हापुड़ में STF ने मोनाड यूनिवर्सिटी में छापेमारी कर फर्जी सर्टिफिकेट रैकेट का भंडाफोड़ किया। चेयरमैन बिजेंद्र सिंह हुड्डा सहित 12 लोग गिरफ्तार।
मोनाड यूनिवर्सिटी, जो लगभग 58 एकड़ में फैली है, लंबे समय से विवादों में रही है। शनिवार, 17 मई 2025 को, यूपी एसटीएफ ने यहां छापेमारी की और यूनिवर्सिटी के चेयरमैन बिजेंद्र सिंह हुड्डा सहित 12 लोगों को गिरफ्तार किया।
छापेमारी में STF ने 1372 फर्जी मार्कशीट, 262 फर्जी प्रोविजनल और माइग्रेशन सर्टिफिकेट, मोबाइल फोन, आईपैड, 7 लैपटॉप, 26 सर्वर मशीन और 6 लाख रुपये से ज्यादा की नकदी बरामद की।
आरोप है कि मोनाड यूनिवर्सिटी में फर्जी मार्कशीटों का धंधा चल रहा था। इन मार्कशीटों की छपाई की कीमत 5000 रुपये होती थी, लेकिन छात्रों तक पहुंचते-पहुंचते इनकी कीमत 50 हजार से 5 लाख रुपये तक हो जाती थी।
मोनाड यूनिवर्सिटी के चेयरमैन विजेंद्र सिंह हुड्डा कभी उत्तर प्रदेश पुलिस के 5 लाख रुपये के इनामी बदमाश थे। उन्होंने फर्जी डिग्री घोटाले, बाइक-बोट घोटाले और न्यूज वर्ल्ड इंडिया चैनल के जरिए कर्मचारियों के शोषण जैसे कई अपराध किए।
विजेंद्र सिंह हुड्डा ने हजारों करोड़ रुपये की ठगी कर एक विशाल साम्राज्य खड़ा किया।
विजेंद्र सिंह हुड्डा ने 2010 के दशक में नवीन जिंदल से न्यूज वर्ल्ड इंडिया चैनल खरीदा। पहले यह चैनल हमार टीवी के नाम से चलता था। विजेंद्र ने इसे आधे-अधूरे सौदे में हासिल किया।
सौदा 16 करोड़ रुपये में तय हुआ था, लेकिन विजेंद्र ने जिंदल को पूरा भुगतान नहीं किया। बाद में वह बाइक-बोट घोटाले में फंस गया और चैनल को छोड़ दिया। इस दौरान चैनल का लाइसेंस भी रद्द हो गया।
न्यूज वर्ल्ड इंडिया में विजेंद्र ने 200 से अधिक पत्रकारों और कर्मचारियों का शोषण किया। वह कर्मचारियों के वेतन से पीएफ और टीडीएस तो काटता था, लेकिन इसे जमा नहीं करता था।
न्यूज चैनल बंद होने के कुछ साल बाद इसी चैनल के फर्जी नाम – NewZ World India नाम से यूट्यूब चैनल इसके गुर्गे चला रहे हैं। इसका एक स्टूडियो मोनाड यूनिवर्सिटी के परिसर में बनाया गया था, जहां डिजिटल चैनल चलाने के साथ-साथ बीजेएमसी की पढ़ाई भी कराई जाती थी।
विजेंद्र का सबसे चर्चित कांड बाइक-बोट घोटाला था, जिसने लाखों लोगों को ठगा। 2018 में विजेंद्र ने गर्वित इनोवेटिव लिमिटेड कंपनी के साथ मिलकर बाइक-बोट स्कीम शुरू की। इस स्कीम में निवेशकों से 62,000 रुपये लेकर हर महीने 9,500 रुपये देने का वादा किया गया।
इस घोटाले में करीब 15000 करोड़ रुपये की ठगी हुई।
2022 में विजेंद्र ने कोर्ट से जमानत हासिल की और भारत लौट आया। लौटते ही उसने हापुड़ के पिलखुआ में मोनाड यूनिवर्सिटी को खरीद लिया।
