सपा विधायक अबू आजमी ने एक महत्वपूर्ण बयान में कहा कि देश के 140 करोड़ लोग आतंकवाद के खिलाफ हैं और सभी ने भारतीय फौज की सराहना की है। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि देश में मुसलमानों को रोजाना धर्म पूछकर परेशान किया जा रहा है।
उन्होंने कर्नल सोफिया कुरैशी का उदाहरण देते हुए कहा कि इस तरह से उनके बारे में बातें की गईं। उन्होंने दावा किया कि कम से कम 200 ऐसे मामले हो चुके हैं जहां आम मुसलमानों को निशाना बनाया गया है, जबकि कश्मीर के मुसलमानों ने दिल खोलकर साथ दिया।
आजमी ने प्रधानमंत्री मोदी से अपील करते हुए कहा, कश्मीर के लोगों ने अपने यहां आए टूरिस्ट्स के लिए अपने घर खोल दिए। लेकिन उसके बाद भी कुछ लोग हैं जो लगातार मुसलमानों को निशाना बना रहे हैं। मैं प्रधानमंत्री जी से कहना चाहता हूं कि आप कम से कम बोलिए कि इस देश के मुसलमानों से पूरी ताकत के साथ आतंकवाद के खिलाफ आपका समर्थन किया है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा, जब देश की सीमाओं पर तनाव या युद्ध जैसी परिस्थितियां उत्पन्न होती हैं, तब सबसे ज़रूरी होता है कि हम सभी भारतवासी एकजुट होकर सेना और राष्ट्रहित के साथ खड़े हों। युद्ध की पृष्टभूमि पर कोई सवाल जवाब नहीं होने चाहिए।
आजमी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर और राहुल गांधी के बीच की चर्चा पर कोई टिप्पणी नहीं की, लेकिन उन्होंने कहा कि इस वक्त सवाल जवाब करने की बजाय सेना के साथ खड़े रहना जरूरी है।
अबू आजमी ने कहा कि ऐसे समय में राजनीतिक बहस या आपसी आरोप-प्रत्यारोप से अधिक, राष्ट्रीय एकता और सुरक्षाबलों का मनोबल बनाए रखना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत की सेना सीमाओं पर साहस और समर्पण से डटी हुई है। ऐसे में देशवासियों का कर्तव्य बनता है कि हम उनके साथ मजबूती से खड़े रहें, चाहे हमारी राजनीतिक सोच कुछ भी हो।
VIDEO | Pahalgam Attack: The 140 crore countrymen are against terrorism and have hailed the Indian Armed Forces. However, Muslims are being targeted for instance Colonel Sofiya Qureshi. There have been over 200 cases where Muslims were targeted, but Kashmiri Muslims have openly… pic.twitter.com/AbRwfs0xs7
— Press Trust of India (@PTI_News) May 19, 2025
गहनों के लिए चिता पर बैठा लालची बेटा, मरकर भी शांति नहीं मिली माँ को
गालियां देने वाले वही लोग... नेहा सिंह राठौड़ का नया वीडियो, ट्रोलिंग पर दिया करारा जवाब
बलूच लड़ाकों का खुलासा: जाफर एक्सप्रेस हाईजैक का वीडियो जारी, पाक सेना को घुटनों पर लाने का दावा
ऑपरेशन सिंदूर: दुश्मन को मिट्टी में मिलाने का सेना का करारा जवाब!
IPL 2025: प्लेऑफ का टिकट फंसा! एक स्थान, तीन दावेदार, समझिए पूरा गणित
DRS फेल होने पर अंपायर पर भड़के कुलदीप यादव!
क्या शाहिद अफरीदी सचमुच पागल हो गए हैं? आर्मी चीफ को चूमा, उड़ा मजाक
स्पॉटिफाई पर नशीली दवाओं की बिक्री को बढ़ावा देने वाले नकली पॉडकास्ट!
AIMIM नेता शोएब जमई का पाकिस्तान को करारा जवाब: हमारे नागरिकों की जान की परवाह नहीं, तो हम भी नहीं करेंगे!
ISI एजेंट शहजाद: मुरादाबाद से गिरफ्तारी, देश की खुफिया जानकारी लीक!