भारत में गज़वा-ए-हिंद का ख्वाब: 600 पाकिस्तानी नंबरों से जुड़ा जासूस तुफैल, कबाड़ी हारून भी गद्दार
News Image

वाराणसी, मुरादाबाद और लखनऊ से तीन पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार किए गए हैं। इन पर देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने का आरोप है।

वाराणसी से तुफैल नामक एक जासूस पकड़ा गया है। उस पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने और भारत की आंतरिक सुरक्षा से जुड़ी संवेदनशील जानकारियाँ पाकिस्तान भेजने का आरोप है। जांच में पता चला है कि तुफैल के तार 600 से अधिक पाकिस्तानी फोन नंबरों से जुड़े हैं।

तुफैल फेसबुक के जरिए पाकिस्तान के फैसलाबाद की नफीसा नाम की एक महिला के संपर्क में था, जिसका पति पाकिस्तानी फौज में है। उसके पास से मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद हुए हैं। तुफैल ने पाकिस्तानी आतंकी समूह तहरीक-ए-लब्बैक के नेता मौलाना शाह रिज़वी के भड़काऊ वीडियो भी साझा किए, जिनमें गज़वा-ए-हिंद , बाबरी मस्जिद विध्वंस का बदला लेने और भारत में शरिया कानून लागू करने की बातें थीं।

जांच में ये भी पता चला कि तुफैल राजघाट, नमो घाट, ज्ञानवापी, रेलवे स्टेशन और लाल किले जैसे संवेदनशील स्थानों की तस्वीरें पाकिस्तान भेज रहा था। उसने वाराणसी में ऐसे वॉट्सऐप ग्रुप के लिंक भी बांटे, जिनसे स्थानीय लोग पाकिस्तानी नेटवर्क से जुड़ सकें।

मुरादाबाद में शहज़ाद नाम का एक जासूस गिरफ्तार हुआ है। उस पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने और सीमा पार तस्करी में शामिल होने का आरोप है। शहज़ाद रामपुर जिले का रहने वाला है। उस पर भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालने के आरोप लगे हैं।

शहज़ाद ISI के निर्देश पर भारत में एजेंटों को पैसे देता था और रामपुर और उत्तर प्रदेश के अन्य हिस्सों से लोगों की भर्ती करता था। वह उन्हें गुमराह करता था कि वे तस्करी के लिए पाकिस्तान जा रहे हैं, जबकि असल में उन्हें ISI के लिए काम करना था। ISI उनके वीजा और यात्रा दस्तावेजों का इंतज़ाम करती थी और उन्हें भारतीय सिम कार्ड भी मुहैया कराती थी ताकि वे भारत में जासूसी कर सकें।

दिल्ली का रहने वाला मोहम्मद हारुन कबाड़ी का काम करता है। उस पर पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात कर्मचारी मुजम्मल हुसैन के साथ मिलकर राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी संवेदनशील जानकारी साझा करने का आरोप है। हारुन और मुजम्मल हुसैन मिलकर पाकिस्तान का वीजा दिलाने के नाम पर अलग-अलग खातों से अवैध वसूली भी करते थे।

हारुन की पाकिस्तान में रिश्तेदारी है, जिसके चलते वह अक्सर वहाँ आता-जाता रहता था। इसी दौरान उसकी मुलाकात मुजम्मल हुसैन से हुई। मुजम्मल के कहने पर हारुन ने उसे कई बैंक खाते भी मुहैया कराए, जिनमें वीजा चाहने वाले लोगों से पैसे डलवाए जाते थे।

ये गिरफ्तारियां बताती हैं कि पाकिस्तान अपनी खुफिया एजेंसियों के ज़रिए भारत में घुसपैठ और जासूसी की लगातार कोशिश कर रहा है। उत्तर प्रदेश ATS इन मामलों की गहराई से जाँच कर रही है ताकि इन नेटवर्कों का पूरी तरह से पर्दाफाश किया जा सके और देश की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

करनाल में फरिश्ता: नर्स ने CPR देकर सड़क पर तड़पते युवक को बचाया

Story 1

क्या 2027 वनडे वर्ल्ड कप में रोहित-कोहली खेलेंगे? गंभीर ने दिया बड़ा संकेत

Story 1

अब भारत दूसरे द्वीपों पर भी मिसाइल दागने में सक्षम, अंडमान में परीक्षण!

Story 1

एक साथ तीन परमाणु हमले, क्या फेल हो जाएगा एयर डिफेंस सिस्टम?

Story 1

इसे कहते हैं असली Z+ सिक्योरिटी! 5 साल की बच्ची की डॉग-डिफेंस सुरक्षा देख हैरान लोग

Story 1

तिरुपति मंदिर में नमाज: वीडियो वायरल होने पर भक्तों का फूटा गुस्सा, जांच के आदेश

Story 1

2200 करोड़ के भ्रष्टाचार में फंसे पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक, अस्पताल से आई तस्वीर!

Story 1

पानी रोका तो सांसें छीन लेंगे : ऑपरेशन सिंदूर के बाद वायरल हुआ धमकी भरा वीडियो

Story 1

भारत-इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम घोषित, पूर्व खिलाड़ी का बेटा भी शामिल

Story 1

राजस्थान में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी, कई इलाकों में पारा 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की आशंका!