भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पाकिस्तान की आतंकवाद को समर्थन देने वाली नीतियों की कड़ी आलोचना की है। भारत ने पाकिस्तान को यह कहकर आइना दिखाया है कि जो देश आतंकवादियों और नागरिकों के बीच भेद नहीं कर पाता, उसे नागरिक सुरक्षा पर बोलने का कोई हक नहीं है।
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत हरीश पुरी सशस्त्र संघर्ष में नागरिकों की सुरक्षा विषय पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का नागरिकों की सुरक्षा पर चर्चा में भाग लेना अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का अपमान है। राजदूत पुरी ने इस्लामाबाद के घोर पाखंडी रवैये की कड़ी निंदा की।
राजदूत हरीश पुरी ने कहा कि भारत ने अपनी सीमाओं पर दशकों से पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवादी हमलों को झेला है। उन्होंने इस महीने की शुरुआत में पाकिस्तानी सेना द्वारा जानबूझकर भारतीय सीमावर्ती गांवों को निशाना बनाने का आरोप लगाया, जिसमें 20 से अधिक नागरिक मारे गए और 80 से अधिक घायल हुए।
उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान ने जानबूझकर पूजा स्थलों को निशाना बनाया। गुरुद्वारों और मंदिरों के साथ-साथ अस्पतालों को भी जानबूझकर निशाना बनाया गया। ऐसे कृत्यों के बाद नागरिकों की सुरक्षा पर उपदेश देना घोर पाखंड है।
राजदूत हरीश ने आगे कहा कि पाकिस्तान ने आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए बार-बार नागरिक आवरण का इस्तेमाल किया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सरकार के वरिष्ठ अधिकारी, पुलिस और सैन्य अधिकारियों को ऑपरेशन सिंदूर के तहत मारे गए आतंकवादियों के अंतिम संस्कार में श्रद्धांजलि देते हुए देखा गया है।
उन्होंने कहा कि एक ऐसा देश जो आतंकवादियों और नागरिकों के बीच कोई भेद नहीं करता, उसके पास नागरिकों की सुरक्षा के बारे में बोलने का कोई अधिकार या योग्यता नहीं है।
राजदूत हरीश पुरी ने सिंधु जल समझौते पर पाकिस्तान के प्रतिनिधिमंडल द्वारा फैलाई जा रही गलत जानकारी पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि भारत ने हमेशा एक जिम्मेदार देश का कर्तव्य निभाया है। उन्होंने कहा कि 65 साल पहले सिंधु जल समझौता दोस्ती और इंसानियत को ध्यान में रखते हुए किया गया था, लेकिन पाकिस्तान ने बीते 65 सालों में तीन बार युद्ध की शुरुआत की और कई आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया।
उन्होंने कहा कि पिछले 40 सालों में 20 हजार भारतीयों ने आतंकी घटनाओं में अपनी जान गंवाई है। सबसे ताजा आतंकी घटना पहलगाम में हुई, जिसमें बेकसूर लोगों को निशाना बनाया गया।
#IndiaAtUN
— India at UN, NY (@IndiaUNNewYork) May 23, 2025
PR @AmbHarishP delivered India’s statement at the Arria Formula Meeting on Protecting Water in Armed Conflict – Protecting Civilian Lives. @MEAIndia @UN pic.twitter.com/SV0wzzW5XS
Z+ सिक्योरिटी! छोटी बच्ची कुत्तों से घिरी सड़क पर शान से घूमी, वायरल हुआ वीडियो
बिलखते मासूमों पर मां की बर्बरता, बुलंदशहर में वीडियो वायरल
मुकुल देव की आखिरी फिल्म, अंतिम दिनों में बदल गया था अभिनेता का व्यवहार
राजस्थान: तेल चोरी के शक में नौकर को JCB से लटकाकर तालिबानी सजा, क्रूरता देख भड़के लोग
जमानत के बाद जश्न मनाने वाले गैंगरेप आरोपियों की शामत, पुलिस ने पलटा पासा!
हैदराबाद ने बेंगलुरु को 42 रनों से हराया, अंक तालिका में RCB फिसली!
राहुल गांधी का पुंछ दौरा: पाकिस्तानी हमले में जान गंवाने वालों के परिजनों से मुलाकात
20,000 भारतीयों की मौत: संयुक्त राष्ट्र में भारत ने पाकिस्तान को बेनकाब किया
अभिषेक शर्मा का तूफानी छक्का! मैदान पर खड़ी कार का शीशा टूटा, वीडियो हुआ वायरल
ट्रंप की एप्पल को धमकी: भारत में निर्माण, तो अमेरिका में 25% शुल्क!