भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद निशिकांत दुबे ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया है कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नेतृत्व में ही भारत ने 1968 में अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता के लिए सहमति दी थी. इसी वजह से देश को कच्छ के रण का 828 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र पाकिस्तान को सौंपना पड़ा.
दुबे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि 1965 का युद्ध जीतने के बाद भी कांग्रेस पार्टी ने गुजरात के रन ऑफ कच्छ का 828 वर्ग किलोमीटर हिस्सा पाकिस्तान को दे दिया. उन्होंने कहा कि भारत ने पाकिस्तान के मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मंच पर उठाया, मध्यस्थ बनाया, और यूगोस्लाविया के वकील अली बाबर को नियुक्त किया.
सांसद दुबे ने दावा किया कि पूरी संसद ने इस फैसले का विरोध किया था, लेकिन इंदिरा गांधी ने डर कर देश का हिस्सा नीलाम कर दिया. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस का हाथ हमेशा पाकिस्तान के साथ रहा है.
निशिकांत दुबे ने इंदिरा गांधी पर यह हमला ऐसे समय में किया है, जब कांग्रेस पार्टी ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के मद्देनजर पूर्व प्रधानमंत्री की विरासत का हवाला दे रही है. कांग्रेस नेताओं ने 1965 के युद्ध को याद करते हुए इंदिरा गांधी को एक मजबूत नेता के रूप में पेश किया है और कांग्रेस मुख्यालय के बाहर इंदिरा के समर्थन में नारे भी लगाए गए हैं.
इससे पहले, निशिकांत दुबे ने विदेश मंत्री जयशंकर की बार-बार आलोचना करने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा था. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जिस समझौते की आलोचना कर रहे हैं, वह उनकी सरकार के समय किया गया था. 1991 में कांग्रेस समर्थित सरकार ने एक समझौता किया था जिसके तहत भारत और पाकिस्तान किसी भी हमले या सेना की हरकत के बारे में जानकारी का आदान-प्रदान करेंगे. दुबे ने सवाल उठाया कि क्या यह समझौता देशद्रोह है? उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस पाकिस्तानी वोट बैंक के साथ मिली हुई है.
आज की कहानी बहुत ही दर्दनाक है @INCIndia पार्टी ने 1965 का युद्ध जीतने के बाद गुजरात के रन ऑफ कच्छ का 828 SQ किलोमीटर पाकिस्तान को 1968 में दे दिया ।भारत पाकिस्तान के मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मंच पर लाए, मध्यस्थ बनाया,यूगोस्लाविया के वकील अली बाबर को हमने नियुक्त किया ।पूरी संसद… pic.twitter.com/htWRsvHj2C
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) May 23, 2025
RCB बनाम SRH: विराट कोहली को लगी गेंद, अनुष्का शर्मा की डर से हालत हुई खराब
20,000 भारतीयों की मौत: संयुक्त राष्ट्र में भारत ने पाकिस्तान को बेनकाब किया
जापान में अभिषेक बनर्जी ने आतंकवाद को बताया पागल कुत्ता , पाकिस्तान को हैंडलर
भारत के मुफ्त झोले विदेश में बने खजाना , ऑनलाइन कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश!
इंदिरा गांधी ने डर कर नीलाम कर दिया देश का हिस्सा: निशिकांत दुबे का कांग्रेस पर हमला
तिरुपति मंदिर परिसर में नमाज: आस्था से खिलवाड़ या साजिश? कार्रवाई शुरू!
क्या विराट कोहली ने अभिषेक शर्मा को सेंडऑफ दिया? SRH बल्लेबाज की प्रतिक्रिया कैसी थी
जय श्री राम लिखने पर कट्टरपंथियों का आतंक, जीना हुआ मुहाल
लेबर पेन में भी न्यूज़ एंकर ने 3 घंटे पढ़ी खबरें, फिर दिया बेटे को जन्म
विराट कोहली ने T20 में रचा इतिहास, बने पहले बल्लेबाज जिन्होंने किया यह करिश्मा