पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा आजकल चर्चा में हैं। इस बीच, एक तस्वीर सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही है जिसमें उन्हें समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ दिखाया गया है। तस्वीर में ज्योति के हाथ में पार्टी का घोषणा पत्र भी दिख रहा है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक यूजर ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि ये देशद्रोही ज्योति जासूस समाजवादी पार्टी सुप्रीमो के साथ क्या कर रेली है मित्रों, हम यूं ही नहीं कहते इन सपाई यदमुल्लो को #देशद्रोही_सपा। अन्य यूजर्स ने भी समान दावों के साथ तस्वीर को शेयर किया।
इस दावे की सच्चाई जानने के लिए वायरल तस्वीर का गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया गया। खोज में इंडियन एक्सप्रेस की वेबसाइट पर 22 जनवरी 2017 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली, जिसमें वही तस्वीर मौजूद थी।
पड़ताल में पता चला कि असली तस्वीर में अखिलेश यादव के साथ उनकी पत्नी और सांसद डिंपल यादव नजर आ रही हैं। डिंपल यादव के चेहरे को हटाकर वायरल तस्वीर में ज्योति मल्होत्रा का चेहरा लगा दिया गया है।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, काम बोलता है के नारे के साथ आगे बढ़ते हुए, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की नई भूमिका में राज्य के विकास को प्राथमिकता देने वाली कई योजनाओं की घोषणा की थी।
वायरल दावे का सच जानने के बाद, संबंधित कीवर्ड से सर्च करने पर एनडीटीवी की वेबसाइट पर 22 जनवरी 2017 को समान दावों के साथ रिपोर्ट प्रकाशित मिली।
फैक्ट चेक की जांच में वायरल दावा झूठा साबित हुआ। यह साफ है कि यह तस्वीर असल में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव की थी, जिसे एडिट करके डिंपल यादव के चेहरे की जगह यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का चेहरा जोड़ा गया है। लोगों को ऐसी किसी भी पोस्ट से सावधान रहने की सलाह दी जाती है।
ये देशद्रोही ज्योति जासूस समाजवादी पार्टी सुप्रीमो के साथ क्या कर रेली है मित्रों, हम यूं ही नहीं कहते इन सपाई यदमुल्लो को #देशद्रोही_सपा
— Arun Yadav (@ArunKosli) May 18, 2025
बताना जरा @arya_raushni @Rohitjain2799 pic.twitter.com/LM6k7esFSX
पाकिस्तान बेनकाब! भारत ने जापान और UAE को बताया ऑपरेशन सिंदूर का सच
मां के एक्सीडेंट के बाद मासूम का फूटा गुस्सा, ड्राइवर और गाड़ी पर निकाला अपना दर्द!
काशी में शूटिंग , नोएडा में फिल्म सिटी ? अखिलेश ने उठाया यूपी पुलिस पर सवाल
ट्रेन में कंबल ओढ़कर अश्लील हरकतें! सहयात्रियों ने खींची चादर, बनाया वीडियो
सत्यपाल मलिक पर 2200 करोड़ के गबन का आरोप, RML अस्पताल में भर्ती
15 राज्यों में भीषण बारिश का खतरा: IMD ने जारी किया हाई अलर्ट!
पाकिस्तान को हथियार देने वाले तुर्की को भारत का सीधा संदेश
भारत, अमेरिका, इसराइल, चीन में किसके पास है सबसे असरदार एयर डिफेंस सिस्टम?
सूर्यकुमार यादव ने जीता करोड़ों फैंस का दिल, अवॉर्ड समारोह में किया ऐसा काम!
विधायक की धमकी: खून की नदी बहा दूंगा, पेशाब निकल जाएगी!