दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 2142 बुधवार को तब संकट में घिर गई, जब अमृतसर के पास उसे तेज तूफान और ओलों का सामना करना पड़ा. विमान में 220 से अधिक यात्री सवार थे, जिनमें तृणमूल कांग्रेस (TMC) के पांच सांसद भी शामिल थे.
खराब मौसम से बचने के लिए पायलट ने लाहौर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से उनके एयरस्पेस में घुसने की अनुमति मांगी, जिसे पाकिस्तान ने ठुकरा दिया. विवश होकर पायलट को तूफान में ही उड़ान भरनी पड़ी. ओलावृष्टि से विमान का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया.
TMC सांसद सागरिका घोष ने इसे मौत के बेहद करीब का अनुभव बताया. उन्होंने कहा कि यात्री चिल्ला रहे थे, प्रार्थना कर रहे थे और घबरा रहे थे. विमान इतना हिला कि सीटें कांपने लगीं और ओवरहेड डिब्बे झूलने लगे.
पायलट की सूझबूझ से विमान सुरक्षित श्रीनगर एयरपोर्ट पर उतरा. इंडिगो ने कहा कि फ्लाइट सुरक्षित लैंड हुई है और विमान की जांच की जाएगी.
डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने घटना की जांच शुरू कर दी है. घटना ऐसे समय पर हुई है जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है.
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद दोनों देशों ने एक-दूसरे के एयरस्पेस के इस्तेमाल पर रोक लगा रखी है. इसलिए, पाकिस्तान ने संकट में भी भारत की फ्लाइट को अपने हवाई क्षेत्र में घुसने नहीं दिया.
इस घटना ने दिखाया कि संकट के समय इंसानियत की परीक्षा होती है. एक ओर भारतीय पायलट ने जिंदगियां बचाईं, वहीं पाकिस्तान की असंवेदनशीलता ने पाक का चेहरा उजागर कर दिया.
*We had a narrow escape from Delhi to Srinagar flight indigo. Special thanks to the captain and cabin crew. @indigo @GreaterKashmir @RisingKashmir pic.twitter.com/KQdJqJ7UJz
— I_am_aaqib (@am_aaqib) May 21, 2025
एक भारतीय कंपनी पूरे पाकिस्तान पर भारी! अरबपति हर्ष गोयनका के चौंकाने वाले आंकड़े
समय और तरीका हमारी सेनाएं तय करेंगी: आतंकवाद के खिलाफ भारत के 3 सूत्र, पीएम मोदी का ऐलान!
बेन डकेट का तूफानी शतक! सिर्फ 100 गेंदों में जड़ी सेंचुरी, पहली बार घरेलू मैदान पर कमाल
एक भारतीय कंपनी पाकिस्तान की पूरी अर्थव्यवस्था पर भारी!
दिव्यांगों के लिए खुशखबरी: सरकारी आवास योजना में 4% आरक्षण की घोषणा
कोरोना से डरीं नीता अंबानी! बुमराह को पहले सैनिटाइजर, फिर मिलाया हाथ
अपनी Z+ सिक्योरिटी के साथ सड़क पार करती बच्ची का वीडियो वायरल
22 मिनट में 22 अप्रैल का बदला, पाकिस्तान से अब कोई बात नहीं: पीएम मोदी का कड़ा संदेश
आँख दिखाई तो नोच ली जाएगी...न जनाजा उठेगा, न कोई रोने वाला होगा: अनुराग ठाकुर की पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी
ट्रंप की मेहमाननवाजी: घर बुलाकर राष्ट्रपति का अपमान?