कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के अचानक दिल्ली यूनिवर्सिटी पहुंचने पर विवाद खड़ा हो गया है. उनके दौरे का विरोध करने वाली छात्रा और दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन (DUSU) की सचिव मित्रविंदा कार्निवाल ने इस मामले पर कई गंभीर सवाल उठाए हैं.
मित्रविंदा कार्निवाल ने NDTV से बातचीत में आरोप लगाया कि राहुल गांधी के साथ आए NSUI कार्यकर्ताओं ने DUSU ऑफिस में मौजूद छात्रों के साथ बदसलूकी की और उन्हें बाहर निकाल दिया. उन्होंने कहा कि जब वह कॉलेज से लौटीं तो उन्हें पता चला कि छात्रों को DUSU ऑफिस से निकाल दिया गया है, जिससे वह हैरान रह गईं.
मित्रविंदा ने सवाल उठाया कि क्या राहुल गांधी के दिल्ली यूनिवर्सिटी आने की जानकारी प्रशासन को पहले से थी? उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी को अपने कार्यकर्ताओं के साथ चाय पीनी थी, तो वह अपने पार्टी ऑफिस में यह काम कर सकते थे. छात्र संगठन के दफ्तर में बैठकर उन्हें अपना प्रचार नहीं करना चाहिए था.
मित्रविंदा ने इस पूरे मामले की जांच की मांग की है और कहा कि राहुल गांधी को लीगल नोटिस भेजा जाना चाहिए ताकि भविष्य में वह इस तरह की हरकतें न करें.
दूसरी ओर, DUSU के अध्यक्ष रौनक खत्री ने NDTV को बताया कि राहुल गांधी के DUSU ऑफिस आने के लिए प्रशासन से किसी इजाजत की जरूरत नहीं थी. उन्होंने कहा कि उनके ऑफिस में कोई भी आ सकता है और छात्र संघ के निर्वाचित प्रमुख के तौर पर उन्हें निजी मेहमानों की मेजबानी के लिए अनुमति की आवश्यकता नहीं है.
रोनक खत्री ने मित्रविंदा के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि राहुल गांधी छात्रों से बात करने आए थे और उस दौरान किसी भी महिला छात्र को लॉक नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि DUSU सचिव को गेट पर सिक्योरिटी ऑफिसर्स ने रोका था क्योंकि वह लेट आई थीं.
रोनक खत्री ने यह भी कहा कि वह प्रधानमंत्री मोदी को भी DUSU ऑफिस आने के लिए आमंत्रित करते हैं. उन्होंने कहा कि जो कार्रवाई करनी है कर लें, हम तैयार हैं. मैं 100 बार राहुल जी को बुलाऊँगा, ये मेरा ऑफिस है.
शीशा तोड़ने वाली वायरल वीडियो पर रौनक खत्री ने कहा कि हम भगत सिंह के चाहने वाले हैं, झुकेंगे नहीं. उन्होंने पुष्पा मूवी के डायलॉग का इस्तेमाल करते हुए कहा, झुकेगा नहीं स्टूडेंट ने बनाया है.
इस पूरे मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया है और छात्र संगठनों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है.
मिस्टर गांधी..मिस्टर गांधी..
— NDTV India (@ndtvindia) May 23, 2025
DUSU की सचिव मित्रविंदा कार्निवाल ने कल राहुल गांधी के DUSU ऑफ़िस में आने पर आरोप लगाया कि राहुल गांधी के आने पर NSUI के साथ आए गुंडों ने उनके ख़िलाफ़ अभद्रता की. देखिए हमारे संवाददाता अली अब्बास नकवी की डूसू सचिव से ख़ास बातचीत.#DUSU… pic.twitter.com/sW1XpRSYMV
दिग्वेश बैन हुए तो क्या! LSG के स्टार ने BCCI को दिया चैलेंज, फिर लहराई नोटबुक
माओवादियों के समर्थन में CPIM, नक्सली मुठभेड़ पर सरकार से कार्रवाई रोकने की मांग!
टेस्ला में कॉफी बनाते शख्स का वीडियो वायरल, एलन मस्क भी हुए मुरीद!
ना नीतीश-मोदी नहीं चाहिए : RJD के वीडियो पर JDU का पलटवार, कहा - ना रे बाबा ना नरसंहार का बिहार नहीं चाहिए
इसे कहते हैं असली Z+ सिक्योरिटी! 5 साल की बच्ची की डॉग-डिफेंस सुरक्षा देख हैरान लोग
गुजरात-लखनऊ मैच के बाद गिल ने पंत को किया अनदेखा? कप्तानी की अटकलें तेज़!
बैन झेल रहे दिग्वेश राठी, फिर भी छाया नोटबुक सेलिब्रेशन !
आतंकवाद पर भारत की जीरो टॉलरेंस नीति, सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल देगा विश्व को संदेश
मंडप में दुल्हन का ऐलान: मैं किसी और से प्यार करती हूं , मंगलसूत्र लिए देखता रहा दूल्हा
PAK की शर्मनाक हरकत! 200 यात्रियों की चीख पुकार सुनकर भी नहीं पसीजा दिल, IndiGo को नहीं दी उतरने की मंजूरी