कांग्रेस नेता जयराम रमेश के नीति आयोग पर दिए गए बयान के बाद राजनीतिक घमासान मच गया है। भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने जयराम रमेश पर पलटवार करते हुए कहा कि इस तरह की टिप्पणियां सिर्फ विवाद बढ़ाएंगी और कांग्रेस को ही नुकसान पहुंचाएंगी।
हुसैन ने कहा कि नीति आयोग देश के विकास के लिए टीम इंडिया की बैठक है। जयराम रमेश इसमें भी कमी निकाल रहे हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, जयराम रमेश कांग्रेस की राम राम करके ही छोड़ेंगे।
दरअसल, जयराम रमेश ने नीति आयोग की मीटिंग को एक और दिखावा और ध्यान भटकाने की कवायद करार दिया था। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में केंद्र सरकार से कुछ सवाल पूछे और विकसित भारत मिशन पर भी सवाल उठाए।
रमेश ने पूछा था कि जब सत्ता में बैठे लोग अपने ही शब्दों और कर्मों से सामाजिक सौहार्द के ताने-बाने को तोड़ने में लगे हों तो कैसा विकसित भारत होगा? जब संसद, न्यायपालिका, विश्वविद्यालयों, मीडिया और संवैधानिक संस्थाओं की स्वायत्तता को सत्ता की सुविधा के अनुसार कुचला जा रहा हो तो कैसा विकसित भारत होगा?
उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि जब देश की आर्थिक विषमता लगातार बढ़ रही हो और संपत्ति कुछ गिने-चुने लोगों के हाथों में सिमटती जा रही हो तो कैसा विकसित भारत होगा?
जयराम रमेश का यह बयान तब आया जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग की अध्यक्षता की। इस मीटिंग का विषय विकसित राज्य से विकसित भारत @2047 था।
शाहनवाज हुसैन ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नीति आयोग देश की एक बड़ी संस्था है और इसकी मीटिंग में देश के प्रमुख लोग, मुख्यमंत्रियों समेत देश के विकास की योजना पर चर्चा करते हैं। कांग्रेस अब इसका भी विरोध कर रही है।
उन्होंने राहुल गांधी के कश्मीर दौरे पर भी तंज कसा और कहा, बहुत देर कर दी हुजूर आते-आते। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी हाल ही में बिहार के अंबेडकर हॉस्टल में राजनीति करने गए और अब पुंछ और उरी के लोगों की याद आई है।
*VIDEO | On LS LoP Rahul Gandhi s 3 questions to EAM S Jaishankar, BJP leader Shahnawaz Hussain (@ShahnawazBJP) says, LoP Rahul Gandhi is forgetting that he is the leader of the Opposition of the country. His statements are like that of Pakistan s. He is deliberately crossing the… pic.twitter.com/miHZyiaqj0
— Press Trust of India (@PTI_News) May 24, 2025
सीबीआई दफ्तर पर धनुष-बाण से हमला! एएसआई घायल, बिहार का दिनेश मुर्मू गिरफ्तार
अरुणाचल सीमा पर भारतीय सेना ने पकड़े चीनी सैनिक, मुँह में ग्रेनेड दबाए थे!
बाल्टी लेकर कतारों में खड़ी महिलाएं बनीं दिल्ली की पहचान, जल संकट गहराया
मैच भूल, चीयरलीडर्स को घूरते अंकल , वायरल हुआ वीडियो!
पलक झपकते ही पूरी बकरी निगल गया ये विशालकाय जानवर, देखकर उड़ जाएंगे होश!
चलती ई-रिक्शा से कूदकर छात्रा ने बचाई इज्जत, लखनऊ में दरिंदगी की कोशिश
जस्सी भाई को लगा चूना! बुमराह नहीं, गिल बने टेस्ट कप्तान, फैंस का फूटा गुस्सा
ट्रंप की एप्पल को धमकी: भारत में निर्माण, तो अमेरिका में 25% शुल्क!
अभिनेता मुकुल देव का 54 वर्ष की आयु में निधन, मनोरंजन जगत में शोक की लहर
आरसीबी की हार: क्या मयंक अग्रवाल साबित हुए गलत रिप्लेसमेंट?