मोनाड यूनिवर्सिटी हापुड़ के पिलखुआ में स्थित है। विजेंद्र ने इसे 2022 में खरीदा और इसे फर्जी डिग्रियाँ बेचने का अड्डा बना दिया।
मोनाड यूनिवर्सिटी में बीए, बीएड, बीटेक, फार्मासिस्ट और बीए-एलएलबी जैसे कोर्स की डिग्रियाँ 50,000 से 4 लाख रुपये में बेची जाने लगी थीं।
यूनिवर्सिटी में कोई ठोस अकादमिक सिस्टम नहीं था। न तो प्रोफेसरों की नियुक्ति सही तरीके से की गई थी, न ही कोई मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रम चलाया जा रहा था। यूनिवर्सिटी में एक अलग वैरिफिकेशन डिपार्टमेंट बनाया गया था, जिसका काम फर्जी डिग्रियों को वैरिफाई करना था।
यूनिवर्सिटी से बाहर हरियाणा में प्रिंटिंग सिस्टम भी था, जहाँ फर्जी मार्कशीट और डिग्रियां छापी जाती थीं।
मोनाड यूनिवर्सिटी का फर्जीवाड़ा सिर्फ हापुड़ तक सीमित नहीं था। इसकी पहुँच हरियाणा तक थी। एसटीएफ को शक है कि विजेंद्र का सोनीपत के फर्जी डिग्री रैकेट से भी कनेक्शन था।
विजेंद्र ने अपने काले कारोबार को छिपाने के लिए राजनीति का सहारा लिया। 2022 में उसने लोक दल (रालोद नहीं) की सदस्यता ली। 2024 में उसने बसपा के टिकट पर बिजनौर से लोकसभा चुनाव लड़ा।
विजेंद्र पर धोखाधड़ी, जालसाजी, आपराधिक षड़यंत्र और साक्ष्य मिटाने जैसे 100 से अधिक मामले दर्ज हैं।
अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) विजेंद्र को अपने रडार पर लेने की तैयारी कर रहा है।
*मेरठ : बाइक बोट घोटाले के घोटालेबाज विदेश में शिफ्ट होकर फिर आ गये देश को लूटने, पांच लाख के इनामी रह चुके विजेंद्र सिंह हुड्डा ने लोकदल में राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा दिया। मेरठ निवासी विजेंद्र लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटे हैं। पहले रालोद पार्टी में महासचिव , अब… pic.twitter.com/MFFcApJgLP
— News Watch India (@NewsWatch_Ind) March 21, 2024
धोनी ने लांघा बैरिकेड, नन्हे फैन से मिलकर जीता दिल
एर्दोगन ने 13 सेकंड तक पकड़ी मैक्रों की उंगली, फ्रांस के राष्ट्रपति भी रह गए दंग
ज्योति मल्होत्रा पर AIMIM नेता का हमला: दुश्मन घर के अंदर भी!
कोस्टा रिका की जेल में ड्रग्स तस्करी करते पकड़ी गई बिल्ली, शरीर पर बंधे थे मारिजुआना के पैकेट!
मोहन कैबिनेट के अहम फैसले: राहगीरों को मिलेंगे 25 हजार, मेट्रोपॉलिटन विकास प्राधिकरण बनेगा
दुबई में महिला ने धूप से बनाया ऑमलेट, वीडियो देखकर लोग दंग!
तेरी चोटी पकड़ के मारूंगा... : अभिषेक-दिग्वेश विवाद में राजीव शुक्ला का हस्तक्षेप
राहुल गांधी पर भाजपा का हमला, मुनीर के साथ तस्वीर पर विवाद
रोहित शर्मा ने निभाया वादा, फैन को तोहफे में दी अपनी लैम्बोर्गिनी!
राणा नायडू का तूफान फिर मचाएगा धमाल: सीजन 2 की रिलीज डेट घोषित!