इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 42 रनों से करारी शिकस्त दी. लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में RCB को जीतने के लिए 232 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन पूरी टीम 19.5 ओवर में 189 रनों पर ढेर हो गई.
एक समय RCB की टीम मजबूत स्थिति में थी. 36 गेंदों में सिर्फ 69 रन चाहिए थे और 7 विकेट बाकी थे. जितेश शर्मा और रजत पाटीदार क्रीज पर जमे थे, और लग रहा था कि RCB आसानी से लक्ष्य हासिल कर लेगी. लेकिन 16वें ओवर में खेल पूरी तरह पलट गया.
श्रीलंकाई तेज गेंदबाज ईशान मलिंगा ने 16वें ओवर की चौथी गेंद पर रजत पाटीदार को रन आउट कर दिया. गेंद मलिंगा के पास थी, और वहां रन लेने की कोई गुंजाइश नहीं थी. उसी ओवर में मलिंगा ने रोमारियो शेफर्ड को भी आउट कर हैदराबाद की टीम का काम आसान कर दिया.
इसके बाद RCB के विकेट लगातार गिरते रहे. जितेश शर्मा, टिम डेविड और क्रुणाल पंड्या भी जल्दी ही पवेलियन लौट गए. किसी ने सोचा भी नहीं था कि RCB की टीम अगले 35 गेंदों में 26 रन पर 7 विकेट गंवा देगी.
टी20 मुकाबले में जब किसी टीम को 6 ओवर में 69 रन बनाने हों और उसके सात विकेट हाथ में हों, तो आमतौर पर उसी टीम को जीत का दावेदार माना जाता है. लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों ने सही समय पर बेहतरीन प्रदर्शन किया. गेंद स्विंग हो रही थी और यॉर्कर भी सटीक पड़ रही थीं.
साल्ट और कोहली की तूफानी पारियां भी RCB के काम नहीं आईं. इस हार के चलते रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अंकतालिका में तीसरे नंबर पर आ गई है. RCB और पंजाब किंग्स दोनों के ही 17-17 अंक हैं, लेकिन पंजाब का नेट रनरेट अब RCB से बेहतर है.
सनराइजर्स से हार के बाद RCB की लीग स्टेज में टॉप-2 में फिनिश करने की उम्मीदों को झटका लगा है. लीग स्टेज में पहले और दूसरे स्थान पर रहने वाली टीमों को फाइनल में पहुंचने का एक अतिरिक्त मौका मिलता है.
*Brilliant Bowling 🤝 Excellent Fielding 🫡
— IndianPremierLeague (@IPL) May 23, 2025
Eshan Malinga turns things around for #SRH with a double-wicket over 🧡
Updates ▶ https://t.co/sJ6dOP9ung#TATAIPL | #RCBvSRH | @SunRisers pic.twitter.com/ICjk0zQ3PJ
नंबर 8 पर तूफान! मैथ्यू फोर्ड ने बनाया ODI का सबसे तेज अर्धशतक, डी विलियर्स की बराबरी
श्रेयस अय्यर टीम इंडिया से बाहर, अब मुंबई टी20 लीग में मचाएंगे धमाल!
रूस में DMK सांसद की दहाड़: अब आतंक पर चुप्पी नहीं!
कांग्रेस की राम-राम करके ही छोड़ेंगे... , नीति आयोग पर बयान से जयराम रमेश घिरे, भाजपा का पलटवार
क्या आप भी बीवी से परेशान हैं? शराबवाले ने ऐसे फंसाया ग्राहक!
कड़ाके की ठंड में नीरज चोपड़ा का संघर्ष, अंतिम प्रयास में दूसरा स्थान
भारतीय झोला अमेरिका में हजारों का! लोगों ने कहा - यह तो स्वैग आइडिया है!
2047 तक विकसित भारत: पीएम मोदी का लक्ष्य, नीति आयोग की बैठक में बड़ा ऐलान
मुर्गियों में चढ़ी डांस की खुमारी, म्यूजिक बजते ही लगीं मटक-मटक कर नाचने!
IPL 2025: विराट कोहली के आउट होने पर अनुष्का शर्मा का रिएक्शन वायरल