बिहार विधानसभा चुनाव 2025 नजदीक आते ही राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान इन दिनों दोहरी रणनीति अपना रहे हैं।
एक तरफ, पटना के चौराहों पर उनकी पार्टी के नेताओं द्वारा बड़े-बड़े होर्डिंग और पोस्टर लगाए जा रहे हैं। इन पोस्टरों में चिराग पासवान को मुख्यमंत्री पद का दावेदार बताया गया है।
दूसरी तरफ, चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके आवास पर मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई, जिसमें बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा होने की संभावना है।
माना जा रहा है कि जून के पहले सप्ताह में एनडीए के भीतर सीट बंटवारे पर बातचीत शुरू होगी। उससे पहले, चिराग पासवान ने अपनी उपस्थिति और अपनी मांगों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने रख दिया है।
गौरतलब है कि हाल ही में उपेंद्र कुशवाहा और जीतन राम मांझी ने भी नीतीश कुमार से मुलाकात कर अपनी मांगों को उनके सामने रखा था। चिराग पासवान एक तरफ एनडीए को संकेत दे रहे हैं, तो दूसरी तरफ एनडीए के नेताओं से मिलकर अपनी मांगें भी रख रहे हैं।
पोस्टरों में चिराग पासवान की कई तस्वीरें हैं, जिनमें एक तस्वीर ताजपोशी की भी शामिल है। पोस्टरों पर लिखा है, बिहार कर रहा है ताजपोशी का इंतजार, चिराग के स्वागत को बिहार है तैयार। इसके साथ ही यह भी लिखा है, दंगा, फसाद ना बवाल चाहिए, बिहार का सीएम चिराग चाहिए।
बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट के नारे के साथ यह भी लिखा है कि शेर का कलेजा लेकर ऊपर वाला भेजा है।
इन पोस्टरों के लगने के बाद सियासी माहौल गरमा गया है। पहले चिराग पासवान ने बिहार की राजनीति में लौटने की बात कही थी, लेकिन मुख्यमंत्री बनने को लेकर कोई इच्छा नहीं जताई थी। उन्होंने नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ने की बात कही थी। हालांकि, पार्टी द्वारा लगाए गए इन पोस्टरों ने सियासी पारा बढ़ा दिया है।
*पटना में चिराग पासवान के समर्थन में लगे पोस्टर, राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज @news24tvchannel @NitishKumar @iChiragPaswan #BiharElections pic.twitter.com/cdQmwvz4ub
— Deepti Sharma (@DeeptiShar24006) May 19, 2025
खान सर का पाकिस्तान पर बड़ा बयान: 24 करोड़ आतंकवादी रहते हैं वहां, 500-1000 से कुछ नहीं होगा!
नोएडा में बहादुर बिजलीकर्मी ने बिजली के तार से साइनबोर्ड हटाकर टाली बड़ी आपदा
ट्रक ड्राइवर की बेरहमी से पिटाई: यूपी पुलिस का क्रूर चेहरा कैमरे में कैद
IPL प्लेऑफ से पहले RCB में धमाका! जिम्बाब्वे के घातक गेंदबाज़ की एंट्री
AAP पार्षदों के इस्तीफे पर भारद्वाज का हमला: BJP देती है सबको रटी-रटाई लाइन!
चादर में दुबका मौत: सोते हुए युवक पर जहरीले सांप का हमला, CCTV में कैद खौफनाक मंजर
कभी गलती से खरीदे गए शशांक, अब पंजाब किंग्स को अपनी कप्तानी में जिता रहे मैच!
अबू सैफुल्ला की हत्या से बौखलाए आतंकी, मोदी का नाम लेकर बदला लेने की धमकी
शाहिद अफरीदी की बौखलाहट: आर्मी चीफ को चूमा, जमकर उड़ा मजाक
स्पॉटिफाई पर नशीली दवाओं की बिक्री को बढ़ावा देने वाले नकली पॉडकास्ट!