Paytm के फाउंडर विजय शेखर शर्मा के साथ एक हैरान करने वाली घटना हुई. उन्हें WhatsApp पर एक मैसेज आया, जिसमें भेजने वाले ने खुद को विजय शेखर शर्मा बताकर पहचान दी. यानी, ठग ने विजय की ही पहचान इस्तेमाल करके उन्हीं को मैसेज कर दिया.
विजय शेखर शर्मा ने इस घटना को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर साझा किया. उन्होंने लिखा Impersonating myself to me (खुद की नक़ल करते हुए). साथ ही उन्होंने उस WhatsApp मैसेज का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया, जिसमें ठग उनसे पूछ रहा है Are you in the office? (क्या आप ऑफिस में हैं?) , और खुद को Vijay Shekhar Sharma बता रहा है.
इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, Impersonating ka tarika thoda kesual hai (नक़ल करने का तरीका थोड़ा कैसुअल है). दूसरे ने गंभीर होते हुए कहा, मजाक अपनी जगह, लेकिन ये एक गंभीर मुद्दा है. बहुत से लोग ऐसे झांसे में आ जाते हैं. एक तीसरे यूजर ने चुटकी ली, बस इतना कॉन्फिडेंस चाहिए. तो वहीं चौथे ने Paytm का ज़िक्र करते हुए कहा, उससे पूछिए, Paytm UPI पर कितना कैशबैक मिलेगा? एक और यूजर ने फिल्मी अंदाज में कहा, Vijay calling Vijay — जैसे Karthik Calling Karthik फिल्म में था.
WhatsApp ने एक ब्लॉग में बताया है कि ऐसे स्कैम से कैसे बचा जा सकता है. पहला कदम, रुको और सोचो. अगर कोई आपको जल्दी-जल्दी जवाब देने को कहे, विश्वास करने को बोले या आपके पिन और पर्सनल जानकारी मांगे, तो सतर्क हो जाएं. दूसरा कदम, बातचीत तुरंत बंद करें. अगर किसी का व्यवहार संदिग्ध लगे तो बात करना बंद करें. WhatsApp खुद कहता है, अगर आप सामने वाले की पहचान नहीं कर पा रहे, तो कोई भी निजी या वित्तीय जानकारी शेयर न करें. तीसरा कदम, ब्लॉक करो और रिपोर्ट करो. ऐसे स्कैमर्स को तुरंत ब्लॉक करें और WhatsApp को रिपोर्ट करें. साथ ही, अपनी प्राइवेसी और सिक्योरिटी सेटिंग्स हमेशा अपडेट रखें.
विजय शेखर शर्मा वाला ये मामला सोशल मीडिया पर भले ही मजेदार लग रहा हो, लेकिन यह दिखाता है कि स्कैमर्स अब किसी भी हद तक जा सकते हैं. जरूरत है सतर्क रहने की और तकनीक के साथ-साथ समझदारी से चलने की.
Impersonating myself to me 🥸 pic.twitter.com/OtT63fKZU1
— Vijay Shekhar Sharma (@vijayshekhar) May 21, 2025
DC को रौंदकर MI प्लेऑफ में, RCB, GT और PBKS की बढ़ी धड़कनें!
गाजीपुर में हाईटेंशन तार से हादसा, पूजा की तैयारी में लगे 4 युवकों की मौत
हार के बाद प्रमोशन: पाक आर्मी चीफ मुनीर ट्रोल, अदनान सामी ने भी उड़ाया मज़ाक
बिहार: दानापुर में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, सनसनी
IPL के बीच शुभमन गिल की टेस्ट प्रैक्टिस: क्यों है ये ज़रूरी?
ये भारत है, सिर्फ हिंदी बोलूंगी : SBI मैनेजर ने कन्नड़ बोलने से किया इनकार, वीडियो वायरल
मुर्शिदाबाद: औरतों के कपड़े जलाए, पानी का कनेक्शन काटा, हिंदुओं को कुल्हाड़ी से काटा - HC रिपोर्ट का खुलासा
बेटी को बाबू से बात करते पकड़ा, मां ने खोया आपा, वीडियो हुआ वायरल
करारी हार के बाद फील्ड मार्शल? आसिम मुनीर पर सोशल मीडिया में मीम्स की बाढ़
हरियाणा में मौसम का कहर: अगले 3 घंटों में ओले गिरने की चेतावनी!