पाकिस्तान में एक बार फिर सरकार के खिलाफ सड़कों पर गुस्सा देखने को मिला। राष्ट्रपति और पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की बेटी, सांसद आसीफा भुट्टो जरदारी के काफिले पर हमला हुआ। उस समय आसीफा कराची से नवाबशाह जा रही थीं।
आसीफा का काफिला जैसे ही जमशोरो टोल प्लाज़ा के पास पहुंचा, प्रदर्शनकारियों ने उसे बीच सड़क पर रोक लिया। प्रदर्शनकारी गुस्से में थे और लाठी-डंडों से आसीफा भुट्टो के काफिले की गाड़ियों पर अचानक हमला कर दिया। इससे हाईवे पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई।
हालांकि, इस हमले में आसीफा भुट्टो को कोई चोट नहीं आई है।
जमशोरो और हैदराबाद पुलिस, साथ ही आसीफा की निजी सुरक्षा टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें भीड़ के बीच से सुरक्षित निकाला।
एसएसपी ज़फर सिद्दीक़ी ने बताया कि काफिला एक मिनट से भी कम समय के लिए रुका था और किसी को कोई चोट नहीं आई है। उन्होंने कहा कि हमलावरों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है और अब तक कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के अनुसार, प्रदर्शनकारी सिंध सरकार की उस योजना से नाराज़ हैं जिसमें कृषि भूमि को कॉर्पोरेट कंपनियों को सौंपने की बात कही गई है। साथ ही, उन्हें विवादित नहर परियोजना से विस्थापन का डर भी सता रहा है।
आसीफा भुट्टो जरदारी पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो और तत्कालीन राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की बेटी और बिलावल भुट्टो की बहन हैं। आसीफा पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) की सक्रिय सदस्य हैं। उन्होंने अपनी पढ़ाई ब्रिटेन में की है और राजनीति में सक्रिय हैं। हाल ही में, उन्होंने कई जनसभाओं को संबोधित किया था, जिससे विरोध बढ़ा और वह प्रदर्शनकारियों की नाराजगी का शिकार हुईं।
#BreakingNews | पाक के राष्ट्रपति की बेटी पर सिंध में हमला, आसिफा भुट्टो के काफिले पर भीड़ ने हमला किया, कराची से नवाहशाह जा रही थी आसिफा भुट्टो#PakistanNews #AseefaBhuttoZardari #AsifAliZardari pic.twitter.com/V00zQTfJHI
— India TV (@indiatvnews) May 24, 2025
Z+ सिक्योरिटी! छोटी बच्ची कुत्तों से घिरी सड़क पर शान से घूमी, वायरल हुआ वीडियो
UNSC में भारत का पाकिस्तान पर करारा प्रहार: आतंकियों के जनाज़े में शामिल होते हैं सरकारी अफ़सर!
अभिषेक शर्मा के शॉट से कार का शीशा चकनाचूर, कोहली का गुस्सा, अनुष्का हैरान!
मानसून का धमाका: 8 दिन पहले केरल में दस्तक, 16 साल का रिकॉर्ड टूटा!
कांग्रेस की राम-राम करके ही छोड़ेंगे... , नीति आयोग पर बयान से जयराम रमेश घिरे, भाजपा का पलटवार
अभिनेता मुकुल देव का 54 वर्ष की आयु में निधन, मनोरंजन जगत में शोक की लहर
दहेज की आग: एक लाख और बाइक न मिलने पर दुल्हे ने रोकी बारात, मंडप में इंतज़ार करती रही दुल्हन!
पाकिस्तान से लौटा BSF जवान, पत्नी के छलके आंसू, पिता ने लगाया गले
गैंगरेप के आरोपियों का विजय जुलूस: जमानत के बाद जश्न, पुलिस ने फिर भेजा जेल
मुर्गियों में चढ़ी डांस की खुमारी, म्यूजिक बजते ही लगीं मटक-मटक कर नाचने!