लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए नोटबुक अब सिर्फ एक सेलिब्रेशन नहीं, बल्कि पहचान बन चुकी है। स्पिनर दिग्वेश राठी के एक मैच के बैन पर होने के बावजूद, उनके स्टाइल को मैदान पर वापस लाने का जिम्मा तेज गेंदबाज आकाश सिंह ने उठाया।
गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में आकाश सिंह ने जोस बटलर को क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद उन्होंने दिग्वेश के ट्रेडमार्क नोटबुक सेलिब्रेशन को दोहराया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
दरअसल, स्पिनर दिग्वेश GT के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाए थे। उन्हें एलएसजी के पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के साथ हुए विवाद के कारण एक मैच के बैन की सजा मिली थी। दिग्वेश ने अभिषेक को आउट करने के बाद अपना नोटबुक सेलिब्रेशन किया था और बल्लेबाज को गुस्से में सेंड-ऑफ दिया था।
दिग्वेश की यह हरकत अभिषेक को पसंद नहीं आई। दोनों खिलाड़ियों के बीच गरमा गर्मी देखने को मिली। अंपायरों ने बीच-बचाव किया और दोनों खिलाड़ियों के बीच सुलह कराई। मैच के बाद दोनों खिलाड़ियों पर इस विवाद के लिए जुर्माना लगाया गया।
इस घटना के बाद अगले मैच में जब आकाश ने जीटी के बल्लेबाज जोस बटलर को बोल्ड किया, तो उन्होंने दिग्वेश के नोटबुक सेलिब्रेशन को कॉपी किया।
अभिषेक और दिग्वेश के बीच जुबानी जंग मैच तक ही सीमित नहीं रही। मुकाबला खत्म होने के बाद भी विवाद जारी रहा। मैच के बाद हाथ मिलाने के दौरान दोनों के बीच फिर से कुछ कहासुनी हुई। एलएसजी के असिस्टेंट कोच विजय दहिया ने बीच-बचाव किया और दोनों से मतभेदों को सुलझाने का आग्रह किया। कुछ पल बाद अभिषेक और दिग्वेश दोनों एक-दूसरे के कंधों पर हाथ रखकर चलते नजर आए।
इस पूरे ड्रामे के बीच एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका भी बाहर आए और अभिषेक से बातचीत की। एसआरएच के बल्लेबाज ईशान किशन भी दोनों के साथ मौजूद थे। उनकी मुलाकात की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। बाद में अभिषेक ने यह भी कहा कि उनके और दिग्वेश के बीच सब कुछ ठीक है।
मैच में मिचेल मार्श ने 62 गेंदों में 117 रनों की पारी खेली जबकि निकोलस पूरन ने 27 गेंदों पर नाबाद 56 रन ठोके। लखनऊ ने 235/2 का स्कोर खड़ा किया और जवाब में GT को 202/9 पर रोककर 33 रन से जीत दर्ज की।
*AKASH SINGH DEDICATES THE WICKET TO DIGVESH RATHI. 😂pic.twitter.com/uMnWxW2W0g
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 22, 2025
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम घोषित, अर्शदीप और साई सुदर्शन को पदार्पण का मौका!
पूरन ने सिराज की बातों का जवाब बल्ले से दिया, मैदान पर दिखी तीखी नोकझोंक
तिरुपति मंदिर में नमाज़: वायरल वीडियो से मचा हड़कंप, सुरक्षा पर उठे सवाल!
बिहार शिक्षक स्थानांतरण: 1.30 लाख शिक्षकों को जिले आवंटित, जानिए कब होगा स्कूल आवंटन
ट्रंप प्रशासन का हार्वर्ड पर प्रहार: विदेशी छात्रों की भर्ती पर लगाई रोक, पनामा-वेनेजुएला के बीच उड़ानें फिर शुरू
नक्सलियों के गढ़ में सुरक्षाबलों का धावा, 27 ढेर, जश्न का वीडियो वायरल!
इज्जत बचाने को छात्रा ने लगाई चलती ई-रिक्शा से छलांग, चारों आरोपी धराए
परम सुंदरी: लीक हुए टीज़र से मचा तहलका, सिद्धार्थ के एब्स और जान्हवी का देसी अंदाज़
आवेश खान की ठंडी रणनीति ने गुजरात को दिया करारा झटका!
कांग्रेस ने किया सरेंडर! BJP-JDU का पलटवार, पाक समझौते की जांच की मांग