मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक में भाग लिया। उन्होंने उत्तराखंड की विकास यात्रा, राज्य की आवश्यकताओं, और केंद्र एवं राज्य के समन्वय पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में विकसित राज्य-विकसित भारत 2047 की संकल्पना को साकार करने के लिए विकसित राज्य उत्तराखंड के निर्माण की दिशा में राज्य सरकार की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
उन्होंने वर्ष 2026 में होने वाली मां नन्दा राजजात यात्रा और वर्ष 2027 में हरिद्वार में आयोजित होने वाले कुंभ को भव्य एवं दिव्य बनाने के लिए सहयोग का आग्रह किया।
धामी ने जलवायु संतुलन, जैव विविधता संरक्षण और कार्बन सिंक जैसे पर्यावरणीय योगदान को वित्तीय संसाधनों के आवंटन में एक पैरामीटर बनाने का अनुरोध किया। उन्होंने वर्तमान One Size Fits All नीति में शिथिलता प्रदान कर राज्य की भौगोलिक, आर्थिक एवं सामाजिक विविधताओं को मान्यता देने की बात कही।
मुख्यमंत्री ने राज्य में पीएम कृषि सिंचाई योजना के तहत लिफ्ट इरिगेशन को शामिल करने का सुझाव दिया। उन्होंने पर्वतीय शहरों में बढ़ती ड्रेनेज समस्याओं के समाधान के लिए राष्ट्रीय स्तर पर वैज्ञानिक और टिकाऊ ड्रेनेज प्रणालियों के विकास हेतु योजना बनाने का भी आह्वान किया।
धामी ने बताया कि उत्तराखंड सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में होम स्टे बनाने पर सब्सिडी प्रदान कर रही है। इससे राज्य के दूर-दराज के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को लाभ मिल रहा है और रोजगार के नए अवसर सृजित हो रहे हैं, जो रिवर्स पलायन में सहायक सिद्ध हो रहा है।
*आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की अध्यक्षता में नई दिल्ली में आयोजित @NITIAayog की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक में सहभागिता कर उत्तराखंड की विकास यात्रा, राज्य की आवश्यकताओं तथा केंद्र एवं राज्य के समन्वय से संबंधित विभिन्न विषयों पर अपने विचार रखे। आदरणीय… pic.twitter.com/1WqjbPzTwT
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) May 24, 2025
क्या अमेरिका के अन्य विश्वविद्यालयों में भी बैन होंगे अंतरराष्ट्रीय छात्र? ट्रंप ने दिए संकेत
गजब: पाकिस्तान में बजा भारत का राष्ट्रगान, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल!
तैयार! देश का पहला बुलेट ट्रेन स्टेशन, देखिए शानदार तस्वीरें
मंदिरों और गुरुद्वारों पर बमबारी, और यहाँ उपदेश? भारत ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान को दिखाया आईना
बवंडर का खौफनाक मंजर: वीडियो देख कांप उठेंगे आप!
आसिफ़ा भुट्टो के काफिले पर लाठी-पत्थरों से हमला!
मुकुल देव की आखिरी फिल्म, अंतिम दिनों में बदल गया था अभिनेता का व्यवहार
आरसीबी की करारी हार, अंक तालिका में फिसली तीसरे स्थान पर!
शुभमन गिल: भारतीय टेस्ट क्रिकेट के 37वें कप्तान!
आपका लहजा बता रहा है, आपकी... सपा कार्यालय के बाहर पोस्टर, सियासी गलियारों में चर्चा