने मांगा जवाब

Story 1

केएल राहुल का बायां हाथ! ईशान की धीमी पारी ने डुबोई एसआरएच की 300 की उम्मीद, हुए ट्रोल

Story 1

उल्टा मुझे ही फंसा दिया : सीबीआई एएसआई पर हमले की चौंकाने वाली वजह, सीसीटीवी में कैद

Story 1

पाकिस्तान ने दोबारा दुस्साहस किया तो... ओवैसी ने बहरीन में बजा दी ईंट से ईंट!

Story 1

क्या धोनी का संन्यास टल गया? कप्तान के बयान ने मचाई हलचल!

Story 1

9/11 जैसा दर्द भारत को भी, अब आतंकवाद बर्दाश्त नहीं: शशि थरूर का कड़ा संदेश

Story 1

हिमाचल CM की मांग पर PM मोदी का आश्वासन, सेब आयात पर लगेगा प्रतिबंध?

Story 1

कप्तान बनते ही शुभमन गिल का दिल जीतने वाला बयान!

Story 1

वाहन खरीदने के लिए 6.5 लाख का ब्याज मुक्त लोन, मोदी सरकार की खास योजना!

Story 1

मुकुल देव के निधन से गमगीन अनुपम खेर, बोले - मुझसे कहते थे साहब, और क्या सिखाओगे?