लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटंस को अहमदाबाद में 33 रनों से मात दी. इस जीत में तेज गेंदबाज आवेश खान की निर्णायक भूमिका रही.
22 मई को हुए मुकाबले में आवेश खान का दिन उतार-चढ़ाव भरा रहा. अरशद खान के चोटिल होने पर उन्हें पावरप्ले में गेंदबाजी का मौका मिला, लेकिन उन्होंने 5 गेंदों में 20 रन लुटा दिए.
आठवें ओवर में वापसी करते हुए उन्होंने 9 रन दिए और शुभमन गिल का विकेट भी लिया. 14वें ओवर में शाहरुख खान और शेरफन रदरफोर्ड ने उनकी गेंदों पर जमकर रन बटोरे, जिससे गुजरात की जीत की उम्मीदें बढ़ गईं. आवेश ने 2.5 ओवर में 46 रन दिए और महंगे साबित हुए.
लेकिन कप्तान ने डेथ ओवर में उन पर भरोसा जताया और उन्हें 19वां ओवर सौंपा. गुजरात को 12 गेंदों में 46 रनों की जरूरत थी.
आवेश ने धैर्य का परिचय दिया. पहली तीन गेंदों पर शानदार यॉर्कर फेंककर उन्होंने सिर्फ 3 रन दिए. शाहरुख खान ने बल्ला बदला, और आवेश ने आइस पैक से खुद को शांत किया.
चौथी गेंद पर उन्होंने लो फुल टॉस डाली, जिस पर सिर्फ 1 रन बना. फिर उन्होंने पांचवीं गेंद पर खतरनाक दिख रहे शाहरुख खान (29 गेंद में 57 रन) को आउट कर गुजरात को करारा झटका दिया. अंतिम गेंद पर भी यॉर्कर डालकर उन्होंने केवल 1 रन दिया.
इस प्रकार 19वें ओवर में सिर्फ 5 रन देकर आवेश ने मैच को लखनऊ की झोली में डाल दिया.
हालांकि, IPL 2025 में आवेश खान का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है. चोट के बाद वापसी करते हुए उन्होंने 12 मैचों में 37.91 की औसत से 12 विकेट लिए, लेकिन उनकी इकॉनमी (10.26) अच्छी नहीं रही. लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है और 13 मैचों में 6 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर है.
*Avesh Khan : 2/51 pic.twitter.com/z169AUpjH4
— General Knowledge (@Knowledge1176) May 22, 2025
ट्रंप प्रशासन का हार्वर्ड पर प्रहार: विदेशी छात्रों की भर्ती पर लगाई रोक, पनामा-वेनेजुएला के बीच उड़ानें फिर शुरू
IPL 2025: चैंपियन टीम को मिलेंगे कितने करोड़? जानिए पहले सीजन से अब तक का प्राइज मनी का पूरा लेखा-जोखा
विश्व क्रिकेट में उलटफेर: वेस्टइंडीज की हार, यूएई ने रचा इतिहास!
सत्यपाल मलिक पर 2200 करोड़ के गबन का आरोप, RML अस्पताल में भर्ती
गुजरात-लखनऊ मैच के बाद गिल ने पंत को किया अनदेखा? कप्तानी की अटकलें तेज़!
अधिकारी बोले आतंकियों की भाषा! क्या अब भारत की सांसें बंद करेगा पाकिस्तान?
लखनऊ सुपर जायंट्स की धमाकेदार जीत, गुजरात टाइटंस को हराया!
1991 का समझौता: राहुल गांधी पर निशिकांत दुबे का हमला, कांग्रेस पर FIR की मांग, सुप्रिया श्रीनेत का पलटवार
लाइव डिबेट में भिड़े एंकर रुबिका लियाकत और कांग्रेस प्रवक्ता अजय उपाध्याय!
ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तानी सांसद ने संसद में कबूली भारत की तबाही, शहबाज शरीफ को लगा करारा झटका