असदुद्दीन ओवैसी ने बहरीन में पाकिस्तान पर आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की वजह से भारत को कई निर्दोष लोगों की जान गंवानी पड़ी है.
ओवैसी बीजेपी सांसद बैजयंत पांडा के नेतृत्व वाले भारतीय प्रतिनिधिमंडल के साथ खाड़ी देशों के दौरे पर हैं. उन्होंने बहरीन में कहा कि भले ही उनके और सत्ताधारी पार्टी के बीच राजनीतिक मतभेद हैं, लेकिन जब देश की अखंडता की बात आती है तो वे सब एक हैं.
बहरीन में प्रमुख हस्तियों के साथ बातचीत में ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान आतंकी समूहों को बढ़ावा देता है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने उन्हें यहां इसलिए भेजा है ताकि दुनिया जान सके कि भारत पिछले कई सालों से किस खतरे का सामना कर रहा है.
ओवैसी ने पहलगाम हमले का ज़िक्र करते हुए कहा कि छह दिन पहले शादी करने वाली एक महिला सातवें दिन विधवा हो गई. उन्होंने कहा कि भारत ने उकसावे के बावजूद बार-बार संयम बरता है.
ओवैसी ने भारत की सैन्य शक्ति पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा कि भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने सीमा पार से आने वाले सभी खतरों को प्रभावी ढंग से रोका है. उन्होंने आतंकवाद की फंडिंग पर रोक लगाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहयोग की जरूरत पर भी जोर दिया.
उन्होंने बहरीन सरकार से पाकिस्तान को FATF की ग्रे लिस्ट में वापस लाने में मदद करने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान FATF की ग्रे लिस्ट से निकले पैसों का इस्तेमाल आतंकवादियों का समर्थन करने के लिए करता है.
ओवैसी ने कहा कि देश में सभी राजनीतिक पार्टियां और विचारधाराएं एकजुट हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को समझना चाहिए कि जब देश की अखंडता की बात आती है तो सभी भारतीय एकमत हैं.
यह भारतीय प्रतिनिधिमंडल सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन और अल्जीरिया की यात्रा पर है ताकि ऑपरेशन सिंदूर पर भारत का रुख बताया जा सके और पाकिस्तान को बेनकाब किया जा सके. प्रतिनिधिमंडल में बैजयंत पांडा, निशिकांत दुबे, फांगनोन कोन्याक, रेखा शर्मा, असदुद्दीन ओवैसी, सतनाम सिंह संधू, गुलाम नबी आज़ाद और हर्षवर्धन श्रृंगला शामिल हैं.
*#WATCH | Manama, Bahrain: During an interaction with the prominent personalities, AIMIM MP Asaduddin Owaisi says, ...Our govt has sent us over here...so that the world knows the threat India has been facing since last so many years. Unfortunately, we have lost so many innocent… pic.twitter.com/ckukFxpGAc
— ANI (@ANI) May 24, 2025
भरतपुर के बांके बिहारी मंदिर में अश्लील नृत्य का वीडियो वायरल, सरकार ने की कार्रवाई
इंग्लैंड दौरे से सरफराज खान के ड्रॉप होने पर गावस्कर ने बताया, कहां हुई चूक!
शशि थरूर के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने अमेरिका में 9/11 स्मारक पर दी श्रद्धांजलि
8 साल बाद फिर इतिहास रचेंगे करुण नायर? इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक, फिर सुनहरा मौका!
PBKS की हार के बाद प्रीति जिंटा का फूटा गुस्सा, अंपायरिंग पर उठाए सवाल!
मगरमच्छों के झुंड के बीच बेखौफ घूमता जानवर, आखिर क्या है इसकी ताकत?
लखनऊ: CBI दफ्तर में ASI पर धनुष-बाण से हमला, आरोपी ने बताई बदले की वजह
अगली बार हिम्मत की तो उम्मीद से परे... मुस्लिम देश से ओवैसी की पाकिस्तान को खुली चेतावनी
बस चलाते वक्त ड्राइवर को हार्ट अटैक, कंडक्टर ने बचाई सबकी जान!
OMG! हैरी ब्रूक का हैरतअंगेज कैच, स्टोक्स भी रह गए दंग