पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. इस बीच, भारतीय सेना के एक शीर्ष अधिकारी ने सनसनीखेज दावा किया है. उनका कहना है कि भारत पूरी तरह से पाकिस्तान पर हमला करने में सक्षम है.
इंडियन एयर डिफेंस के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल सुमेर इवान डी कुन्हा ने कहा है कि पूरा पाकिस्तान भारत की जद में है.
लेफ्टिनेंट जनरल कुन्हा ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि भारत के पास पर्याप्त हथियार और गोला-बारूद मौजूद है, जिससे पाकिस्तान के अंदर तक हमला किया जा सकता है. उन्होंने कहा, पूरा पाकिस्तान हमारी रेंज में है. चाहे सेना अपना हेडक्वार्टर रावलपिंडी से खैबर पख्तूनख्वाह ले जाए या कहीं और, उन्हें छिपने के लिए एक गहरा गड्ढा खोजना होगा. सब कुछ हमारी जद में है.
लेफ्टिनेंट जनरल सुमेर ने आगे बताया कि पाकिस्तान ने हाल ही में चार दिनों के अंदर भारत की पश्चिमी सीमा पर 800 से 1000 ड्रोन हमले किए थे. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने इन सभी ड्रोनों को सफलतापूर्वक इंटरसेप्ट कर नष्ट कर दिया.
उन्होंने जोर देकर कहा कि यह सुनिश्चित किया गया कि रिहायशी इलाकों को नुकसान पहुंचाने के लिए दागे गए अनमैन्ड कॉम्बैट एरियल व्हीकल (UCAV) को नष्ट करके किसी भी तरह का नुकसान होने से बचाया जा सके. उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि हम इसमें सफल रहे.
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्ते बेहद खराब हो गए हैं. भारत सरकार ने पाकिस्तान को सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए जिम्मेदार ठहराया है.
7 मई को भारत सरकार ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी शिविरों को निशाना बनाया था. इसके बाद पाकिस्तान ने संघर्ष को और बढ़ाते हुए पिछले कुछ दिनों में भारत के कई शहरों में ड्रोन और मिसाइलों से सैन्य और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया. हालांकि, 10 मई को दोनों देशों के बीच सीजफायर का ऐलान हो गया था.
#WATCH | Delhi: DG Army Air Defence Lt Gen Sumer Ivan D’Cunha says, There is a very interesting concept called Red Teaming. The US uses it. Israel used it to some extent. We have started using Red Teaming...It s a fascinating concept that challenges whatever action you re going… pic.twitter.com/1RgcKErzGa
— ANI (@ANI) May 19, 2025
भारतीय सेना का वह अस्त्र जिसने उड़ा दिए पाकिस्तान के होश!
लाइव मैच में लड़ाई की नौबत! अभिषेक से भिड़े दिग्वेश राठी; ऋषभ पंत ने किया बीच-बचाव
इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन, पंत का खराब फॉर्म चिंता का विषय
गोली उन्होंने चलाई, धमाका हमने किया : ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी बमबारी का भारतीय सेना का करारा जवाब
गुरुग्राम: अतुल कटारिया चौक पर फर्नीचर गोदाम में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर
चीफ जस्टिस को रिटायरमेंट के बाद भी मिलता है घर! जानिए कितनी है सैलरी और सुविधाएं
प्लेऑफ की दौड़ में मुंबई इंडियंस ने झोंकी ताकत, धाकड़ विदेशी बल्लेबाज को किया शामिल!
सांसद मनोज तिवारी विंध्याचल मंदिर की सीढ़ियों पर सोते दिखे, बिहार चुनाव से जुड़ा कनेक्शन!
केदारनाथ में सरेआम अश्लीलता: कपल का लिपलॉक वीडियो वायरल, श्रद्धालुओं में आक्रोश
हैदराबाद की तूफानी जीत, लखनऊ प्लेऑफ से बाहर!