लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) भले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई हो, लेकिन गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। 22 मई को हुए मुकाबले में LSG ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 235 रन बनाए। मिचेल मार्श ने आईपीएल में अपना पहला शतक जड़ा।
मैच का सबसे यादगार पल 16वें ओवर में आया, जब निकोलस पूरन ने मोहम्मद सिराज की लगातार स्लेजिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया।
LSG 15 ओवर में 1 विकेट पर 160 रन बना चुकी थी। मिचेल मार्श 89 और निकोलस पूरन 29 रन बनाकर खेल रहे थे। मार्श ने पहली गेंद पर चौका लगाया, फिर एक रन लेकर स्ट्राइक पूरन को दी।
पूरन ने ओवर की तीसरी गेंद पर चौका जड़ा, जिससे सिराज भड़क गए। उन्होंने पूरन को बाउंसर फेंकी, जिसे अंपायर ने वाइड करार दिया। सिराज खुद को रोक नहीं पाए और पूरन को स्लेज करने लगे, जिस पर पूरन ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
सिराज की हरकत देखकर अंपायर को हस्तक्षेप करना पड़ा, लेकिन सिराज पर कोई असर नहीं हुआ। अगली गेंद भी बाउंसर थी, जो डॉट बॉल रही। सिराज को फिर मौका मिला और उन्होंने दोबारा पूरन को स्लेज किया। पूरन शांत रहे और खेल पर ध्यान केंद्रित रखा।
पूरन ने बदला लेने की ठान ली थी। ओवर की पांचवीं गेंद पर सिराज ने क्रॉस-सीम, फुलर डिलीवरी डाली। पूरन ने गेंद को डीप मिड-विकेट पर छक्का जड़ा और सिराज की ओर देखकर व्यंग्यात्मक मुस्कान दी।
सिराज निराश हो गए। कमेंटेटर साइमन डुल ने कहा, अब आपको क्या कहना है? लेकिन यह यहीं खत्म नहीं हुआ।
ओवर की आखिरी गेंद पर सिराज ने लेग स्टंप के पास गेंद डाली। पूरन ने फिर फ्रंट लेग को निकाला और गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाया। इस बार पूरन ने सिराज की ओर फ्लाइंग किस भेजी।
मैच की बात करें तो, LSG ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 235 रन बनाए। मिचेल मार्श ने 64 गेंदों में 114 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 8 छक्के शामिल थे। उन्होंने निकोलस पूरन के साथ दूसरे विकेट के लिए 121 रन जोड़े। पूरन ने 27 गेंदों में 4 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 56 रन बनाए।
*Things are heating up in the #Race2Top2 🥵
— Star Sports (@StarSportsIndia) May 22, 2025
Siraj is charged up, but #NicholasPooran is letting his bat do the talking! 😎
Watch the LIVE action ➡ https://t.co/f5jCzHFE2W #IPLonJioStar 👉 #GTvLSG | LIVE NOW on Star Sports Network & JioHotstar! pic.twitter.com/QB650HdjUH
भारत में गज़वा-ए-हिंद का ख्वाब: 600 पाकिस्तानी नंबरों से जुड़ा जासूस तुफैल, कबाड़ी हारून भी गद्दार
कश्मीर आपका है, आइये! हम आपको कुछ नहीं होने देंगे
RCB को पहली बार जिताने के लिए कोहली का मास्टरस्ट्रोक, पाकिस्तानी लीग से बुलाया धाकड़ बल्लेबाज!
चार्जशीट दाखिल होते ही अस्पताल पहुंचे मलिक, कहा - हालत बहुत खराब ! 2200 करोड़ का घोटाले का खुलासा
राष्ट्रपति मुर्मू द्वारा 6 कीर्ति चक्र और 33 शौर्य चक्र प्रदान, जानिए वीर जवानों के नाम!
ट्रैफिक जाम में स्कूटी सवार लड़की का कारनामा, चाचाजी को भी गिराया!
दिव्यांगजनों के लिए खुशखबरी: सरकारी आवास में मिलेगा 4% आरक्षण!
रोहित शर्मा से छूटा आसान कैच, अगले ही ओवर में हुए मैदान से बाहर!
CSK ड्रेसिंग रूम में वैभव सूर्यवंशी ने फिर छुए धोनी के पैर, वीडियो वायरल
इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया घोषित, 11 गेंदबाजों को मिला मौका!