दिल्ली AIMIM के अध्यक्ष शोएब जमई ने 18 मई को पहलगाम हमले, ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान को लेकर कड़ा रुख अपनाया. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जब कोई हमारे नागरिकों की सुरक्षा की चिंता नहीं करेगा, तो हम भी जवाबी कार्रवाई के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
जमई ने कहा कि हम देश के हर दुश्मन के खिलाफ मजबूती से खड़े रहेंगे, यही हमारी शिक्षा और विचारधारा है. उन्होंने आंतरिक मुद्दों पर विपक्ष के दृष्टिकोण का विरोध करने और हर स्तर पर संघर्ष करने की बात भी कही.
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि राजनीतिक विचारधारा के आधार पर मतभेद होना स्वाभाविक है, लेकिन जब देश की सुरक्षा और एकता की बात आती है, तो सभी को एकजुट होकर एक मजबूत आवाज बननी चाहिए.
जमई ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हमारे नागरिक की जान की परवाह नहीं की जाएगी, तो हम भी तुम्हारे खिलाफ जोरदार मुकाबला करेंगे.
उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को धर्म से जोड़ने वालों को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच युद्ध में धार्मिक तत्व का कोई स्थान नहीं है. हमारा धर्म हमें अपने देश के प्रति वफादार रहने की शिक्षा देता है.
उनका कहना है कि पाकिस्तान के नेताओं ने धर्म के नाम पर लोगों को बांटने की कोशिश की है, लेकिन जब वे पुंछ और एलओसी पर गोलीबारी करते हैं, तो क्या मुसलमानों की जानें नहीं जातीं?
जमई ने पाक अधिकृत कश्मीर और बलूचिस्तान में अपने ही लोगों के खिलाफ दमन करने वालों पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वहां के शासक और उनकी सेना हमेशा झूठ और धोखे का सहारा लेते आए हैं.
उन्होंने दोहराया कि हम अपने देश के साथ खड़े हैं और हमेशा रहेंगे.
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था. इस अभियान में कई आतंकवादी ठिकानों और पाकिस्तान सेना के स्थलों को नष्ट किया गया.
*कोई हमारे नागरिक की जान की परवाह नहीं करेगा तो हम भी तुम्हारे खिलाफ जोरदार मुकाबला करेंगे. देश के हर दुश्मन के खिलाफ खड़े रहेंगे. यही हमारी तालीम है और यही हमारी विचारधारा.
— Dr. Shoaib Jamai (@shoaibJamei) May 18, 2025
हमने आंतरिक मुद्दों पर जोरदार विरोध किया, हर मोर्चे पर लड़ाई लड़ी, कहीं आलोचना हुई तो कहीं लोकतांत्रिक… pic.twitter.com/WxAr5ghclx
रोहित शर्मा का भाई पर फूटा गुस्सा, सबके सामने लगाई डांट!
नीतीश कुमार आते हैं तो शिकायत क्यों नहीं करते? नालंदा में PK के सवाल पर मिला ये जवाब
अगले 24 घंटों में भारी बारिश का अलर्ट! कई राज्यों में गरज-चमक के साथ छींटे
चादर में दुबका मौत: सोते हुए युवक पर जहरीले सांप का हमला, CCTV में कैद खौफनाक मंजर
हूती विद्रोहियों की धमकी: बेन-गुरियन हवाई अड्डे पर हमले की तैयारी!
नालंदा में SDM से भिड़े प्रशांत किशोर, कहा - नौकरी चली जाएगी!
इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित: जायसवाल, करुण, सरफराज, शार्दुल शामिल
गौरव गोगोई ISI के निमंत्रण पर गए थे पाकिस्तान: सीएम सरमा का सनसनीखेज आरोप
भारत से हार के बावजूद अफरीदी का जश्न, पाक आर्मी चीफ को चूमा!
पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 10 रनों से हराया, प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार