पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया, जिसका प्रभाव पाकिस्तान आज तक महसूस कर रहा है. इस ऑपरेशन के तहत, भारत ने पाकिस्तान में स्थित कई सैन्य गतिविधियों को पूरी तरह से नष्ट कर दिया था, जिससे पाकिस्तान में भारी बौखलाहट फैल गई थी.
जवाब में, पाकिस्तान ने भी भारतीय शहरों को निशाना बनाते हुए ड्रोन और मिसाइल हमले करने का प्रयास किया, लेकिन भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने उन्हें सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया.
पाकिस्तान अभी तक इस हमले को स्वीकार करने को तैयार नहीं है. भारत ने पाकिस्तानी हमलों का जवाब देते हुए पाकिस्तान के 11 एयरबेसों को निशाना बनाया और उन्हें पूरी तरह से तबाह कर दिया. हालांकि, पाकिस्तान लगातार भारत की इस कार्रवाई को झूठा बताता रहा है. भारत ने इसके कई सबूत भी पेश किए, लेकिन पाकिस्तान उन्हें मानने को राजी नहीं है.
अब, पाकिस्तान के एक सीनेटर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में, उन्होंने खुलासा किया है कि भारतीय वायुसेना न केवल पाकिस्तान के अंदर घुसी, बल्कि उसने पाकिस्तान के एयरबेसों को भी निशाना बनाया.
सीनेटर ने आगे कहा कि भारत चकलाला एयरबेस तक पहुंच गया और उसने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया. उन्होंने यह भी कहा कि आर्मी जीएचक्यू इसके पास में ही था, लेकिन किसी ने यह सवाल नहीं उठाया कि भारत इतनी अंदर तक कैसे पहुंच गया. इस खुलासे ने पाकिस्तान के झूठ की पोल खोलकर रख दी है.
“भारत चकलाला एयरबेस तक आके ठोक गया
— Shivam Tyagi (Modi Ka Parivar) (@ShivamSanghi12) May 22, 2025
हमारा आर्मी GHQ इसके पास में ही था
कोई ये नहीं पूछ रहा कि भारत इतना अंदर तक कैसे आ गया”
पाकिस्तान की पोल खोल दी इस सीनेटर ने 😂 pic.twitter.com/iZ7mJzpqfp
IPL 2025: मैच देखने आया, चीयरलीडर्स को Zoom कर रहा था, वायरल वीडियो पर नेटिजन्स की हंसी
अधिकारी बोले आतंकियों की भाषा! क्या अब भारत की सांसें बंद करेगा पाकिस्तान?
क्या 2027 वनडे वर्ल्ड कप में रोहित-कोहली खेलेंगे? गंभीर ने दिया बड़ा संकेत
पहलगाम हमले के बाद भारत-पाक तनाव: 9 पाकिस्तानी बहुएं पति के पास लौटने को तैयार नहीं
साबुन कंपनी ने तमन्ना भाटिया को ब्रांड एंबेसडर बनाया, कर्नाटक में मचा बवाल!
अगर तुम हमारा पानी रोकोगे तो हम तुम्हारी सांस रोक देंगे : पाक सेना का हाफिज सईद जैसा बयान
एंजेलो मैथ्यूज का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास: 118 मैच, 15 साल से ज्यादा का सफर समाप्त
जाहिलियत की हद! लाहौर ATC ने जानबूझकर रोकी इंडिगो की मदद, 200 यात्रियों की जान खतरे में डाली
वाशिंगटन डीसी में यहूदी राजनयिकों की हत्या, ट्रंप ने जताया दुख
1991 में कांग्रेस ने तो हाथ ही काट दिया... 34 साल पुरानी पाक संधि पर मचा घमासान!