भरतपुर, राजस्थान: भरतपुर के रियासतकालीन प्राचीन बांके बिहारी जी मंदिर में फूहड़ गानों पर अश्लील डांस का वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है। इस घटना के बाद देवस्थान विभाग हरकत में आया और सहायक लेखाधिकारी ने मथुरा गेट पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है।
लेखाधिकारी ने शिकायत में बताया है कि मंदिर में इस तरह की हरकतें आमजन की आस्था और मंदिर की मर्यादा के खिलाफ हैं। वीडियो में मंदिर के पुजारी मनोज भारद्वाज और उनके भाई कृष्ण माधव दिखाई दे रहे हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि पुजारी का भाई कृष्ण माधव मंदिर के ट्रस्ट के अध्यक्ष पद पर हैं।
देवस्थान विभाग के लेखाधिकारी जगमोहन सिंह ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि 23 मई को सोशल मीडिया पर मंदिर के प्रांगण में फूहड़ गाने पर अश्लील डांस का वीडियो वायरल हुआ। यह वीडियो रियासत कालीन मंदिर श्री बांके बिहारी जी किला भरतपुर का है। उन्होंने बताया कि मंदिर पर सेवा पूजा और संरक्षण व्यवस्था के लिए विभाग की तरफ से अंशकालीन पुजारी मनोज भारद्वाज को पहले से ही पूजा अर्चना के लिए नियुक्त किया गया है।
जगमोहन सिंह ने कहा कि वीडियो में दिख रहा व्यक्ति पुजारी मनोज का भाई कृष्ण माधव है। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि मंदिर परिसर में इस तरह का कार्य आमजन की आस्था और मंदिर की मर्यादा के खिलाफ है।
मथुरा गेट थाना अधिकारी मदन लाल मीणा ने बताया कि देवस्थान विभाग के लेखाधिकारी जगमोहन सिंह की तरफ से देर रात एक मामला दर्ज कराया गया है जिसमे बांके बिहारी मंदिर के प्रांगण में फूहड़ गाने पर डांस कर आमजन की आस्था और मंदिर की मर्यादा को तोड़ा गया है।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मंदिर में फूहड़ गाने पर अश्लील डांस करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। इस मामले की जांच चौबुर्जा चौकी इंचार्ज राकेश मान को सौंपी गई है। पुलिस का कहना है कि वीडियो के आधार पर लोगों की पहचान की जा रही है और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
*प्राचीन बांके बिहारी जी मंदिर में फूहड़ गानों पर अश्लील डांस का वीडियो हुआ वायरल l मंदिर परिसर में इस तरह का कार्य आमजन की आस्था और मंदिर की मर्यादा के खिलाफ है l वीडियो वायरल होने के बाद देवस्थान विभाग ने पुलिस में कराया मामला दर्ज pic.twitter.com/Tz26DJNuLh
— satpal singh (@satpals22712346) May 24, 2025
केरल में मानसून की ज़ोरदार दस्तक, 8 दिन पहले हुई एंट्री!
चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव: 19 जून को मतदान!
नंबर 8 पर तूफान! मैथ्यू फोर्ड ने बनाया ODI का सबसे तेज अर्धशतक, डी विलियर्स की बराबरी
दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराया
लोगों की हत्या के लिए धर्म का इस्तेमाल: ओवैसी ने बहरीन में पाकिस्तान को बेनकाब किया
मानसून की रफ्तार: 24 घंटों में केरल पहुंचेगा, डेढ़ दशक बाद बनेगा रिकॉर्ड!
मुफ्त में मिलने वाला झोला अमेरिका में ₹4100 में!
पुंछ में राहुल गांधी: पाक गोलाबारी पीड़ितों से मुलाकात, तबाह घरों का दौरा
मोनाको में इतिहास! 25 वर्षीय कुश मैनी F2 रेस जीतने वाले पहले भारतीय बने
पाकिस्तान में गूंजा जन गण मन : बलोच बच्चों ने गाया भारत का राष्ट्रगान, वीडियो वायरल