चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने अपनी नई किताब में 21वीं सदी के भूराजनीतिक परिदृश्य में बढ़ते खतरों को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा है कि भविष्य में खतरों की प्रकृति, प्रकार और समय को लेकर अनिश्चितता बढ़ रही है।
जनरल चौहान की किताब का नाम रेडी, रेलेवेंट एंड रिसर्जेंट: अ ब्लूप्रिंट फॉर द ट्रांसफोर्मेशन ऑफ इंडियाज मिलिट्री है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को इस किताब का विमोचन किया।
यह पहली बार है जब किसी चार सितारा जनरल ने अपनी सेवा के दौरान ही कोई किताब लिखी है। यह किताब भारतीय सशस्त्र बलों में आ रहे बदलावों पर गहरी समझ देती है, जो संयुक्तता, एकीकरण और आत्मनिर्भरता पर आधारित है। इसका उद्देश्य 21वीं सदी की युद्ध की चुनौतियों का सामना करना और राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
किताब में जनरल चौहान ने भारत के 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनने की आकांक्षा पर जोर दिया है। उन्होंने लिखा है कि एक मजबूत अर्थव्यवस्था और राजनीतिक रूप से स्थिर भारत की नींव एक शक्तिशाली सेना पर टिकी होनी चाहिए। देश की ताकत के चार मुख्य उपकरणों - कूटनीतिक, अंतर्राष्ट्रीय, सैन्य और आर्थिक - को एक साथ मिलकर काम करना होगा।
उन्होंने मार्च 2023 में हुए संयुक्त कमांडर सम्मेलन के विषय रेडी, रेलेवेंट एंड रिसर्जेंट का उल्लेख करते हुए कहा कि ये तीन शब्द सशस्त्र बलों के भविष्य का प्रतिनिधित्व करते हैं।
जनरल चौहान ने कहा कि सशस्त्र बल हमेशा देश की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के खतरे का सामना करने वाले पहले लोग रहे हैं और उन्होंने हमेशा अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई है। उन्होंने सुरक्षा की धारणा को समझने की आवश्यकता पर जोर दिया है, जो अब कई क्षेत्रों तक फैल गई है।
उन्होंने 2014 में दिल्ली में हुए पहले संयुक्त कमांडर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारत की तीनों सेनाओं के वरिष्ठ अधिकारियों को बताई गई सुरक्षा योजनाओं का भी जिक्र किया। प्रधानमंत्री ने तीनों सेनाओं को एक आधुनिक ताकत बनाने की बात कही थी, जो पुराने और नए दोनों क्षेत्रों में भारत के हितों की रक्षा कर सके। इसके लिए तीनों सेनाओं के बीच हर स्तर पर मजबूत तालमेल और एकजुटता जरूरी थी।
Hon’ble Raksha Mantri Shri Rajnath Singh released the book “Ready, Relevant and Resurgent : A Blueprint for the Transformation of India’s Military”, authored by General Anil Chauhan, Chief of Defence Staff.
— HQ IDS (@HQ_IDS_India) May 22, 2025
The book offers deep insights into the ongoing transformation of the… pic.twitter.com/Uq21mn89fH
खुद 400 पार नहीं कर सके तो करायी 400 FIR! - नेहा सिंह राठौर का तंज
भारत, अमेरिका, इसराइल, चीन में किसके पास है सबसे असरदार एयर डिफेंस सिस्टम?
भारत ने पाकिस्तान को दिलाई वांछित आतंकियों की सूची, पूछा - कब सौंपेंगे?
यूएई ने बांग्लादेश को लगातार दूसरे टी20 में हराया, सीरीज पर कब्ज़ा!
विधायक की धमकी: खून की नदी बहा दूंगा, पेशाब निकल जाएगी!
क्या कमलनाथ फिर थामेंगे दिल्ली की राह? कांग्रेस नेता ने खोला अपना मन
मौत को मात! वंदे भारत पर गिरा पुल, इमरजेंसी ब्रेक ने बचाईं जिंदगियां
मध्यप्रदेश में सांप घोटाला : 47 लोगों को 279 बार मार कर 11 करोड़ लूटे!
गर्लफ्रेंड संग घूमते पकड़ाया पति, पत्नी ने सड़क पर ही निकाला भूत!
ज्योति मल्होत्रा: पहलगाम हमले के समय किसके संपर्क में थी? चौंकाने वाला खुलासा!